Description
राजीव भाई के अधूरे सपनों और अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए प.पू. स्वामी जी के आशीर्वाद से स्वदेशी भारत पीठम (ट्रस्ट) का गठन किया गया है| मार्च 2010 में राजीव भाई की अध्यक्षता में इस ट्रस्ट का गठन हुआ था| अब उनके जाने के बाद उनके द्वारा स्थापित की गयी टीम इस ट्रस्ट का संचालन कर रही है