विजुअल स्टूडियो २०१० के कोड ऍडीटर में हिन्दी मात्रायें न दिखने की समस्या

14 views
Skip to first unread message

ePandit | ई-पण्डित

unread,
Jul 7, 2012, 12:28:05 AM7/7/12
to पेंचकस
मित्रों, जैसा कि आप जानते हैं विजुअल स्टूडियो में काफी पहले से हिन्दी समर्थन है (शायद विजुअल स्टुडियो २००३ से) लेकिन इसके संस्करण २०१० में एक समस्या मुझे आ रही है। इस संस्करण में IDE के कोड सम्पादित्र में मात्रायें (जैसे ा, ी, ु, े, ्, ः आदि) नहीं दिखती, इनकी जगह डिब्बाबन्द प्रश्नचिह्न टाइप दिखते हैं। हालाँकि न दिखने के बावजूद ये मात्रायें वहाँ सही रूप से होती हैं, कोड में अपना सही काम करती हैं, फाइंड द्वारा खोजी जाती हैं। इसमें बनी सी# फाइल को नोटपैड जैसे टैक्स्ट ऍडीटर में देखें तो ये सही दिखती हैं। यानि कि विजुअल स्टूडियो में ये सही ऍन्कोडिंग में होती हैं बस दिखती सही नहीं हैं।

सही ऍन्कोडिंग के बावजूद न दिखने से इन मात्राओं के साथ काम करने में समस्या होती है, इनके साथ काम करना अंधेरे में तीर चलाने जैसा होता है। इस कारण मुझे अपने कुछ औजारों पर विजुअल स्टूडियो २००५ में काम करना पड़ता है। इसे मैंने विण्डोज़ ७ के अन्दर ऍक्सपी मोड (वर्चुअल पीसी मोड) में डाल रखा है। इस तरह बार-बार ऍक्सपी मोड में जाकर वहाँ विजुअल स्टूडियो २००५ चलाकर काम करना बड़ा झंझट का काम है जिस कारण अक्सर आलस्यवश मैं अपने कामों को टालता रहता हूँ।

क्या आप इस समस्या का कोई समाधान बता सकते हैं?
--
Shrish Benjwal Sharma (श्रीश बेंजवाल शर्मा)
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
If u can't beat them, join them.

ePandit: http://epandit.shrish.in/
VisualStudio2010_Matra_Display_Problem.png

cyrilG

unread,
Jul 17, 2012, 12:42:00 AM7/17/12
to penc...@googlegroups.com
श्रीश जी,
मुझे लगता है कि यह समस्या आपके कम्पयुटर पर ही किसी कारण से है. वैसे तो मैं विज़ुअल स्टुडियो में हिन्दी में कोड नहीं लिखता, लेकिन लिखने पर सही लिखा जा रहा है. मैं विन्डोज़ 7 ओर विज़ुअल स्टुडियो 2010 व 2012 का उपयोग करता हूं.

आपको विन्डोज़ 7 की बजाय एक्सपी पर सही रिज़ल्ट मिल रहा है यह बड़े आश्चर्य की बात है, क्योंकि एक्सपी पर यूनिकोड के लिये सपोर्ट उतना अच्छा नहीं है जितना विस्ता या विन्डोज़ 7 पर है. क्या आपने अपने OS को दोबारा डालकर देखा?

मुझे लगता है यह समस्या विज़ुअल स्टुडियो की नहीं, OS की है.

सिरिल 
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages