सी# में डाटाबेस का सरलतम तरीका?

11 views
Skip to first unread message

ePandit | ई-पण्डित

unread,
Mar 18, 2012, 9:51:48 PM3/18/12
to पेंचकस
मित्रों, मुझे डाटाबेस का विशेष अनुभव नहीं, केवल कुछ ऍसक्यूऍल कमांड थोड़ी बहुत कभी पढ़ी थी।

सी# में एक डैस्कटॉप ऍप्लिकेशन के लिये सरलतम डाटाबेस बतायें। ऍप्लिकेशन बिलकुल सामान्य है जिसमें एक आइडी, नाम, फोन नं, पता जैसे फील्ड होंगे, फॉर्म में टैक्स्ट बॉक्स के द्वारा इनका डाटाबेस में इनपुट, ऍडिट वगैरा होगा। गूगल खोज करने पर इतने नाम (ADO.Net, SQLite, SQL Server, SQLServer Express वगैरा-वगैरा) आते हैं कि मैं चकरा जाता हूँ।

कृपया ऐसा डाटाबेस बतायें,
  1. जिसका विजुअल स्टूडियो में सैटअप सरलतम हो, हो सके तो डिफॉल्ट के रूप में आता हो।
  2. जिसमें फॉर्म कंट्रोल्स के द्वारा डाटाबेस से क्वैरी वगैरा की कोडिंग सरल हो।
  3. जिसको क्लाइंट मशीन पर चलने हेतु ऍप्लिकेशन के साथ आसानी से डिप्लॉय किया जा सके।
दूसरे शब्दों में कहूँ तो एक बिगिनर के लिये सी# में डाटाबेस का सरलतम और नो झंझट सटासट तरीका कौन सा है? मेरी ऍप्लिकेशन की जरूरतें बिलकुल सीधी-सादी हैं। ऐसा तरीका जिसको विजुअल स्टूडियो में सरलता से लागू किया जा सके और ऍप्लिकेशन के सैटअप में आसानी से डिप्लॉय किया जा सके, मुझे उसकी अन्दर की डिटेल्स से मतलब नहीं।

--
Shrish Benjwal Sharma (श्रीश बेंजवाल शर्मा)
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
If u can't beat them, join them.

ePandit: http://epandit.shrish.in/

Cyril gupta

unread,
Mar 18, 2012, 10:35:26 PM3/18/12
to penc...@googlegroups.com
मुझे जहां तक यह requirements समझ में आयीं उनके अनुसार आपके लिये MS Access सही रहेगा. इसका इस्तेमाल आसान है, यह छोटा होता है, डिप्लाय करना आसानतम है और प्रोग्रामिंग भी मुश्किल नहीं.
 
मैं डाटाबेस कंट्रोल्स को इस्तेमाल नहीं करता क्योंकि मुझे queries के जरिये कोड करना पसंद है. इसके लिये आप System.Data.OleDBConnection namespace इस्तेमाल कर सकते हैं.
 
 

Jitendra Chaudhary

unread,
Mar 20, 2012, 12:37:08 AM3/20/12
to penc...@googlegroups.com
MS Access is most suitable for your requirement.
However SQL Server Express can also be considered, which is easily scale-able.

To connect to the database, you'll be using ADO.net (do not worry, everything is easy)


2012/3/19 ePandit | ई-पण्डित <sharma...@gmail.com>
--
आपको यह संदेश इसलिए प्राप्त हुआ क्योंकि आपने Google समूह "पेंचकस" समूह की सदस्यता ली है.
इस समूह में पोस्ट करने के लिए, penc...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
इस समूह से सदस्यता समाप्त करने के लिए, penchkas+u...@googlegroups.com को ईमेल करें.
और विकल्पों के लिए, http://groups.google.com/group/penchkas?hl=hi पर इस समूह पर जाएं.

Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages