प्रिय सभी को नमस्ते,
22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय यूपीएस लोकीपुर में गणित मेला का आयोजन किया गया। इस गणित मेले में 10 गणितीय मॉडल का कार्यक्रम से एक दिन पूर्व 20 बच्चों का परीक्षण दिया गया। तथा बच्चों को कार्यक्रम के उद्देश्य, प्रस्तुति विधि और मॉडल समझाने के तरीकों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को यह निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने मॉडल की नेम प्लेट स्वयं बनाकर लाए, ताकि मॉडल की पहचान स्पष्ट रहे। सभी बच्चों ने दिए गए प्रशिक्षण के अनुसार पूरी तैयारी के साथ अपने मॉडल प्रस्तुत किए और बच्चों को सरल भाषा में समझाया।
कार्यक्रम में गौरव सर एवं राजेन्द्र सर उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों से प्रश्न पूछे, मॉडलों के बारे में जानकारी ली तथा बच्चों की प्रोजेक्ट डायरी भी देखी। इस गणित मेले में 6 शिक्षक, लगभग 60 से 65 बच्चे तथा 4 मध्यान्ह भोजन बनाने वाली महिलाए भी शामिल रहीं।
यह गणित मेला बच्चों के लिए सीखने, समझने और आनंद लेने का एक महत्वपूर्ण अवसर रहा।
धन्यवाद
बाल विज्ञान खोजशाला आलमचन्द
विमलेश त्रिपाठी