Four Font Converters for sanskrit

167 views
Skip to first unread message

Anunad Singh

unread,
Mar 27, 2015, 12:23:26 PM3/27/15
to sams...@googlegroups.com
Please find attached four converters for converting text in -
(1) Sanskrit98
(2) Sanskrit99
(3) DV-TT-Vedic
(4) Vedic97

legacy fonts to Unicode.

These fonts have been especially used for writing sanskrit because they have symbols for Vedic signs in addition to other useful features. But with inclusion of Vedic signs in extended Devanagari Unicode, it is now possible to write Sanskrit in Unicode too. If Unicode Devanagari fonts like Chandas and Siddhanta are used, these texts can be seen without any problem.  In this way, these font converters can be very useful.

For design of DV-TT-Vedic and Vedic97 converters, I have used the character mapping used by Shri  Marcis Gasuns in VBEE converters put at Github. Special thanks to him for that.

Please note that these converters will give good results for text copied from DOC/TXT files. It may give not so good results for text copied from PDF files because the text copied from PDF files is different than the original text depending on which PDF tool the file was made with and which PDF reader it is being copied from.


Sanskrit 98_to_Unicode_Converter_01.html
Sanskrit 99_to_Unicode_Converter_20.html
DV-TT-Vedic to Unicode Converter_06.html
Vedic97 to Unicode Converter_02.html

Alankar Sharma

unread,
Mar 29, 2015, 11:51:51 PM3/29/15
to sams...@googlegroups.com
Many Thanks Anunaad ji for sharing these converters. These are really helpful in publishing Sanskrit/ Hindi Magazines and converting written materials.

Thanks,
Alankar Sharma
Prachya Manjusha
ISSN : 2393-8552

Naresh Dhiman

unread,
Aug 22, 2017, 10:19:15 AM8/22/17
to samskrita
बन्धुवर अनुनाद सिंह जी,
सप्रेम नमस्ते।

परम्परागत फोन्ट्स् से यूनिकोड में परिवर्तन हेतु आपने अनेक फोन्टकन्वर्टर उपलब्ध करवाए तथा मेरे जैसे कम्प्यूटर में विधिवत् शिक्षा प्राप्त न करने वाले परन्तु भारतीय भाषाओं के अध्ययन में रुचि रखने वाले व्यक्ति में भी इस ओर जागृति पैदा की। निःसन्देह आपका योगदान सराहनीय है।
लीगेसी फोन्ट्स् में वैदिकस्वरसंयोजन सरल नहीं है, फोन्टनिर्माताओं के साफ्टवेयर भी एक सीमा तक ही सहायक होते हैं। संयुक्ताक्षरों में मात्राओं के उपयुक्त प्रदर्शन के लिए फोन्ट्स् में उनके लिए अलग-अलग लिगेचर्स की व्यवस्था है। मेरी दृष्टि में यूनिकोड टू लीगेसी तकनीक से इस समस्या का समाधान सम्भव है। मुझे इस विधि में पर्याप्त सफलता मिली है।
DV-TT-Vedic तथा DV2-TT-Vedic दो अलग-अलग फोन्ट्स का प्रयोग इनके सॉफ्टवेयर के माध्यम से एक ही शब्द में कर दिया जाता है ऐसे में इनके कन्वर्टर बनाना कैसे सम्भव है? AkrutiDevPriya के संस्कृत हिन्दी के लिए दो अलग-अलग संस्करण फोन्टनिर्माता ने प्रयोक्ताओं को उपलब्ध करवाए हैं, जो भ्रम की स्थिति पैदा करते हैं।
मैं भारत की सभी भाषाओं के अधिकतम उपलब्ध फोन्ट्स् के लिए एक ही पोर्टल पर फोन्ट्स् कन्वर्जन की सुविधा ऑन लाइन उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्यरत हूँ। आपके पास जो फोन्ट्स का संग्रह उपलब्ध है यदि मुझे प्नदान कर सकें तो कृपा होगी। आपके पास अलग-अलग फोन्ट्स की टैक्स्ट-सैम्पल फाइल्स (Doc or Pagemaker) भी अवश्य होंगी, वे फोन्ट्स से भी ज्यादा जरूरी हैं। सामान्यतया कोई भी शोधकर्ता अपना संग्रह उपलब्ध नहीं करवाता परन्तु आप के प्रति मैं पूर्ण आशान्वित हूँ क्योंकि आप आरम्भ से ही उन्मुक्त ज्ञान के पक्षधर रहे हैं।

भवदीय

डॉ॰ नरेश कुमार धीमान्
वेद-व्याकरण-साहित्याचार्य

प्रिंसीपल
दोआबा कॉलेज,
जालन्धर (पंजाब)
मो॰ 09780518504
http://doabacollege.net/
dhim...@yahoo.com

Anunad Singh

unread,
Aug 23, 2017, 10:01:52 AM8/23/17
to sams...@googlegroups.com
आचार्य जी, नमस्ते।
आपके प्रिय वचनों के लिए साधुवाद। मुझे यह जानकर बहुत प्रसन्नता है कि
आप भारत की सभी भाषाओं के अधिक से अधिक फॉन्टों को यूनिकोड में बदलने की
सुविधा विकसित करने की दिशा में प्रयासरत हैं।

मैं इस कार्य में आपकी भरपूर सहायता कर सकता हूँ। किन्तु मेरे पास न तो
फॉन्ट-संग्रह है और न ही फॉन्ट-नमूना फाइल। कारण यह है कि मैंने जो
कार्य किया वह अधिकांश 'तदर्थ' ( ऐड-हॉक्) प्रकार का कार्य था।
जैसे-तैसे और तिनका-तिनका करके फोण्ट-मैपिंग करता था और लगभग ९९
प्रतिशत शुद्धता प्राप्त हो जाती थी तो बाकी सब फाइलें डिलीट कर देता था।

फॉण्ट-परिवर्तक बनाने के लिए आपको फॉण्ट-मैपिंग चाहिये, अर्थात किसी
फॉण्ट में कोई रोमन लेटर देवनागरी के किस वर्ण/मात्रा या किसी चिह्न को
निरूपित करता है। यह सारी जानकारी हमारे फॉन्ट-परिवर्तकों में लिखी हुई
है जिसे कोई भी पढ सकता है, कॉपी कर सकता है। किसी भी परिवर्तक को किसी
टेक्स्ट-फाइल में खोलिए - सब कुछ दिख जायेगा। उदाहरण के लिए,
कृतिदेव_10 <==> यूनिकोड (नवीनतम)
(https://sites.google.com/site/technicalhindi/files/Krutidev10%20to%20Uniode%20to%20Kritidev10%20Converter_V19.html?attredirects=0&d=1)
खोलेंगे तो उसका एक भाग यह है-

"aa" , "a" ,
"ZZ" , "Z" ,
"=kk" , "=k" ,
"f=k" , "f=" ,

"Q+Z" , "QZ+" ,
"sas" , "sa" ,

"‘" , "\"" ,
"’" , "\"" ,
"“" , "'" ,
"”" , "'" ,

"ƒ" , "१" ,
"„" , "२" ,
"…" , "३" ,
"†" , "४" ,
"‡" , "५" ,
"ˆ" , "६" ,
"‰" , "७" ,
"Š" , "८" ,
"‹" , "९" ,
"Œ" , "०" ,
"å" , "०" ,

"v‚" , "ऑ" ,
"vks" , "ओ" ,
"vkS" , "औ" ,
"vk" , "आ" ,
"v" , "अ" ,
"b±" , "ईं" ,
"Ã" , "ई" ,
"bZ" , "ई" ,
"b" , "इ" ,
"m" , "उ" ,
"Å" , "ऊ" ,
",s" , "ऐ" ,
"," , "ए" ,


यही तो फॉन्ट-मैपिंग है। मैने एक फॉण्ट-मैपिंग की फा इल बनाने की कोशिश
की थी जो अपूर्ण है (संलग्न है)।
यदि मैं आपके इस कार्य में कुछ और सहयोग कर सकता हूँ तो वह करने में
मुझे हर्ष होगा।

सादर,
- अनुनाद


2017-08-18 7:56 GMT+05:30 'Naresh Dhiman' via samskrita
<sams...@googlegroups.com>:
> --
> You received this message because you are subscribed to the Google Groups
> "samskrita" group.
> To unsubscribe from this group and stop receiving emails from it, send an
> email to samskrita+...@googlegroups.com.
> To post to this group, send email to sams...@googlegroups.com.
> Visit this group at https://groups.google.com/group/samskrita.
>
> For more options, visit https://groups.google.com/d/optout.
Font mapping table.odt
BRH-Devanagari-ASCII-Mapping.doc
Font conv spredsheet.ods
हिंदी पाठ in Walkman-Chanakya905Normal.doc
sample text for 4CGandhi to Unicode converter_new.doc
itr natraj me kuchh matter.doc
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages