मित्रों, मुझे डाटाबेस का विशेष अनुभव नहीं, केवल कुछ ऍसक्यूऍल कमांड थोड़ी बहुत कभी पढ़ी थी।
सी# में एक डैस्कटॉप ऍप्लिकेशन के लिये सरलतम डाटाबेस बतायें। ऍप्लिकेशन बिलकुल सामान्य है जिसमें एक आइडी, नाम, फोन नं, पता जैसे फील्ड होंगे, फॉर्म में टैक्स्ट बॉक्स के द्वारा इनका डाटाबेस में इनपुट, ऍडिट वगैरा होगा। गूगल खोज करने पर इतने नाम (ADO.Net, SQLite, SQL Server, SQLServer Express वगैरा-वगैरा) आते हैं कि मैं चकरा जाता हूँ।
कृपया ऐसा डाटाबेस बतायें,
- जिसका विजुअल स्टूडियो में सैटअप सरलतम हो, हो सके तो डिफॉल्ट के रूप में आता हो।
- जिसमें फॉर्म कंट्रोल्स के द्वारा डाटाबेस से क्वैरी वगैरा की कोडिंग सरल हो।
- जिसको क्लाइंट मशीन पर चलने हेतु ऍप्लिकेशन के साथ आसानी से डिप्लॉय किया जा सके।
दूसरे शब्दों में कहूँ तो एक बिगिनर के लिये सी# में डाटाबेस का सरलतम और नो झंझट सटासट तरीका कौन सा है? मेरी ऍप्लिकेशन की जरूरतें बिलकुल सीधी-सादी हैं। ऐसा तरीका जिसको विजुअल स्टूडियो में सरलता से लागू किया जा सके और ऍप्लिकेशन के सैटअप में आसानी से डिप्लॉय किया जा सके, मुझे उसकी अन्दर की डिटेल्स से मतलब नहीं।