P&G शिक्षा और टाइड कंपनी द्वारा आयोजित इवेंट की रिपोर्ट मई-2025

0 views
Skip to first unread message

Ranjit Waghmare

unread,
Jun 2, 2025, 3:23:36 AMJun 2
to pratham-science-program, Gaurav Bohra, Jayu Mane, Sneha Patkar, diya....@pratham.org

P&G शिक्षा और टाइड कंपनी द्वारा आयोजित इवेंट की रिपोर्ट मई-2025

स्थान: बाल विज्ञान शोधिका, चिलठन, खालापुर
तारीख: 23 मई 2025


1. प्रस्तावना

सेंट्रल टीम से गौरव जी, द्वारा टीम लीडर को सूचित किया गया कि टाइड कंपनी के एम्प्लॉई एंगेजमेंट कार्यक्रम के अंतर्गत एक इवेंट आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पास के 5-6 गांवों के लगभग 100 बच्चों को शामिल किया जाना है। ये बच्चे कक्षा 6ठी से 9वीं तक के होंगे, जिनमें 80 लड़के और 20 लड़कियां होनी चाहिए।

इस इवेंट में P&G शिक्षा टीम और टाइड कंपनी की ओर से शैक्षिक, स्वास्थ्य एवं मनोरंजक गतिविधियां कराई जानी थीं। स्थान चयन, पेरेंट्स मीटिंग, होम विजिट, बच्चों का मोबिलाइजेशन और परिवहन की व्यवस्था आदि की जिम्मेदारी हमारी टीम को दी गई थी।


2. पूर्व तैयारी और मोबिलाइजेशन

यह इवेंट पहले 11 मई को होने वाला था. उसके पहले हमें बच्चों का मोबिलाइजेशन कर के लिस्ट फाइनल करनी थी और टीम ने उस तरह से फील्ड पर कार्य भी शुरू किया था. लेकिन,उसके बाद फिर से यह तारीख बदल गयी और हमें 20 तारीख को यह इवेंट होगा ऐसा कहाँ गया. दो दिन बाद इस तारीख में भी बदलाव होकर यह इवेंट 23 मई 2025 को होगा ऐसा फाइनल हुआ.

इस हिसाब से हमने 19 मई 2025 को दो टीमों में विभाजित होकर गाँवों में मोबिलाइजेशन की योजना बनाई गई। हमारी टीम ने फिर से एक बार ग्राम पंचायत सदस्यों से संपर्क किया, घर-घर जाकर इवेंट की जानकारी दी और बच्चों की सूची तैयार की।

WhatsApp ग्रुप बनाए गए जिनसे समय-समय पर अपडेट्स और सूचनाएं भेजना आसान हुआ।
22 मई को, सभी बच्चों के लिए पेरेंटल कंसेंट फॉर्म भर कर हस्ताक्षर के साथ इकट्ठा किए गए।


3. कपड़े एकत्र करना और वीडियो शूटिंग

21 मई को टाइड कंपनी की टीम सुबह 11:30 बजे विज्ञान केंद्र पर पहुँची। बच्चों से स्कूल यूनिफॉर्म मंगवाए गए और उन्हें वॉशिंग मशीन में डालकर साफ किये जाने का वीडियो शूट किया गया। लगभग 83 बच्चों के कपड़े अलग-अलग पांच गांवों में जाकर के एकत्र किए गए और वीडियो शूटिंग की गई। बच्चों के लिए यह एक नया और उत्साहजनक अनुभव रहा।


4. इवेंट का आयोजन – 23 मई 2025

इवेंट शाम 4:00 बजे शुरू होना था, लेकिन टाईड की टीम सुबह 11:00 बजे से ही तैयारियों में जुट गई थी। चिलठन टीम ने समय पर सभी बच्चों को नारंगी केंद्र पर पहुँचाया। इवेंट के लिए लगभग- 116 बच्चों ने प्रतिभाग किया और साथ में पांच माता पेरेंट्स तथा 3 स्वयंसेवकों का प्रतिभाग रहा.

कार्यक्रम के शुरुआत में प्रथम टीम से मैंने (रणजीत) द्वारा हमारे काम और सेंटर के बारे में जानकारी सभी के साथ साझा की और अभी फील्ड पर बच्चों के साथ होने वाली गतिविधियों के बारे में तथा इस इवेंट के लिए बच्चों को लाने से संबंधित अनुभव बताया. उसके बाद आगे की गतिविधियां P&G शिक्षा और टाइड के टीम द्वारा बच्चों के साथ करायी गयी.

गतिविधियाँ:

  • टाइड पाउडर और स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी दी गई।

  • प्रत्येक बच्चे को एक पेपर बैग दिया गया जिसमें ग्रीटिंग कार्ड, टाइड पाउडर, और स्केच पेन शामिल थे।

  • बच्चों को अपनी माता के लिए ग्रीटिंग कार्ड पर संदेश लिखने को कहा गया, जिसे उन्होंने दिल से लिखा।

  • पहले इकट्ठे किए गए यूनिफॉर्म धोकर बच्चों को लौटा दिए गए।

इवेंट के समापन पर अश्विनी जी ने आभार व्यक्त किया। टाइड टीम ने टीम लीडर- रणजीत वाघमारे, टीम मेंबर-अश्विनी भगत और गाँव के स्वयंसेवकों का इंटरव्यू लिया। बच्चों को स्वादिष्ट नाश्ता कराया गया और सुरक्षित उनके घर तक छोड़ा गया।


5. अनुभव

  1. तारीख बदलने से बच्चों की उपस्थिति पर असर पड़ा और दोबारा मोबिलाइजेशन करना पड़ा।

  2. छुट्टियों के कारण बच्चे विवाह और गाँव से बाहर जाने की वजह से उपलब्ध नहीं थे।

  3. आदिवासी वाडीयो में बच्चों को एकत्र करना मुश्किल रहा – वे खेल, बारिश और जंगल से सब्जी लाने में व्यस्त रहते थे।

  4. इवेंट की तारीख में बार-बार बदलाव से टीम को दोहरी मेहनत करनी पड़ी।

  5. इवेंट का ज्यादा फोकस टाइड कंपनी के विज्ञापन पर रहा, जिससे स्वास्थ्य संबंधी सत्र सीमित हो गए।

  6. भोजन की अच्छी व्यवस्था होने से बच्चे खुश थे – यह सकारात्मक अनुभव रहा।


निष्कर्ष

यह इवेंट बच्चों के लिए एक रोचक और नया अनुभव रहा। टीम के सदस्यों ने कठिनाइयों के बावजूद इसे सफलतापूर्वक आयोजित किया। भविष्य में यदि स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़े सत्रों पर अधिक ध्यान दिया जाए तो यह और अधिक उपयोगी सिद्ध हो सकता है।

धन्यवाद!
--
बाल विज्ञान शोधिका चिल्ठन, खालापुर.



Regards,

Ranjeet Waghmare

Science Learning Program |

Pratham Education Foundation www.pratham.org |

Contact No. 9822340806
P&G Shiksha and Tide Company Event (1).jpg
P&G Shiksha and Tide Company Event (9).jpg
P&G Shiksha and Tide Company Event (11).jpg
P&G Shiksha and Tide Company Event (12).jpg
P&G Shiksha and Tide Company Event (13).jpg
P&G Shiksha and Tide Company Event (5).jpg
P&G Shiksha and Tide Company Event (3).jpg
P&G Shiksha and Tide Company Event (4).jpg
P&G Shiksha and Tide Company Event (2).jpg
P&G Shiksha and Tide Company Event (6).jpg
P&G Shiksha and Tide Company Event (8).jpg
P&G Shiksha and Tide Company Event (7).jpg
P&G Shiksha and Tide Company Event (10).jpg

Gaurav Bohra

unread,
Jun 2, 2025, 4:03:07 AMJun 2
to Ranjit Waghmare, pratham-science-program, Jayu Mane, Sneha Patkar, diya....@pratham.org
प्रिय रणजीत,

विस्तृत रिपोर्ट साझा करने के लिए धन्यवाद. जिस तरह से चिल्ठन टीम ने इस इवेंट का सफलतापूर्वक आयोजन किया, वह सराहनीय है.

धन्यवाद,

Ranjit Waghmare

unread,
Jun 2, 2025, 4:17:34 AMJun 2
to pratham-sci...@googlegroups.com, Jayu Mane, Sneha Patkar, diya....@pratham.org
बहुत-बहुत धन्यवाद सर.
टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए आभार!!




Regards,

Ranjeet Waghmare

Science Learning Program |

Pratham Education Foundation www.pratham.org |

Contact No. 9822340806

--
You received this message because you are subscribed to the Google Groups "Pratham Science Programme" group.
To unsubscribe from this group and stop receiving emails from it, send an email to pratham-science-p...@googlegroups.com.
To view this discussion visit https://groups.google.com/d/msgid/pratham-science-program/CANRfhHRPFMyWBTbvy6egN3c9Q-UUU%3DvZeXb4rZ9rra-%2BgR_S1g%40mail.gmail.com.
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages