फिलहाल, यह सुविधा क्रोम ब्राउज़र में ही उपलब्ध है।
सबसे पहले यह सुनिश्चित करें की आपके कंप्यूटर से एक माइक्रोफोन जुड़ा हुआ है और वह काम करता है तथा एक जी-मेल का यूजर आईडी-पासवर्ड होना जरूरी है ।
1. Chrome ब्राउज़र में http://docs.google.com ओपन करें । जी-मेल आईडी से लोगिन करें
2. गूगल डॉक्स में एक नया दस्तावेज़ खोलें ।
3. उपकरण (Tools) मेनू > वॉइस टाइपिंग (Voice Typing) पर क्लिक करें। पॉप-अप माइक्रोफोन बॉक्स से भाषा (हिंदी) का चयन करे ।
4. आप पाठ में बोलने के लिए तैयार हैं, तो माइक्रोफोन बॉक्स पर क्लिक करें ।
5. सामान्य गति और वोल्यूम से स्पष्ट रूप से अपना पाठ बोलें ।
6. रोकने के लिए माइक्रोफोन पर पुन: क्लिक करें
वॉइस टाइपिंग की गलतियों में सुधार