भाई नरेन्द्र जी एवं अन्य साथियों,
स्थानीकरण के क्षेत्र में रविरतलामी जी तो हैं ही, सराय वाले रविकान्त जी अन्य लोगों के नाम बता सकते हैं। मोजिला फायरफॉक्स के स्थानीकरण से राजेश रंजन जी जुड़े हैं।
वैसे मैं ओपन सोर्स को बढ़ावा देने के लिये आपसे एक अनुरोध करना चाहता हूँ जिसकी बहुत आवश्यकता है और जिसका विकल्प भी नहीं है। वो है ऍण्ड्रॉइड में हिन्दी समर्थन। ऍण्ड्रॉइड लिनक्स कर्नल पर ही आधारित है, आप लोग लिनक्स और जावा के अच्छे जानकार हैं, यदि आप लोग ऍण्ड्रॉइड में हिन्दी/इण्डिक समर्थन के लिये कोई पैच जैसा बना सकें तो लाखों का भला हो जायेगा। गूगल से लोग कब की गुहार लगा रहे हैं लेकिन वो इस बारे ध्यान नहीं दे रहा। जबकि गूगल के लिये यह कार्य कतई मुश्किल नहीं, बस बात ये है कि हिन्दी/इण्डिक प्रयोक्ताओं की संख्या नगण्य होने से उसे ऐसा करने की कोई आवश्यकता महसूस नहीं होती।
ऍण्ड्रॉइड इस समय सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन ओऍस है। आप चाहे माने या न मानें डैस्कटॉप ओऍस के क्षेत्र में अब तक लिनक्स विण्डोज़ को नहीं हरा सका लेकिन मोबाइल ओऍस के क्षेत्र में ऍण्ड्रॉइड ने ऐसा कर दिखाया है। केवल मोबाइल फोन ही नहीं बल्कि यह टैबलेट कम्प्यूटर हेतु भी सबसे लोकप्रिय ओऍस बनने जा रहा है। इसके अलावा ऍण्ड्रॉइड युक्त फोन हर प्राइस रेंज में उपलब्ध हैं, सात हजार से लेकर सतर हजार तक।
हमारे बहुत से साथी ऍण्ड्रॉइड युक्त स्मार्टफोन या टैबलेट लेकना चाहते हैं लेकिन हिन्दी समर्थन न होने से बस दिल ही दिल तरसते रह जाते हैं। आइफोन/आइपैड जैसे मालिकाना सिस्टम में हिन्दी समर्थन है लेकिन ऍण्ड्रॉइड जैसे मुक्त ओऍस में नहीं। बस इसी एक कमी के कारण हम ऍण्ड्रॉइड का फोन चाहते हुये भी नहीं ले सकते।
सैमसंग के ऍण्ड्रॉइड युक्त गैलैक्सी सीरीज के स्मार्टफोनों में हिन्दी समर्थन है, ऐसा सैमसंग द्वारा इसके फर्मवेयर को संशोधित करके किया गया है। जहाँ तक मैं समझता हूँ इसके लिये फर्मवेयर में कोई इण्डिक समर्थन वाला कॉम्प्लैक्स स्क्रिप्ट लेआउट इंजन घुसाना होगा, ऐसे कुछ मुफ्त एवं मुक्त स्रोत रैण्डरिंग इंजन उपलब्ध हैं।
यह कार्य थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन कोई इतना भी मुश्किल नहीं। इन बड़ी सॉफ्टवेयर कम्पनियों में भी तो आखिर हमारे ही प्रोग्रामर साथी कार्य करते हैं।