जिंजर-ब्रेड के बाद गैलेक्सी एस से हिंदी गायब !

4 views
Skip to first unread message

chanchalbaiswari

unread,
Jun 9, 2011, 7:46:04 PM6/9/11
to पेंचकस
मुझे अपने फोन सैमसंग गैलेक्सी एस का जिंजर-ब्रेड खाना बड़ा महंगा पड़
गया.पिछले अपडेट में सैमसंग ने अपनी ओर से हिंदी-समर्थन किया था,अब वो
गायब हो गया,फिर से गड्ढे दिखने लगे हैं.जहाँ रोज तकनीक बदल और विकसित हो
रही है,ऐसे में कंपनी अपना कितना भला कर पायेगी,क्या बताएँ पर मेरा तो
बंटाधार कर दिया !इस बारे में गूगल या सैमसंग क्या कर सकते हैं,या हम कुछ
कर सकते हैं तो कृपया बताएँ !

ePandit | ई-पण्डित

unread,
Jun 10, 2011, 3:04:23 AM6/10/11
to penc...@googlegroups.com
जिंजर ब्रैड में भी हिन्दी की समस्या है।
http://code.google.com/p/android/issues/detail?id=12981

अजीब बात है कि एक तरफ तो जिंजरब्रैड में हिन्दी भाषायी इण्टरफेस डाला गया है (इसके लिये अनुवाद स्ट्रिंग डाली गयी हैं), दूसरी तरफ न हिन्दी फॉण्ट है न रैण्डरिंग इंजन। और खेद की बात है कि बाकी सभी भाषायें दिखती हैं बस हिन्दी नहीं।

अब यदि फोन रुट हो तो आप हिन्दी फॉण्ट डाल सकते हैं, बिखरी हिन्दी दिखने लगेगी। इसके अलावा एक उपाय यह हो सकता है कि सैमसंग के आधिकारिक फर्मवेयर की बजाय किसी कस्टम रोम को ट्राइ किया जाय पर उसमें भी हिन्दी होने की संभावना नहीं है।

जैसा मैंने पहले कहा था कि अरबी के लिये पैच भी लोगों ने बना रखे हैं और कस्टम रोम भी। काश हिन्दी के लिये भी कोई ऐसा करता। XDA फोरम (स्मार्टफोन हैकरों की एक फोरम) में हिन्दी/भारतीय भाषी नहीं हैं क्या?

१० जून २०११ ५:१६ पूर्वाह्न को, chanchalbaiswari <chanchal...@gmail.com> ने लिखा:

--
आपको यह संदेश इसलिए प्राप्त हुआ क्योंकि आपने Google समूह "पेंचकस" समूह की सदस्यता ली है.
इस समूह में पोस्ट करने के लिए, penc...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
इस समूह से सदस्यता समाप्त करने के लिए, penchkas+u...@googlegroups.com को ईमेल करें.
और विकल्पों के लिए, http://groups.google.com/group/penchkas?hl=hi पर इस समूह पर जाएं.




--
Shrish Benjwal Sharma (श्रीश बेंजवाल शर्मा)
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
If u can't beat them, join them.

ePandit: http://epandit.shrish.in/

Amit Gupta

unread,
Jun 10, 2011, 3:08:29 AM6/10/11
to penc...@googlegroups.com

2011/6/10 ePandit | ई-पण्डित <sharma...@gmail.com>


XDA फोरम (स्मार्टफोन हैकरों की एक फोरम) में हिन्दी/भारतीय भाषी नहीं हैं क्या?

हम हैं वहाँ कई वर्षों से लेकिन केवल उपयोगकर्ता और बीटा टेस्टर की हैसियत से, बाकी किसी का पता नहीं। :)

--
http://amitgupta.in/

निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल
बिन निज भाषा-ज्ञान के, मिटत न हिय को सूल ।   -- भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages