आशीष जी, समस्या यही है कि मुझे कोड में किसी विशिष्ट स्थान पर मान नहीं जानने बल्कि प्रोग्राम रन करते समय किसी समय विशेष पर जानने हैं।
खैर थोड़ा खोजने पर मुझे यह
प्रश्नोत्तर मिला। निम्नलिखित कोड द्वारा रनटाइम पर विजुअल स्टूडियो की आउटपुट विण्डो में किसी वैरियेबल का मान देखा जा सकता है।
System.Diagnostics.Debug.WriteLine(variable);मुझे दो वैरियेबल्स के मान देखने थे तो निम्नलिखित कोड प्रयोग किया।
System.Diagnostics.Debug.WriteLine("Variable1 = "+Variable1+"\tVariable2 = "+Variable2);
अब विजुअल स्टूडियो में Debug>Windows>Output में वैरियेबल्स का तात्कालिक मान देखा जा सकता है।
और इस सुविधा से मेरी वह लॉजिकल ऍरर भी पता लग गयी जिस पर मैं एकाध हफ्ते से अटका हुआ था।