· शून्य छाया दिवस (Zero shadow day) एक ऐसा खास दिवस है, जिस दिन मध्यान्ह(noon time) के वक़्त किसी भी vertical (खड़ी) वस्तु की छाया ठीक उसके तल में होती है (exact downside-vertical) जिस कारण हम उसे देख नही पातें. हर एक साल में ऐसा दिवस दो बार आता हैं.
· जिस दिन सूरज की क्रांती (declination) ठीक उस जगह के अक्षांश (latitude) जितनी हो वो ही दिन उस जगह के लिये शून्य छाया दिवस होता है.
Declination = Latitude ---à Zero shadow day
· यह खास अनुभव सिर्फ कर्कवृत्त और मकरवृत्त के बीचमें रहनेवाले लोग ही कर सकते हैं.
· आपके जगह का अक्षांश (latitude) अगर आप नीचे दी गयी excel sheet में सही जगह पे डालोगे तो आपको शून्य छाया दिवस का दिनांक तुरंत मिल जायेगा. यह sheet ज्यादा से ज्यादा सही दिनांक बताती है मगर आप उस दिन से पहले और बादमे एक दो दिन तक छाया का निरीक्षण करके देखे.
(इस इमेल के साथ एक पीडीएफ़ फाइल अटैच की है. उसके पेज नंबर 9 पर दिया गया फोर्मुला का उपयोग excel sheet बनाने में किया है. अधिक जानकारी के लिए ये फ़ाइल देख सकते हो. अगर excel sheet भरते समय कुछ दिक्कत हो तो फोन करना.)
· उस दिन कौनसे समय आप छाया का निरीक्षण करोगे?
उस के लिये आपको नीचे दी गयी लिंक पे जाकर मध्यान्ह का समय (noon time) पता करना होगा. लिंक में शून्य छाया दिवस का दिनांक, अपनी जगह का नाम ठीक से डालना.
मध्यान्ह से पहले आधे घंटे से लेकर मध्यान्ह के बाद आधे घंटे तक आप छाया का निरीक्षण कर सकते हो.
लिंक:
http://www.timeanddate.com/sun/india/mumbai
· अगर आप ने निकाली डेट सही है या नही यह अगर आपको जाचना है, तो आप नीचे दी गयी लिंक का उपयोग कर सकते है. उसमे आपको सिर्फ 'month' और 'day' ये दो ही valueडालनी है. उसके बाद आपको declination (क्रांती) की value अपने आप मिलेगी. देख लेना की आपकी जगह का अक्षांश(latitude) और यह declination की value तकरीबन same ही रहेगी.
http://www.pveducation.org/pvcdrom/properties-of-sunlight/sun-position-calculator
· मुंबई के लिए यह शून्य छाया दिवस आज के दिन था तो इसका एक्सपेरिमेंट ऑफिस में आज करके देखा.
दोपहर के exact 12:20 बजे किसी भी vevertical (खड़ी) वस्तू की छाया गायब सी हो गयी थी.
· आप भी अपने यहा का शून्य छाया दिवस ढूँढके यह मजेदार अनुभव ले सकते हैं.