As a bonus, a new activist website on NREGA is being launched today at www.nrega.net.in – don’t miss it! The website is still in the process of being conceived and constructed, so if you have any comments or suggestions, please send them to roz...@gmail.com or directly to the webmaster, Rahul Lahoti (rahul....@gmail.com).
A longer Update will follow soon with news of recent events, especially the campaign for minimum wages and, of course, the demonstrations and protests that are taking place today across the country.
Warmly
Aashish
----
दोस्तों,
आज (२ फरवरी २०११) नरेगा की पांचवी सालगिरह है. इस में कोई संदेह नहीं है की जबकी दिल्ली में इस दिन का ज़ोर-शोर से जष्न मनाया जायेगा, वहीँ नरेगा मज़दूरों के लिए रोज़गार गारंटी का संघर्ष जारी रहेगा. इस मौके पर, “नरेगा स्टार्ट डी वी डी” (“नरेगा सहायता किट”) का एक नया संस्करण निकाला जा रहा है. इस डी वी डी में नरेगा से जुड़े सैकड़ों उपयोगी दस्तावेज़ हैं, जैसे की पूरा नरेगा क़ानून और दिशानिर्देश, आधिकारिक सर्कुलर, नरेगा पर नयी प्रवेशिकाएं, प्रारूप (काम की मांग, जॉब कार्ड के आवेदन और शिकायतों के लिए), सामाजिक अंकेषण के लिए दिशा-निर्देश, सर्वेखन प्रश्नावलियां, सांस्कृतिक संसाधन और प्रचार प्रसार सामग्री (जैसे की पर्चे, पोस्टर, नारे और गाने), एक खास नरेगा कैलंडर, एक व्यापक संदर्भग्रंथ सूची, दर्जनों अध्यानशील लेख, एक नयी सहायता केंद्र पुस्तिका तथा और भी बहुत कुछ – हिंदी और अंग्रेजी दोनों में. यह सामग्री पिछले पांच सालों में अल्लाहबाद विश्विद्यालय और कार्यक्षेत्र में बनायीं गयी है, और आपको निशुल्क उपलब्ध करायी जा रही है, अगर आप अपना पता
roz...@gmail.com पर भेजने का कष्ट करें (पहले आओ पहले पाओ!)
इस सपनों के डी वी डी की पूरी सामग्री की सूची को देखने के लिए संलागित अटैचमेंट देखें.
बोनस के तौर पर, नरेगा पर एक नयी वेबसाईट आज आरम्भ करी जा रही है -
www.nrega.net.in पर. इसे भूलिएगा नहीं. यह वेबसाइट अभी भी बनायी और बढ़ाई जा रही है, तो अगर आपके पास कोई सुझाव या टिपण्णी हो, तो
roz...@gmail.com पर लिखें, या सीधे ही वेबमास्टर राहुल लाहोटी को
rahul....@gmail.com पर लिखें.
एक सामान्य उपडेट, जिस में नयी घटनाओं की ख़बरें, खासकर न्यूनतम मज़दूरी के अभियान की और आज देशभर में हो रहे प्रदर्शन और धरनों की जानकारी होगी आपको जल्द ही भेजी जायेगी.
आशीष