उबुंटू भी उपयोग करता हूं और करूंगा भी। पर मेरी जरूरत की कुछ चीजें
विंडोज़ पर ही चलती हैं इसलिए विंडोज़ उपयोग करना मजबूरी भी है।
On 3 जुला, 01:09, narendra sisodiya <naren...@narendrasisodiya.com>
wrote:
> 2010/7/3 ankurgupta555 <ankurgupta...@gmail.com>
--
आपको यह संदेश इसलिए प्राप्त हुआ क्योंकि आपने Google समूह "पेंचकस" समूह की सदस्यता ली है.
इस समूह में पोस्ट करने के लिए, penc...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
इस समूह से सदस्यता समाप्त करने के लिए, penchkas+u...@googlegroups.com को ईमेल करें.
और विकल्पों के लिए, http://groups.google.com/group/penchkas?hl=hi पर इस समूह पर जाएं.
On 2 मई, 05:01, ePandit | ई-पण्डित <sharma.shr...@gmail.com> wrote:
> हे मित्रों, हाल ही में मैंने ऍचपी की नेटबुक खरीदी जिसमें विण्डोज़ ७ का
> स्टार्टर ऍडीशन है। इसके साथ सीडी नहीं मिली बल्कि हार्डडिस्क में ही एक रिकवरी
> पार्टीशन है। मुझे एक मित्र ने बताया कि जब कभी मैं इसका प्रयोग करुँगा तो यह
> केवल सी पार्टीशन ही नहीं पूरी हार्डडिस्क फॉर्मेट कर देगा। साथ ही उसने कहा कि
> स्टार्टर ऍडीशन बेकार होता है तो मुझे अन्य विण्डोज़ संस्करण पहले ही इंस्टाल कर
> लेना चाहिये। मेरे पीसी पर कहीं प्रोडक्ट की नहीं है शायद रिकवरी सैटअप बिना
> इसके ही काम करता हो।
>
> अगर कभी विण्डोज़ करप्ट हो तो मुझे रिकवरी सैटअप चलाने पर सबकुछ खोना पड़ेगा।
> सीरियल की न होने से मैं अंकुर को बताया गया तरीका भी प्रयोग नहीं कर सकता।
> क्या मुझे इसे हटाकर दूसरी विण्डोज़ डाल लेनी चाहिये।
>
> साथ ही ये बतायें कि क्या विण्डोज़ 7 का अल्टीमेट वर्जन नेटबुक पर चल जाता है,
> यदि नहीं तो कौन सा डालना चाहिये? इसमें ड्यूल कोर ऍटम प्रोसैसर 1.6 GHz, 2 GB
> रैम तथा 320 GB हार्डडिस्क है।
> २६ अगस्त २०१० ४:५६ अपराह्न को, Ankur Gupta <ankurgupta...@gmail.com> ने
> लिखा:
>
>
>
>
>
>
>
>
>
> > मेरी समस्या हल हो गई है। धन्यवाद
>
> > २१ अगस्त २०१० १२:३७ अपराह्न को, amit <coola...@gmail.com> ने लिखा:
>
> > कदाचित् आपको अब तक समस्या का हल मिल गया हो। यदि नहीं मिला है तो आप यह
> >> तरीका आज़मा सकते हैं। माइक्रोसॉफ़्ट की वेबसाइट से जाकर विण्डोज़ ७ का
> >> ट्रायल डाऊनलोड कर लें और उसको जब इंस्टॉल करें तो अपनी वही प्रॉडक्ट
> >> कुंजी (सीरियल नंबर) प्रयोग करें जो आपके कंप्यूटर के साथ आई रीस्टोर
> >> डिस्क पर मौजूद है। इससे आप विण्डोज़ रजिस्टर हो जाएगी और ऑनलाइन जाकर
> >> इसको एक्टीवेट भी कर पाएँगे। कहने का मतलब है कि आपको सिर्फ़ विण्डोज़ का
> >> इंस्टॉलर चाहिए, प्रॉडक्ट कुंजी तो आपके पास है ही।
>
> >> --
> >> आपको यह संदेश इसलिए प्राप्त हुआ क्योंकि आपने Google समूह "पेंचकस" समूह की
> >> सदस्यता ली है.
> >> इस समूह में पोस्ट करने के लिए, penc...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
> >> इस समूह से सदस्यता समाप्त करने के लिए,
> >> penchkas+u...@googlegroups.com को ईमेल करें.
> >> और विकल्पों के लिए,http://groups.google.com/group/penchkas?hl=hiपर इस
> >> समूह पर जाएं.
>
> > --
> > आपको यह संदेश इसलिए प्राप्त हुआ क्योंकि आपने Google समूह "पेंचकस" समूह की
> > सदस्यता ली है.
> > इस समूह में पोस्ट करने के लिए, penc...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
> > इस समूह से सदस्यता समाप्त करने के लिए,
> > penchkas+u...@googlegroups.com को ईमेल करें.
> > और विकल्पों के लिए,http://groups.google.com/group/penchkas?hl=hiपर इस
> > समूह पर जाएं.
>
> --
> *Shrish Benjwal Sharma* *(श्रीश बेंजवाल शर्मा <http://hindi.shrish.in/>)*
> ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
> *If u can't beat them, join them.*
>
> ePandit <http://epandit.shrish.in/>:* *http://epandit.shrish.in/
विंडोज बैकअप की सहायता से हार्ड डिस्क के एक पार्टीशन में विंडोज़ की एक इमेज बना लें। जब कभी विंडोज पुन: स्थापित करना हो उस बैक अप इमेज से विंडोज़ रिस्टोर कर दें। यही मैं भी करता हूं।
दूसरी यह
> बतायें कि क्या ऐसी इमेज बनाने के बाद रीस्टोर (रिकवरी) वाले पार्टीशन को डिलीट
> करना सुरक्षित रहेगा।
मैंने तो डिलीट मार दिया है। वो विंडोज़ एक्सपी (64 bit) का रिकवरी
पार्टीशन था। पर मेरे पास windows 7 की डीवीडी थी। और उसकी अब जरूरत नही
पड़ती है। आप डिलीट मत कीजिए क्योकि आपके पास रिकवरी डीवीडी नही है।
> तीसरा प्रश्न कि क्या रिकवरी पार्टीशन के लिये कोई ऐसा तरीका नहीं है कि वह
> केवल सी ड्राइव को ही फॉर्मेट करे?
फिलहाल मेरे पास जो रिकवरी डिस्क है उसमें ये सुविधा नही है।
> २ मई २०११ १२:५४ अपराह्न को, ankurgupta555 <ankurgupta...@gmail.com> ने लिखा:
> *Shrish Benjwal Sharma* *(श्रीश बेंजवाल शर्मा <http://hindi.shrish.in>)*
मैंने तो डिलीट मार दिया है। वो विंडोज़ एक्सपी (64 bit) का रिकवरी
पार्टीशन था। पर मेरे पास windows 7 की डीवीडी थी। और उसकी अब जरूरत नही पड़ती है। आप डिलीट मत कीजिए क्योकि आपके पास रिकवरी डीवीडी नही है।
--
आपको यह संदेश इसलिए प्राप्त हुआ क्योंकि आपने Google समूह "पेंचकस" समूह की सदस्यता ली है.
इस समूह में पोस्ट करने के लिए, penc...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
इस समूह से सदस्यता समाप्त करने के लिए, penchkas+u...@googlegroups.com को ईमेल करें.
और विकल्पों के लिए, http://groups.google.com/group/penchkas?hl=hi पर इस समूह पर जाएं.
नेटबुक का हर्डवेयर इतना ज़ोरदार नहीं होता कि फुल वर्ज़न झेल जाए। इंस्टॉल भले ही हो जाए लेकिन मामला स्लो हो जाएगा इस बात की पूरी संभावना है।
--
आपको यह संदेश इसलिए प्राप्त हुआ क्योंकि आपने Google समूह "पेंचकस" समूह की सदस्यता ली है.
इस समूह में पोस्ट करने के लिए, penc...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
इस समूह से सदस्यता समाप्त करने के लिए, penchkas+u...@googlegroups.com को ईमेल करें.
और विकल्पों के लिए, http://groups.google.com/group/penchkas?hl=hi पर इस समूह पर जाएं.