मित्रों मेरे वर्डप्रैस ब्लॉग के साइडबार में विजेट लगे हैं (परिचय, ताजा टिप्पणियाँ, चिप्पियाँ आदि), मैं इनका टाइटल किसी फॉण्ट विशेष में दिखना चाहता हूँ। फिलहाल मुझे यह करना पड़ रहा है कि हर एक के लिये index.php में खोजकर वहाँ स्टाइल में फॉण्ट फैमिली डिफाइन करता हूँ।
जैसे
<h3><?php _e('Featured Categories','Mimbo'); ?></h3>को
<h3 style="font-family:Kokila,Arial Unicode MS"><?php _e('Featured Categories','Mimbo'); ?></h3>
यह काम मुझे हर विजेट के लिये करना पड़ता है। साथ ही फॉण्ट-फैमिली में नये फॉण्टों के नाम जोड़ने हों तो हर जगह बदलाव करना पड़ता है।
अब मैंने सोचा कि style.css में एक क्लास डिफाइन करके वह क्लास हर वाँछित विजेट के टाइटल पर लागू कर दूँगा। तो मैंने style.css में एक क्लास डिफाइन की।
.TitleFonts{ font-family:Kokila,Arial Unicode MS;
}फिर मैंने index.php में उसे उपर्युक्त जगह लगाया।
<h3 class="TitleFonts"><?php _e('Featured Categories','Mimbo'); ?></h3>पर विजेट टैक्स्ट पर फॉण्ट लागू नहीं हुआ। कृपया बतायें कहाँ कमी है?
--
Shrish Benjwal Sharma (श्रीश बेंजवाल शर्मा)~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
If u can't beat them, join them.ePandit:
http://epandit.shrish.in/