वीडियो में ऍनीमेडिट टाइटल जोड़ने हेतु वीडियो ऍडीटर

3 views
Skip to first unread message

ePandit | ई-पण्डित

unread,
Nov 8, 2011, 8:46:01 PM11/8/11
to पेंचकस
मित्रों कोई वीडियो ऍडीटिंग सॉफ्टवेयर बताइये जिससे किसी वीडियो में ऍनीमेटिड टाइटल तथा कैप्शन आदि जोड़े जा सकें। यदि हो सके तो लोगो (जैसे टीवी चैनलों पर ऊपर कोने में होता है) जैसा भी जोड़ा जा सके।

--
Shrish Benjwal Sharma (श्रीश बेंजवाल शर्मा)
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
If u can't beat them, join them.

ePandit: http://epandit.shrish.in/

Narendra Sisodiya

unread,
Nov 8, 2011, 11:46:56 PM11/8/11
to penc...@googlegroups.com


2011/11/9 ePandit | ई-पण्डित <sharma...@gmail.com>

मित्रों कोई वीडियो ऍडीटिंग सॉफ्टवेयर बताइये जिससे किसी वीडियो में ऍनीमेटिड टाइटल तथा कैप्शन आदि जोड़े जा सकें। यदि हो सके तो लोगो (जैसे टीवी चैनलों पर ऊपर कोने में होता है) जैसा भी जोड़ा जा सके।

वेब के लिए चाहिए तो HTLML  लआईब्ररी है http://popcornjs.org/ बहुत ही बढ़िया है

Ankur Gupta

unread,
Nov 9, 2011, 12:20:21 AM11/9/11
to penc...@googlegroups.com
Adobe Premiere,

Freeware: Windows Movie Maker

९ नवम्बर २०११ १०:१६ पूर्वाह्न को, Narendra Sisodiya <nare...@narendrasisodiya.com> ने लिखा:


2011/11/9 ePandit | ई-पण्डित <sharma...@gmail.com>
मित्रों कोई वीडियो ऍडीटिंग सॉफ्टवेयर बताइये जिससे किसी वीडियो में ऍनीमेटिड टाइटल तथा कैप्शन आदि जोड़े जा सकें। यदि हो सके तो लोगो (जैसे टीवी चैनलों पर ऊपर कोने में होता है) जैसा भी जोड़ा जा सके।

वेब के लिए चाहिए तो HTLML  लआईब्ररी है http://popcornjs.org/ बहुत ही बढ़िया है

--
आपको यह संदेश इसलिए प्राप्त हुआ क्योंकि आपने Google समूह "पेंचकस" समूह की सदस्यता ली है.
इस समूह में पोस्ट करने के लिए, penc...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
इस समूह से सदस्यता समाप्त करने के लिए, penchkas+u...@googlegroups.com को ईमेल करें.
और विकल्पों के लिए, http://groups.google.com/group/penchkas?hl=hi पर इस समूह पर जाएं.

ePandit | ई-पण्डित

unread,
Nov 9, 2011, 8:48:54 PM11/9/11
to penc...@googlegroups.com
धन्यवाद अंकुर, विण्डोज़ मूवी मेकर पहले चला कर तो देखा था पर ध्यान नहीं दिया था कि इसमें ऍनीमेटिड टाइटल जोड़ने का विकल्प है। वैसे टाइटल, कैप्शन जोड़ने वाला सामान्य काम इससे बढ़िया चल जाता है। हाँ इसमें विकल्प सीमित हैं, दूसरे नये संस्करण में टाइमलाइन सामान्य वीडियो ऍडीटरों की तरह नीचे लगातार नहीं रहती (पुराने संस्करणों में थी)।

फिलहाल किसी मुफ्त और बेहतर ऍडीटर की तलाश जारी रखता हूँ। बाकी पेड में प्रीमियर है ही।

९ नवम्बर २०११ १०:५० पूर्वाह्न को, Ankur Gupta <ankurg...@gmail.com> ने लिखा:
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages