जिंजर ब्रैड में भी हिन्दी की समस्या है।
http://code.google.com/p/android/issues/detail?id=12981अजीब बात है कि एक तरफ तो जिंजरब्रैड में हिन्दी भाषायी इण्टरफेस डाला गया है (इसके लिये अनुवाद स्ट्रिंग डाली गयी हैं), दूसरी तरफ न हिन्दी फॉण्ट है न रैण्डरिंग इंजन। और खेद की बात है कि बाकी सभी भाषायें दिखती हैं बस हिन्दी नहीं।
अब यदि फोन रुट हो तो आप हिन्दी फॉण्ट डाल सकते हैं, बिखरी हिन्दी दिखने लगेगी। इसके अलावा एक उपाय यह हो सकता है कि सैमसंग के आधिकारिक फर्मवेयर की बजाय किसी कस्टम रोम को ट्राइ किया जाय पर उसमें भी हिन्दी होने की संभावना नहीं है।
जैसा मैंने पहले कहा था कि अरबी के लिये पैच भी लोगों ने बना रखे हैं और कस्टम रोम भी। काश हिन्दी के लिये भी कोई ऐसा करता। XDA फोरम (स्मार्टफोन हैकरों की एक फोरम) में हिन्दी/भारतीय भाषी नहीं हैं क्या?
--
Shrish Benjwal Sharma (श्रीश बेंजवाल शर्मा)
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
If u can't beat them, join them.ePandit:
http://epandit.shrish.in/