संसद परिसर में महाराणा प्रताप

7 views
Skip to first unread message

मारवाड़ी समाज

unread,
Jun 19, 2008, 10:04:18 AM6/19/08
to Marwari Samaj
१८ जून। दिल्ली में प्रवासी राजस्थानियों की सबसे पुरानी स्वयं सेवी
संस्था राजस्थान संस्था संघ ने लोकसभाध्यक्ष से संसद परिसर में महाराणा
प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने की कार्यवाही अतिशीध्र करवाने का आग्रह
किया है।
संस्था की ओर से दिल्ली के हिन्दी भवन में महाराणा प्रताप की ४६७वीं
जयन्ती के अवसर पर आयोजित समारोह में संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री
टी.के.जैन ने बताया कि लोकसभा परिसर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा
स्थापित करने के लिए संस्था संघ द्वारा किए गये अनुरोध को स्वीकार करते
हुए लोकसभाध्यक्ष श्री सोमनाथ चटर्जी ने शीध्र ही समुचित कार्यवाही का
भरोसा दिया है।
समारोह में श्री तेज करण जैन ने महाराणा प्रताप जयन्ती पर मेवाडी में
ओजस्वी कविता पढी और श्री एम.डागा ने इसका हिन्दी अनुवाद किया। श्री मोहन
मानव ने भी कविता का पाठ किया।
समारोह में श्री एच. भीष्मपाल और श्री चन्द्र शेखर मिश्र ने महाराणा
प्रताप के जीवन, व्यक्तित्व और कृतित्व पर विचार प्रकट किए। समारोह के
स्वागताध्यक्ष श्री केदार नाथ अग्रवाल, अध्यक्ष श्री जय नारायण
खण्डेलवाल, महामंत्री श्री के.बी.लाल और संचालक श्री ओम प्रकाश अग्रवाल
आदि ने भी विचार प्रकट किए।
वक्ताओं ने कहा कि महाराणा प्रताप ने सही अर्थों में सर्वप्रथम भारतवर्ष
में आजादी की अलख जगाई थी। साथ ही राष्ट्र की एकता, अखण्डता और भारतीय
संस्कृति को अक्षंण बनाये रखने का संदेश दिया था। वे भारतीय संस्कृति के
प्रतीक ऐसे महापुरुष थे जिनके शौर्य, बहादुरी, राष्ट्रभक्ति और अन्याय के
आगे नहीं झुकने से प्रसंग देश की नई पीढी के लिए प्रेरणा दायक है।
वक्ताओं ने महाराणा प्रताप जयंती को देश भर में मनाये जाने का सुझाव
दिया।
इससे पूर्व राजस्थान संस्था संघ के पदाधिकारियों ने महाराणा प्रताप
अन्तर्राष्ट्रीय बस अड्डा के निकट कुदसिया पार्क में महाराणा प्रताप
स्मारण पर पुष्पाजंली अर्पित की। इस मौके पर दिल्ली नगर निगम की महापौर
सुश्री आरती मेहरा और अन्य कई विशिष्टजन भी मौजूद थे।

Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages