Microsoft Ofiffice Access 2003

12 views
Skip to first unread message

Deep

unread,
Sep 7, 2011, 4:09:08 AM9/7/11
to पेंचकस
क्‍या आपको माईक्रो साफट आफिस एक्‍सेस 2003 के बारे में जानकारी है या
फिर विजुअल स्‍टुडियो डाट नेट के बारे में तो कपया शेयर करें

धन्‍यवाद

ePandit | ई-पण्डित

unread,
Sep 7, 2011, 9:19:17 AM9/7/11
to penc...@googlegroups.com
आपका प्रश्न स्पष्ट नहीं है कि आपको क्या जानकारी चाहिये। अगर आप इनको सीखने की जानकारी चाहते हैं तो नेट पर बहुत सी वेबसाइटों पर ट्यूटोरियल हैं।

माइक्रोसॉफ्ट असैस एक हल्का-फुल्का DBMS पैकेज है। इसका मेरे विचार से सीरियस प्रोग्रामिंग में प्रयोग नहीं होता होगा। इसे सीखना काफी सरल है।

विजुअल स्टूडियो डॉट नेट माइक्रोसॉफ्ट का IDE है जिसमें सी शार्प, वीबी.नेट तथा एऍसपी.नेट आदि की प्रोग्रामिंग होती है। इसके लिये नेट पर ढेरों ट्यूटोरियल हैं जहाँ से सीखा जा सकता है।

७ सितम्बर २०११ १:३९ अपराह्न को, Deep <deep...@gmail.com> ने लिखा:
क्‍या आपको माईक्रो साफट आफिस एक्‍सेस 2003 के बारे में जानकारी है या
फिर विजुअल स्‍टुडियो डाट नेट के बारे में तो कपया शेयर करें

धन्‍यवाद

--
आपको यह संदेश इसलिए प्राप्त हुआ क्योंकि आपने Google समूह "पेंचकस" समूह की सदस्यता ली है.
इस समूह में पोस्ट करने के लिए, penc...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
इस समूह से सदस्यता समाप्त करने के लिए, penchkas+u...@googlegroups.com को ईमेल करें.
और विकल्पों के लिए, http://groups.google.com/group/penchkas?hl=hi पर इस समूह पर जाएं.




--
Shrish Benjwal Sharma (श्रीश बेंजवाल शर्मा)
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
If u can't beat them, join them.

ePandit: http://epandit.shrish.in/

Amit Gupta

unread,
Sep 7, 2011, 11:26:47 AM9/7/11
to penc...@googlegroups.com

माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस एक्सेस एक साधारण डाटाबेस पैकेज है जिसका प्रयोग हल्के फुल्के डाटा को स्ट्रकचर्ड (structured) तरीके से संजोने और साधारण रिपोर्टिंग के लिए हो सकता है। ध्यान में रखने योग्य बात यह है कि एक्सेस पूर्ण डाटाबेस सॉफ़्टवेयर नहीं है इसलिए इसमें एक पूर्ण डाटाबेस की सभी सुविधाएँ नहीं हैं और इसकी अपनी सीमाएँ भी हैं कि यह कितना डाटा एक टेबल में संजो सकता है।

यदि आप इसको प्रयोग करने के विषय में जानकारी चाहते हैं तो इंटरनेट पर बहुत से लेख-आलेख आपको इस विषय पर मिल जाएँगे। ऑफिस २००३ तकरीबन सात वर्ष पुराना संस्करण है, उसके बाद ऑफिस २००७ और ऑफिस २०१० आ चुके हैं।

विज़ुअल स्टूडियो डॉट नेट एक IDE है जिसमें आप किसी भी डॉट नेट की प्रोग्रामिंग भाषा को प्रयोग कर डेस्कटॉप, वेब या मोबाइल हेतु सॉफ़्टवेयर बना सकते हैं। मुख्यत: C#.NET और VB.NET का प्रयोग होता है लेकिन आप J#.NET, VC++.NET आदि का प्रयोग भी कर सकते हैं। Perl के लिए भी डॉट नेट संस्करण उपलब्ध है जिसको इंस्टॉल करने के बाद उसे भी एक डॉट नेट भाषा की तरह प्रयोग किया जा सकता है। इसके मुफ़्त संस्करण एक्सप्रैस एडिशन ने नाम से मिलते हैं जिनमें पूरी खूबियां तो नहीं होती पर शुरुआत करने के लिए बेहतरीन हैं। साथ ही SQL Server Express Edition भी आता है जो कि माइक्रोसॉफ़्ट के डाटाबेस सॉफ़्टवेयर का मुफ़्त तथा हल्का संस्करण है।

--
http://amitgupta.in/

निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल
बिन निज भाषा-ज्ञान के, मिटत न हिय को सूल ।   -- भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages