You will agree that the attack on NREGA has reached alarming proportions, with little national-level protest against it. To discuss the undermining of NREGA and prepare an action plan to counter the attack, a meeting is being organised in Delhi on 6 May 2017.
Meeting venue: Mobile Crèches (DIZ Area, Raja Bazaar, Sector IV New Delhi 110001) [
directions]
Time: 9:30 am to 5 pm
Attached is a note for deliberation. Do join this meeting and also tell others about it. Please inform Aysha
(9716048979) or Ankita (9504091005) about your participation.
प्रिय साथियों
आप सहमत होंगे कि नरेगा पर प्रहार चिंताजनक स्तर पर पहुँच गए हैं. परन्तु, इस प्रहार का पर्याप्त रूप से राष्ट्रीय-स्तरीय विरोध नहीं हो रहा है. इस मुद्दे पर चर्चा करने व एक कार्य योजना बनाने के लिए 6 मई 2017 को दिल्ली में एक बैठक आयोजित हो रही है.
बैठक का स्थल: मोबाईल क्रेशिज़ (डी.आई.ज़ेड. एरिया, राजा बज़ार, सेक्टर 4, नई दिल्ली 110001) [
रास्ता]
बैठक का समय: सुबह 9:30 बजे से शाम 5 बजे तक
चर्चा के लिए एक नोट संलगन है. इस बैठक में ज़रूर भाग लें व औरों को भी इसके बारे में बताए. कृपया बैठक में अपनी भागीदारी की जानकारी आयशा
(9716048979) या अंकिता (9504091005) को दें.