राव साहब बहुत अच्छा सवाल है. सामान्यतया हमारे ज़ेहन में ऐसे सवाल कौंधते तो हैं पर हम इनका जवाब पाने या पूछने की हिम्मत या हिमाकत नहीं करते.
हम सभी जानते हैं कि राजभाषा नियम 1976 में बने किंतु हममें से बहुत कम ही जानते हैं कि इस नियम के अब तक तीन संशोधन हो चुके हैं और तीनों संशोधन संभवतः एक ही विषय को लेकर किए गए हैं- नियम 2 (g) एवं (h) के तहत राज्यों के क्षेत्रवार विस्तार / वर्गीकरण.
-1987 के संशोधन द्वारा अंडमान तथा निकोबार को क क्षेत्र में लाया गया.
-2007 के संशोधन द्वारा बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के विभाजन के बाद अस्तित्व में आए झारखंड, छत्तीसगढ़ तथा उत्तराखंड को नामतः क क्षेत्र में शामिल किया गया.
-2011 के संशोधन में दादरा और नगर हवेली तथा दमण ओर दीव को
ख क्षेत्र में शामिल किया गया है.