वर्डप्रैस ब्लॉग में CSS क्लास डिफाइन एवं लागू करना

6 views
Skip to first unread message

ePandit | ई-पण्डित

unread,
Jan 2, 2012, 8:43:11 PM1/2/12
to पेंचकस
मित्रों मेरे वर्डप्रैस ब्लॉग के साइडबार में विजेट लगे हैं (परिचय, ताजा टिप्पणियाँ, चिप्पियाँ आदि), मैं इनका टाइटल किसी फॉण्ट विशेष में दिखना चाहता हूँ। फिलहाल मुझे यह करना पड़ रहा है कि हर एक के लिये index.php में खोजकर वहाँ स्टाइल में फॉण्ट फैमिली डिफाइन करता हूँ।

जैसे
<h3><?php _e('Featured Categories','Mimbo'); ?></h3>

को

<h3 style="font-family:Kokila,Arial Unicode MS"><?php _e('Featured Categories','Mimbo'); ?></h3>

यह काम मुझे हर विजेट के लिये करना पड़ता है। साथ ही फॉण्ट-फैमिली में नये फॉण्टों के नाम जोड़ने हों तो हर जगह बदलाव करना पड़ता है।

अब मैंने सोचा कि style.css में एक क्लास डिफाइन करके वह क्लास हर वाँछित विजेट के टाइटल पर लागू कर दूँगा। तो मैंने style.css में एक क्लास डिफाइन की।

.TitleFonts
{
     font-family:Kokila,Arial Unicode MS;
}

फिर मैंने index.php में उसे उपर्युक्त जगह लगाया।

<h3 class="TitleFonts"><?php _e('Featured Categories','Mimbo'); ?></h3>

पर विजेट टैक्स्ट पर फॉण्ट लागू नहीं हुआ। कृपया बतायें कहाँ कमी है?
--
Shrish Benjwal Sharma (श्रीश बेंजवाल शर्मा)
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
If u can't beat them, join them.

ePandit: http://epandit.shrish.in/

ई-स्वामी

unread,
Jan 3, 2012, 1:47:29 AM1/3/12
to penc...@googlegroups.com
check this out [or do similar searches]  http://divitodesign.com/css/style-wordpress-widgets-with-css/ 

2012/1/2 ePandit | ई-पण्डित <sharma...@gmail.com>
--
आपको यह संदेश इसलिए प्राप्त हुआ क्योंकि आपने Google समूह "पेंचकस" समूह की सदस्यता ली है.
इस समूह में पोस्ट करने के लिए, penc...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
इस समूह से सदस्यता समाप्त करने के लिए, penchkas+u...@googlegroups.com को ईमेल करें.
और विकल्पों के लिए, http://groups.google.com/group/penchkas?hl=hi पर इस समूह पर जाएं.



--
http://hindini.com
http://hindini.com/eswami
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages