म्यूचुअल फंड में रोजगार

म्यूचुअल फं ड ऎसा
क्षेत्र है, जिसमें आप दूसरों के पैसे की देखरेख कर उसे बढ़ाते हैं और उसी
से अपनी आजीविका चलाते हैं। एसबीआई म्यूचुअल फं ड ने तो महिलाकर्मियों के
लिए "प्रेरणा नामक परियोजना की शुरूआत की है।
म्यूचुअल फंड, दरअसल
बड़े पैमाने पर किया गया एक प्रकार का एकीकृत निवेश है, जिसमें कई
निवेशकों से पैसा लेकर कंपनी स्टॉक मार्केट, इक्विटी, बॉंन्ड, प्रतिभूतियों
और अन्य अल्पावधि निवेश के साधनों में निवेश करके निवेशकों के साथ अपनी भी
पूंजी बढ़ाती है।
आज चूंकि परिवार की प्रति व्यक्ति आय मे
अच्छी-खासी वृद्धि हो रही है, इसलिए लोग पैसे के निवेश के लिए कई विकल्प
ढूंढ़ते हैं। इस क्षेत्र में कॅरियर की संभावनाएं हैं, खासकर महिलाओं के
लिए। म्यूचुअल फंड उत्पादों की बिक्री और फं ड मैनेजिंग के क्षेत्र में
महिलाओं की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। वित्तीय संस्थाओं ने पाया है कि
वित्तीय उत्पाद चाहे वे म्यूचुअल फंड हों, क्रेडिट कार्ड हों या बीमा
उत्पाद हों, वितरण और बिक्री में महिलाएं अधिक सफ ल रहती हैं।
योग्यता
म्यूचुअल
फंड के क्षेत्र में कॅरियर बनाने के लिए व्यक्ति में इस क्षेत्र में रूचि
के साथ-साथ स्नातक होना आवश्यक है। इसके साथ-साथ "एंफ ी यानी एसोसिएशन ऑफ
म्यूचुअल फंड इन इंडिया का टेस्ट पास करना जरूरी है। यह टेस्ट एनएसई द्वारा
कराया जाता हैै। टेस्ट के लिए चाहें तो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करवा सकती
हैं।
दो साल मान्य
इस टेस्ट में इक्विटी/डेरिवेटिव्स/एमआईटी/शेयर
टे्रडिंग आदि के अलग-अलग मॉड्यूल्स होते हैं, जिनकी फ ीस भी अलग-अलग होती
है। एंफ ी का टेस्ट दो वर्ष के लिए मान्य होता है। इसका अर्थ यह है कि यदि
आप टेस्ट पास करने के बाद दो वर्ष तक म्यूचुअल फंड के व्यवसाय क्षेत्र में
क्रियाशील नहीं होतीं तो आपको फि र से टेस्ट देना होगा।
आगे कई अवसर हैं
एक
म्यूचुअल फं ड कंपनी में आपको सेल्स एंड मार्केटिंग, फंड अकांउटिंग,
इन्वेस्टमेंट एंड रिसर्च, एडमिनिस्ट्रिेशन एंड ऑपरेशन आदि कार्य करने होते
हैं। चार-पांच वर्ष के अनुभव के बाद आप रिसर्च एनालिस्ट और फि र फंड मैनेजर
बन सकती हैं। इन दिनों कई बड़ी कंपनियां म्यूचुअल फं ड ला रही हैं, इनमें
निजी और सरकारी, दोनों तरह की कंपनियां शामिल हैं, जैसे एचडीएफ सी,
रिलायंस, भारतीय स्टेट बैंक, यूटीआई आदि। इन सभी कंपनियों मे महिलाओं के
लिए कई अवसर मौजूद हैं।
--
Priyansh K. SolankiLibrarian
R K University: School of Management
Rajkot
Mob. 0 99097 92095