वरिष्ठ हिंदी अधिकारी का मानदेय

48 views
Skip to first unread message

नीरा तिवाड़ी

unread,
Sep 18, 2017, 5:01:58 AM9/18/17
to राजभाषा कर्मी Rajbhasha Karmi
मोहदय
मैं एम्स ऋषिकेश मे फरवरी 2015 से सविंदा पर वरिष्ठ हिंदी अधिकारी हूं । मुझको 27000 मानदेय दिया गया । जो कि आज sept 2017 38500 हो गया ।
ओर अब जूनियर ट्रांसलेटर ठेके पर रखा गया उसका मानदेय 38000 केवल 500 का फर्क ।
क्या ये सही है या मेरे साथ पक्षपात है।
कृपया मार्गदर्शन करें

Mukaysh Ratori

unread,
Sep 19, 2017, 10:33:58 AM9/19/17
to rajb...@googlegroups.com
सीएसआइआर में वरिष्ठ हिंदी अधिकारी 6ठे वेतन आयोग में रु. 6600 के ग्रेड वेतन व वेतन बैंड 3 पर थे, जबकि वरिष्ठ हिंदी अधिकारी (प्रवरण कोटि/चयन श्रेणी) रु. 7600 के ग्रेड वेतन व वेतन बैंड 3 पर। 

7वें वेतन आयोग में ये पद क्रमशः लेवल 11 व 12 पर हैं।

सीएसआइआर में हिंदी के सभी पद isolated category में हैं जो किसी भी कैडर में नहीं हैं। किंतु इनमें 11 वर्ष की आवश्यक पदावास अवधि (residency period) के बाद एक डीपीसी के पश्चात अगला पद/लेवल मिलता है।

--
आपको यह संदेश इसलिए प्राप्त हुआ क्योंकि आपने Google समूह "राजभाषा कर्मी Rajbhasha Karmi" समूह की सदस्यता ली है.
इस समूह की सदस्यता समाप्त करने और इससे ईमेल प्राप्त करना बंद करने के लिए, rajbhasha+unsubscribe@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
इस समूह में पोस्ट करने के लिए, rajb...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
https://groups.google.com/group/rajbhasha पर इस समूह पर जाएं.
वेब पर इस चर्चा को देखने के लिए https://groups.google.com/d/msgid/rajbhasha/8dbb57df-cefa-4692-8afb-d03722e3c6f9%40googlegroups.com पर जाएं.
अधिक विकल्‍पों के लिए, https://groups.google.com/d/optout पर जाएं.

Mukaysh Ratori

unread,
Sep 19, 2017, 10:37:45 AM9/19/17
to rajb...@googlegroups.com
इसके अतिरिक्त, सीएसआइआर में हिंदी के पदों के लिए संविदा की कोई व्यवस्था नहीं है।
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages