साथियों,
ग्रामीण विकास मंत्रालय ने एक सितम्बर को एक नया “नोट” जारी किया है, “नरेगा के क्रियांवय में सुधार” के नाम से, जिसमें “नरेगा के क्रियांवय में ९ मुख्य चुनौतियाँ और उनको सुलझाने के उपाय” पर टिप्पणी और सुझाव मांगे गए हैं, “दो या तीन हफ्ते” के अंदर. जिन चुनोतियों से यह “नोट” निपटने का लक्ष्य रखता है (जैसे की मांग पर काम, भुगतान में होने वाली देरी कम करना) उनसे जमीनी संगठन झूझते आये हैं, और यह महत्वपूर्ण है की वे अपने सुझाव मंत्रालय को दें. क्योंकि यह इस नोट में नहीं लिखा है की यह सुझाव किसको देने हैं, आप ग्रामीण विकास मंत्री को फैक्स कर सकते हैं (इन नंबरों पर), उनके निजी सचिव आर विनील कृष्णा को vineel...@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं या मीडिया में लिख सकते हैं. अपने सुझाव ज़रूर भेजें, और एक प्रति रोज़गार को भी भेजें, जिससे वह अगली अपडेट में शामिल की जा सके.
आशीष
--
साथियों
आशीष