लोकल कम्प्यूटर पर चल रहे ऍफटीपी सर्वर को नेट के जरिये दूसरे पीसी से असैस करना

4 views
Skip to first unread message

ePandit | ई-पण्डित

unread,
Dec 18, 2011, 3:25:12 AM12/18/11
to पेंचकस
मित्रों मैं एक कम्प्यूटर पर ऍफटीपी सर्वर स्थापित कर उसे नेट के जरिये दूसरे पीसी से असैस करना चाहता हूँ। इसके लिये मुझे ये स्टैप पता चले।
  1. लोकल पीसी पर कोई ऍफटीपी सर्वर इंस्टाल एवं रन करना। इसमें यूजर नेम, शेयर करने हेतु लोकल फोल्डर सैट करना। मैंने इस लेख के अनुसार इस कार्य हेतु फाइलज़िला सर्वर इंस्टाल किया क्योंकि यह हल्का-फुल्का और सरल है।
  2. नेट से लोकल पीसी पर चल रहे ऍफटीपी सर्वर को असैस करने हेतु राउटर में पोर्ट फॉर्वर्डिंग सैट करना। मैंने अपने डीलिंक के वाइ-फाइ मॉडेम में पोर्ट क्रमांक २१ को इंटर्नल आइपी ऍड्रैस 192.168.1.2 पर कर दिया।
  3. स्थायी वेब पते हेतु डायनैमिक DNS सैट करना जिससे हमारा डायनैमिक आइपी पता हमारे स्थायी यूआरऍल पते को प्वाइंट करे। हमेशा चलते रहने वाले सर्वर के लिये ये करना पड़ेगा।

अब पहला चरण करने पर मैं सर्वर चालू करने पर अपने लोकल पीसी में ही फाइलज़िला क्लाइंट से उसे असैस कर सकता हूँ। तीसरे चरण की बात बाद में अभी मैं दूसरा चरण नहीं कर पा रहा।

मॉडेम के सैटअप में NAT में Virtual Servers नाम वाले विकल्प में मुझे पोर्ट फॉर्विंग जैसा मिला। यहाँ Add बटन दबाने पर Service नाम में दिये गये विकल्पों में FTP Server, Server IP address में 192.168.1.2 (ipconfig कमांड द्वारा ज्ञात किया गया) तथा External Port Start, External Port End, Internal Port Start, Internal Port End इन सभी में 21 दिया।

यह सब करने के बाद भी मैं सर्वर को ऍक्सटर्नल आइपी पते (जैसे 117.207.49.181) से असैस नहीं कर पा रहा हूँ। न तो ब्राउजर में सीधे पता डालकर (ftp://117.207.49.181:21) और न ही फाइलज़िला द्वारा। फाइलज़िला में ऍरर आता है।

Connection attempt failed with "ECONNREFUSED - Connection refused by server".

कृपया इसका हल बतायें।



--
Shrish Benjwal Sharma (श्रीश बेंजवाल शर्मा)
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
If u can't beat them, join them.

ePandit: http://epandit.shrish.in/
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages