अपराध और महगाई से परेशान अमेरिकी राष्ट्रपति निक्सन ने बिना पूर्व सूचना के ही 14 जुलाई 1969 की रात को ही 500/1000/5000/10000/100,000 डालर के भारी नोटों बंद करने .....

8 views
Skip to first unread message

MahanDeshBharat

unread,
Oct 16, 2013, 1:20:02 AM10/16/13
to

भारत में भी 500 और 1000 के नोट क्यों बंद कर दिए जाने चाहिये  ?????

 Inline image 1

अपराधियों और ड्रग माफिया की वजह से अपराध और महगाई से परेशान अमेरिकी राष्ट्रपति निक्सन ने बिना पूर्व सूचना के ही 14 जुलाई 1969 की रात को ही 500/1000/5000/10000/100,000  डालर के भारी नोटों बंद करने की घोषणा कर दी और नागरिको को इन नोटों को ट्रेजरी में वापस करने के लिए 15 दिन का समय दे दिया और साथ ही बैंको पर कड़ी निगरानी लगा दी ....उसी रात से ही माफिया अपंग हो गए और खतम भी हो गए......क्यों ??.......क्योकि उन्होंने बड़ी नोटों को अपने पास कोठरियों में जमा कर रखा था. इसी कार्यवाही के बाद अमेरिका जो ऊपर उठा आजतक नंबर 1 रहा है और उसने अपनी सबसे बड़ी नोट 100 डालर ही रखा है.

 Inline image 3

भारत जहा पर 80% लोगो की कमाई रोजाना 20/- से कम है, 100/500/1000 रुपये की नोटों को कोई आवश्यकता ही नहीं है . ये नोट अपराधियों और माफियाओ की ताकत बनकर उनकी कोठरियों में जमा है जहा से अपराध और महगाई को ताकत मिल रही है. भारत सरकार को 50/- रुपये से बड़े नोटों को निक्सन की तरह ही बिना पूर्व सुचना के रात में बंद करने की घोषणा कर देना चाहिए , यह देश हित में सबसे बड़ा कदम होगा.

 Inline image 2


--

(नोट : यदि आपको मेरे मेल पसंद नहीं हैं / मेल नहीं चाहिये, तो कृपया उत्तर देकर अवश्य सूचित करें) 

--संजय कुमार मौर्य, अयोध्या, फैजाबाद, उ.प्र.

(सामाजिक और प्राकृतिक अर्थशाश्त्र विश्लेषक : भारत को युवाओ के नैतिक-विकास के साथ पशुधन-कृषि-योग-आयुर्वेद-सूर्यशक्ति-जलसंरक्षण-भूसंपदा के विवेकपूर्ण  उपयोग से विश्वशक्ति बनाया जा सकता है) 

आपने स्वयं और अपने परिवार के लिए सब कुछ किया, देश के लिए भी कुछ करिये,

क्या यह देश सिर्फ उन्ही लोगो का है जो सीमाओं पर मर जाते हैं??? सोचिये...... 

image.png
image.png
image.png
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages