सी शार्प में बेसिक डाटाबेस ऍप्लिकेशन बनाने हेतु कौन सा डाटाबेस प्रयोग किया जाय

18 views
Skip to first unread message

ePandit | ई-पण्डित

unread,
Nov 9, 2011, 9:11:33 PM11/9/11
to पेंचकस
मित्रों, माना सी शार्प में एक बेसिक ऍप्लिकेशन बनानी है जिसमें विद्यार्थियों के रिकॉर्ड रखे जायें जैसे Admission no. (Primary key), Class, DOB, Address, Phone No. आदि।

तो मैं जानना चाहता हूँ कि इस कार्य के लिये कौन सा डाटाबेस तैयार किया जाय। मुझे डाटाबेस की कोई जानकारी और पूर्व अनुभव नहीं है। ऐसा बतायें जिसकी कोडिंग सबसे आसान हो, जिसे ऍप्लिकेशन के साथ ड्रिस्ट्रीब्यूट करना सरल हो तथा यदि हो सके तो डाटा को सी# फ्रंटऍण्ड के अतिरिक्त किसी असैस जैसे सॉफ्टवेयर में भी देखा, ऍडिट किया जा सके।

मैंने नेट पर खोजा तो कई सारे विकल्प पता चले, ऍसक्यूऍल लाइट, माइसीक्वैल सर्वर, एडीओ.नेट द्वारा जेट डाटाबेस आदि। इनमें सामान्य कार्य के लिये कौन सा सबसे उपयुक्त है?
--
Shrish Benjwal Sharma (श्रीश बेंजवाल शर्मा)
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
If u can't beat them, join them.

ePandit: http://epandit.shrish.in/
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages