विन्डोज़ ७ रिस्टोर डिस्क का दुःख

12 views
Skip to first unread message

ankurgupta555

unread,
Jul 2, 2010, 4:05:24 PM7/2/10
to पेंचकस
मैंने अभी हाल ही में एक एच पी का कंप्यूटर खरीदा
इसके साथ विन्डोज़ ७ की रिकोवेरी डिस्क साथ में आइ
दिक्कत ये है कि ये डिस्क सीधे पूरे सिस्टम को फॉर्मेट कर देती है
मैं ऐसी डिस्क चाहता हूँ जिससे सामान्य बूट किया जा सके और पार्टीशन
बनाकर बिना डाटा गवाएं विन्डोज़ रिइंस्टाल किया जा सके
यदि मैं कोई पायरेटेड विन्डोज़ डाउनलोड कर लूं और फिर इस सिस्टम के साथ आई
प्रोडक्ट की का प्रयोग करू तो कोई दिक्कत तो नहीं होगी?


narendra sisodiya

unread,
Jul 2, 2010, 4:09:35 PM7/2/10
to penc...@googlegroups.com


2010/7/3 ankurgupta555 <ankurg...@gmail.com>

Pirated window mat dalna ye ek kanunan apradh hai. esse aapko saza ya jurmana ho sakta hai.
Vese aapne Ubuntu Try kia kya  :)

ankurgupta555

unread,
Jul 4, 2010, 9:21:17 AM7/4/10
to पेंचकस
नरेन्द्र भैया ,
मैं पायरेटेड विंडोज़ उपयोग नही करने जा रहा हूं। मैंने विंडोज़ के लिए
पैसे खर्च किये हैं और उसकी एक वैध कुंजी मेरे पास है। दिक्कत केवल ये है
कि जो सेट अप डीवीडी कम्प्यूटर के साथ आई है उसमें विंडोज़ का सामान्य सेट
अप नही है। वह एक रिस्टोर डिस्क है जो कि कम्प्यूटर को केवल फार्मेट करना
जानती है। मैं जानना चाहता हूं कि यदि मैं किसी दूसरे स्रोत से सेट अप
प्राप्त करके उसमें अपनी ओईएम कुंजी का इस्तेमाल करूं तो कोई तकनीकी
गड़बड़ी तो नही होगी।

उबुंटू भी उपयोग करता हूं और करूंगा भी। पर मेरी जरूरत की कुछ चीजें
विंडोज़ पर ही चलती हैं इसलिए विंडोज़ उपयोग करना मजबूरी भी है।

On 3 जुला, 01:09, narendra sisodiya <naren...@narendrasisodiya.com>
wrote:
> 2010/7/3 ankurgupta555 <ankurgupta...@gmail.com>

amit

unread,
Aug 21, 2010, 3:07:32 AM8/21/10
to पेंचकस
कदाचित्‌ आपको अब तक समस्या का हल मिल गया हो। यदि नहीं मिला है तो आप यह
तरीका आज़मा सकते हैं। माइक्रोसॉफ़्ट की वेबसाइट से जाकर विण्डोज़ ७ का
ट्रायल डाऊनलोड कर लें और उसको जब इंस्टॉल करें तो अपनी वही प्रॉडक्ट
कुंजी (सीरियल नंबर) प्रयोग करें जो आपके कंप्यूटर के साथ आई रीस्टोर
डिस्क पर मौजूद है। इससे आप विण्डोज़ रजिस्टर हो जाएगी और ऑनलाइन जाकर
इसको एक्टीवेट भी कर पाएँगे। कहने का मतलब है कि आपको सिर्फ़ विण्डोज़ का
इंस्टॉलर चाहिए, प्रॉडक्ट कुंजी तो आपके पास है ही।

Ankur Gupta

unread,
Aug 26, 2010, 7:26:29 AM8/26/10
to penc...@googlegroups.com
मेरी समस्या हल हो गई है। धन्यवाद

२१ अगस्त २०१० १२:३७ अपराह्न को, amit <cool...@gmail.com> ने लिखा:

--
आपको यह संदेश इसलिए प्राप्त हुआ क्योंकि आपने Google समूह "पेंचकस" समूह की सदस्यता ली है.
इस समूह में पोस्ट करने के लिए, penc...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
इस समूह से सदस्यता समाप्त करने के लिए, penchkas+u...@googlegroups.com को ईमेल करें.
और विकल्पों के लिए, http://groups.google.com/group/penchkas?hl=hi पर इस समूह पर जाएं.


ePandit | ई-पण्डित

unread,
May 1, 2011, 8:01:13 PM5/1/11
to penc...@googlegroups.com
हे मित्रों, हाल ही में मैंने ऍचपी की नेटबुक खरीदी जिसमें विण्डोज़ ७ का स्टार्टर ऍडीशन है। इसके साथ सीडी नहीं मिली बल्कि हार्डडिस्क में ही एक रिकवरी पार्टीशन है। मुझे एक मित्र ने बताया कि जब कभी मैं इसका प्रयोग करुँगा तो यह केवल सी पार्टीशन ही नहीं पूरी हार्डडिस्क फॉर्मेट कर देगा। साथ ही उसने कहा कि स्टार्टर ऍडीशन बेकार होता है तो मुझे अन्य विण्डोज़ संस्करण पहले ही इंस्टाल कर लेना चाहिये। मेरे पीसी पर कहीं प्रोडक्ट की नहीं है शायद रिकवरी सैटअप बिना इसके ही काम करता हो।
 
अगर कभी विण्डोज़ करप्ट हो तो मुझे रिकवरी सैटअप चलाने पर सबकुछ खोना पड़ेगा। सीरियल की न होने से मैं अंकुर को बताया गया तरीका भी प्रयोग नहीं कर सकता। क्या मुझे इसे हटाकर दूसरी विण्डोज़ डाल लेनी चाहिये।
 
साथ ही ये बतायें कि क्या विण्डोज़ 7 का अल्टीमेट वर्जन नेटबुक पर चल जाता है, यदि नहीं तो कौन सा डालना चाहिये? इसमें ड्यूल कोर ऍटम प्रोसैसर 1.6 GHz, 2 GB रैम तथा 320 GB हार्डडिस्क है।
२६ अगस्त २०१० ४:५६ अपराह्न को, Ankur Gupta <ankurg...@gmail.com> ने लिखा:



--
Shrish Benjwal Sharma (श्रीश बेंजवाल शर्मा)
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
If u can't beat them, join them.

ePandit: http://epandit.shrish.in/

ankurgupta555

unread,
May 2, 2011, 3:24:45 AM5/2/11
to पेंचकस
विंडोज बैकअप की सहायता से हार्ड डिस्क के एक पार्टीशन में विंडोज़ की एक
इमेज बना लें। जब कभी विंडोज पुन: स्थापित करना हो उस बैक अप इमेज से
विंडोज़ रिस्टोर कर दें।
यही मैं भी करता हूं।


On 2 मई, 05:01, ePandit | ई-पण्डित <sharma.shr...@gmail.com> wrote:
> हे मित्रों, हाल ही में मैंने ऍचपी की नेटबुक खरीदी जिसमें विण्डोज़ ७ का
> स्टार्टर ऍडीशन है। इसके साथ सीडी नहीं मिली बल्कि हार्डडिस्क में ही एक रिकवरी
> पार्टीशन है। मुझे एक मित्र ने बताया कि जब कभी मैं इसका प्रयोग करुँगा तो यह
> केवल सी पार्टीशन ही नहीं पूरी हार्डडिस्क फॉर्मेट कर देगा। साथ ही उसने कहा कि
> स्टार्टर ऍडीशन बेकार होता है तो मुझे अन्य विण्डोज़ संस्करण पहले ही इंस्टाल कर
> लेना चाहिये। मेरे पीसी पर कहीं प्रोडक्ट की नहीं है शायद रिकवरी सैटअप बिना
> इसके ही काम करता हो।
>
> अगर कभी विण्डोज़ करप्ट हो तो मुझे रिकवरी सैटअप चलाने पर सबकुछ खोना पड़ेगा।
> सीरियल की न होने से मैं अंकुर को बताया गया तरीका भी प्रयोग नहीं कर सकता।
> क्या मुझे इसे हटाकर दूसरी विण्डोज़ डाल लेनी चाहिये।
>
> साथ ही ये बतायें कि क्या विण्डोज़ 7 का अल्टीमेट वर्जन नेटबुक पर चल जाता है,
> यदि नहीं तो कौन सा डालना चाहिये? इसमें ड्यूल कोर ऍटम प्रोसैसर 1.6 GHz, 2 GB
> रैम तथा 320 GB हार्डडिस्क है।

> २६ अगस्त २०१० ४:५६ अपराह्न को, Ankur Gupta <ankurgupta...@gmail.com> ने


> लिखा:
>
>
>
>
>
>
>
>
>
> > मेरी समस्या हल हो गई है। धन्यवाद
>

> > २१ अगस्त २०१० १२:३७ अपराह्न को, amit <coola...@gmail.com> ने लिखा:


>
> > कदाचित्‌ आपको अब तक समस्या का हल मिल गया हो। यदि नहीं मिला है तो आप यह
> >> तरीका आज़मा सकते हैं। माइक्रोसॉफ़्ट की वेबसाइट से जाकर विण्डोज़ ७ का
> >> ट्रायल डाऊनलोड कर लें और उसको जब इंस्टॉल करें तो अपनी वही प्रॉडक्ट
> >> कुंजी (सीरियल नंबर) प्रयोग करें जो आपके कंप्यूटर के साथ आई रीस्टोर
> >> डिस्क पर मौजूद है। इससे आप विण्डोज़ रजिस्टर हो जाएगी और ऑनलाइन जाकर
> >> इसको एक्टीवेट भी कर पाएँगे। कहने का मतलब है कि आपको सिर्फ़ विण्डोज़ का
> >> इंस्टॉलर चाहिए, प्रॉडक्ट कुंजी तो आपके पास है ही।
>
> >> --
> >> आपको यह संदेश इसलिए प्राप्त हुआ क्योंकि आपने Google समूह "पेंचकस" समूह की
> >> सदस्यता ली है.
> >> इस समूह में पोस्ट करने के लिए, penc...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
> >> इस समूह से सदस्यता समाप्त करने के लिए,
> >> penchkas+u...@googlegroups.com को ईमेल करें.

> >> और विकल्पों के लिए,http://groups.google.com/group/penchkas?hl=hiपर इस


> >> समूह पर जाएं.
>
> > --
> > आपको यह संदेश इसलिए प्राप्त हुआ क्योंकि आपने Google समूह "पेंचकस" समूह की
> > सदस्यता ली है.
> > इस समूह में पोस्ट करने के लिए, penc...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
> > इस समूह से सदस्यता समाप्त करने के लिए,
> > penchkas+u...@googlegroups.com को ईमेल करें.

> > और विकल्पों के लिए,http://groups.google.com/group/penchkas?hl=hiपर इस


> > समूह पर जाएं.
>
> --

> *Shrish Benjwal Sharma* *(श्रीश बेंजवाल शर्मा <http://hindi.shrish.in/>)*
> ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
> *If u can't beat them, join them.*
>
> ePandit <http://epandit.shrish.in/>:* *http://epandit.shrish.in/

ePandit | ई-पण्डित

unread,
May 2, 2011, 6:19:12 AM5/2/11
to penc...@googlegroups.com
विंडोज बैकअप की सहायता से हार्ड डिस्क के एक पार्टीशन में विंडोज़ की एक इमेज बना लें। जब कभी विंडोज पुन: स्थापित करना हो उस बैक अप इमेज से विंडोज़ रिस्टोर कर दें। यही मैं भी करता हूं।

आपने अच्छा तरीका बताया। इस तरीके से काम चल सकता है लेकिन क्या इससे कभी किसी चीज के लिये विण्डोज़ सैटअप की आवश्यकता हो तो दिक्कत नहीं आयेगी? दूसरी यह बतायें कि क्या ऐसी इमेज बनाने के बाद रीस्टोर (रिकवरी) वाले पार्टीशन को डिलीट करना सुरक्षित रहेगा।

तीसरा प्रश्न कि क्या रिकवरी पार्टीशन के लिये कोई ऐसा तरीका नहीं है कि वह केवल सी ड्राइव को ही फॉर्मेट करे?

२ मई २०११ १२:५४ अपराह्न को, ankurgupta555 <ankurg...@gmail.com> ने लिखा:
और विकल्पों के लिए, http://groups.google.com/group/penchkas?hl=hi पर इस समूह पर जाएं.




--
Shrish Benjwal Sharma (श्रीश बेंजवाल शर्मा)
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

If u can't beat them, join them.

ePandit: http://epandit.shrish.in/

ankurgupta555

unread,
May 2, 2011, 6:24:05 AM5/2/11
to पेंचकस
> आपने अच्छा तरीका बताया। इस तरीके से काम चल सकता है लेकिन क्या इससे कभी किसी
> चीज के लिये विण्डोज़ सैटअप की आवश्यकता हो तो दिक्कत नहीं आयेगी?
मुझे कभी भी विंडोज़ सेट अप डिस्क की आवश्यकता नही पड़ी। विंडोज़ के
कंपोनेन्ट्स स्थापित करने पर भी विंडोज़ सेट अप डिस्क की जरूरत नही पड़ी।

दूसरी यह
> बतायें कि क्या ऐसी इमेज बनाने के बाद रीस्टोर (रिकवरी) वाले पार्टीशन को डिलीट
> करना सुरक्षित रहेगा।

मैंने तो डिलीट मार दिया है। वो विंडोज़ एक्सपी (64 bit) का रिकवरी
पार्टीशन था। पर मेरे पास windows 7 की डीवीडी थी। और उसकी अब जरूरत नही
पड़ती है। आप डिलीट मत कीजिए क्योकि आपके पास रिकवरी डीवीडी नही है।

> तीसरा प्रश्न कि क्या रिकवरी पार्टीशन के लिये कोई ऐसा तरीका नहीं है कि वह
> केवल सी ड्राइव को ही फॉर्मेट करे?

फिलहाल मेरे पास जो रिकवरी डिस्क है उसमें ये सुविधा नही है।

> २ मई २०११ १२:५४ अपराह्न को, ankurgupta555 <ankurgupta...@gmail.com> ने लिखा:

> *Shrish Benjwal Sharma* *(श्रीश बेंजवाल शर्मा <http://hindi.shrish.in>)*

Amit Gupta

unread,
May 2, 2011, 8:01:35 AM5/2/11
to penc...@googlegroups.com

रिकवरी पार्टीशन न डिलीट करें। नेटबुक का हर्डवेयर इतना ज़ोरदार नहीं होता कि फुल वर्ज़न झेल जाए। इंस्टॉल भले ही हो जाए लेकिन मामला स्लो हो जाएगा इस बात की पूरी संभावना है। चाहें तो विन्डोज़ होम प्रीमियम तक अपग्रेड कर सकते हैं, उससे ऊपर न करें क्योंकि उससे ऊपर जो सुविधाएँ मिलेंगी (मीडिया सेन्टर, वर्चुअल पीसी में विन्डोज़ एक्सपी आदि चलाना इत्यादि) वे सब प्रयोग करने के लिए आपके पास उपयुक्त हार्डवेयर नहीं है।

साथ ही, जब भी आप कोई नया सॉफ़्टवेयर आदि इंस्टॉल करें या विन्डोज़ के साथ कोई छेड़खानी करें तो पहले रीस्टोर प्वाइंट बना लें। जब भी आपको लगे कि आपकी नेटबुक इस समय बढ़िया स्थिति में है और निकट भविष्य (१ सप्ताह से १ महीना) में कोई गड़बड़ होने की स्थिति में आप मौजूदा स्थिति में वापास आना चाहेंगे तो रीस्टोर प्वाइंट बना लें। हार्ड-डिस्क ज़्यादा न खपे इसलिए पुराने रीस्टोर प्वाइंट डिलीट मार सकते हैं। मैं निजी अनुभव से कह सकता हूँ कि ये बहुत काम आते हैं, अभी पिछले महीने में ही मैंने २-३ बार रीस्टोर किया जब कुछ छेड़खानी करते समय मामला गड़बड़ा गया। बढ़िया बात यह रहती है कि डिस्क की आवश्यकता नहीं पड़ती। :)

--
http://amitgupta.in/

निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल
बिन निज भाषा-ज्ञान के, मिटत न हिय को सूल ।   -- भारतेन्दु हरिश्चन्द्र


ePandit | ई-पण्डित

unread,
May 3, 2011, 5:17:04 PM5/3/11
to penc...@googlegroups.com
मैंने तो डिलीट मार दिया है। वो विंडोज़ एक्सपी (64 bit) का रिकवरी
पार्टीशन था। पर मेरे पास windows 7 की डीवीडी थी। और उसकी अब जरूरत नही पड़ती है। आप डिलीट मत कीजिए क्योकि आपके पास रिकवरी डीवीडी नही है।

मैंने पाया कि इसके रिकवरी मैनेजर में रिकवरी मीडिया बनाने की सुविधा है जिसमें डीवीडी या फ्लैश ड्राइव बनाने का विकल्प है। लेकिन दुःख की बात ये है कि ये कहता है कि आप जिन्दगी में केवल एक बार इससे रिकवरी मीडिया बना सकते हैं। कम से कम एक-एक मीडिया यूऍसबी ड्राइव तथा डीवीडी ड्राइव बनाने का विकल्प तो होना चाहिये था।

इसलिये मैं रुक गया और रिकवरी मीडिया नहीं बनाया, सोचा कि पहले निश्चय कर लूँ कि क्या बनाऊँ यूऍसबी या डीवीडी।

२ मई २०११ ३:५४ अपराह्न को, ankurgupta555 <ankurg...@gmail.com> ने लिखा:
और विकल्पों के लिए, http://groups.google.com/group/penchkas?hl=hi पर इस समूह पर जाएं.




--
Shrish Benjwal Sharma (श्रीश बेंजवाल शर्मा)
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

If u can't beat them, join them.

ePandit | ई-पण्डित

unread,
May 3, 2011, 7:50:12 PM5/3/11
to penc...@googlegroups.com
अमित जी, आपकी आशंका सही निकली, छेड़खानी की और गड़बड़ हो गयी।

सबसे पहले तो स्टार्टर ऍडीशन की कमियाँ बताऊँ कि इसमें वॉलपेपर तक नहीं बदल सकते, थीम का रंग नहीं बदल सकते और तो और आप दूसरा पार्टीशन भी नहीं बना सकते, ऐसा करने की कोशिश करने पर यह कहता है कि विण्डोज़ 7 स्टार्टर ऍडीशन में डायनैमिक डिस्क की सुविधा नहीं है।

तो मैंने आपकी सलाह के अनुसार पहले दूसरे कम्प्यूटर की वैध कुंजी से होम प्रीमियम पर अपग्रेड कर लिया। काम आसानी से कुछ ही समय में हो गया और सब कुछ फिट लगा। फिर मैंने सोचा कि अब अंकुर जी के बताये अनुसार सी ड्राइव की बैकअप इमेज बना लूँ तो बैकअप इमेज सेव करने के लिये मैंने दूसरा पार्टीशन बनाया। इसके बाद मैंने देखा कि सी पार्टीशन बहुत बड़ा था 286 जीबी के करीब तो मैंने उसे रीसाइज करने की कोशिश की तो 144 जीबी के करीब ही हुआ, फ्री हुये अनऍलोकेटिड स्पेस में मैंने दूसरा पार्टीशन बना लिया। गड़बड़ इसके बाद हुयी जब मैंने पीसी कमाण्ड मोड में स्टार्ट कर कमाण्ड लाइन के disk-part टूल से सी ड्राइव को रीसाइज करने हेतु 100 जीबी करने का कमाण्ड दिया (बाकी फ्री हुये स्पेस को दूसरे पार्टीशन में जोड़ने की योजना थी)। इसके बाद पीसी जब रीस्टार्ट हुआ तो विण्डोज़ स्टार्ट नहीं हुयी बोले तो शायद उस स्पेस जिसे वो रीसाइज करने नहीं दे रहा था, शायद उसमें कुछ सिस्टम फाइलों का लोचा रहा हो।

इसके बाद मैंने सोचा कोई गल्ल नहीं, रिकवरी से वापस पहले जैसा कर लेते हैं। बूटिंग के समय रिकवरी का विकल्प लिया तो निम्न सन्देश मिला।

Recovery Manager can not perform System Recovery because the system has been converted to dynamic disk.

If you want to recover your system to the factory setting, please use System Recovery Media to perform a factory reset.

अर्थात इसका मतलब हुआ कि चूँकि रिकवरी मैनेजर कम्प्यूटर को वही विण्डोज़ स्टार्टर पर रिकवर करना चाह रहा है और उसमें डायनैमिक डिस्क का सपोर्ट नहीं है। मेरे नया पार्टीशन बनाने से शायद डिस्क बेसिक से डायनैमिक में बदल गयी थी।

अब मैंने सोचा कि नये पार्टीशन को डिलीट कर देते हैं। इसके लिये मैंने लिनक्स की लाइव सीडियों की मदद लेने की सोची। Ubuntu, Xbuntu, GPardEd Live आदि कई संस्करणों की सीडी से लाइव यूऍसबी बनायी (नेट पर लिनक्स की सीडियों से लाइव यूऍसबी बनाने के लिये कई टूल उपलब्ध हैं) पर कोई नहीं चली अन्ततः पपी लिनक्स की लाइव यूऍसबी से पीसी बूट हो गया, उसमें GPartEd (Gnome Partition Editor) है जिससे मैंने नये बनाये पार्टीशन को डिलीट कर दिया। फिर पीसी रीस्टार्ट कर रिकवरी मैनेजर में बूट कर देखा तो भी वही डायनैमिक डिस्क वाली समस्या आ रही थी। मैंने फिर से लाइव यूऍसबी की सहायता से सी पार्टीशन को भी डिलीट कर दिया पर समस्या बनी रही। यानि जो इनबिल्ट पार्टीशन (System, Recovery आदि) थे वे भी शायद डायनैमिक बन चुके थे।

अब शायद एक उपाय है कि किसी प्रकार जो इनबिल्ट पार्टीशन हैं, उन्हे वापस बेसिक बनाया जाय (वो भी बिना कण्टेट मिटाये)। यह काम विण्डोज़ में ही हो सकता है तो सोच रहा हूँ कि Win to Flash जैसे टूल की मदद से ऍक्सपी या 7 की लाइव सीडी (BartPE वाली) से यूऍसबी इंस्टाल डिस्क बनाकर उससे बूटकर पार्टीशन कन्वर्ट कर देखूँ। अगर बात बन गयी तो फिर वापस विण्डोज़ को होम प्रीमियम पर अपग्रेड करके अंकुर के कहे अनुसार सी पार्टीशन की इमेज बनाकर रख लूँगा।

हाँ यह अवश्य है कि वह रिकवरी पार्टीशन किसी काम का नहीं रहेगा क्योंकि यदि होम प्रीमियम पर अपग्रेड करने के बाद दोबारा कभी रिकवरी करनी पड़ी तो वह फिर यही डायनैमिक डिस्क की समस्या देगा। यानी वह रिकवरी पार्टीशन बेकार हो गया, ये सब तो बड़ा झंझट है।

शायद इसीलिये उस मित्र ने कहा था कि शुरु में ही रिकवरी वाली स्टार्टर हटाकर तथा पूरी हार्डडिस्क फॉर्मेट कर सामान्य विण्डोज़ डाल लूँ।

२ मई २०११ ५:३१ अपराह्न को, Amit Gupta <cool...@gmail.com> ने लिखा:

--
आपको यह संदेश इसलिए प्राप्त हुआ क्योंकि आपने Google समूह "पेंचकस" समूह की सदस्यता ली है.
इस समूह में पोस्ट करने के लिए, penc...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
इस समूह से सदस्यता समाप्त करने के लिए, penchkas+u...@googlegroups.com को ईमेल करें.
और विकल्पों के लिए, http://groups.google.com/group/penchkas?hl=hi पर इस समूह पर जाएं.



--
Shrish Benjwal Sharma (श्रीश बेंजवाल शर्मा)
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

If u can't beat them, join them.

ePandit | ई-पण्डित

unread,
May 15, 2011, 3:17:28 PM5/15/11
to penc...@googlegroups.com
नेटबुक का हर्डवेयर इतना ज़ोरदार नहीं होता कि फुल वर्ज़न झेल जाए। इंस्टॉल भले ही हो जाए लेकिन मामला स्लो हो जाएगा इस बात की पूरी संभावना है।

मैं पिछले लगभग एक हफ्ते से अधिक समय से नेटबुक में विण्डोज़ ७ अल्टीमेट का प्रयोग कर रहा हूँ। कोई समस्या नहीं आयी, उससे पहले कुछ दिन होम प्रीमियम आजमाया था ताकि दोनों की परफॉरमेंस का अन्तर जान सकूँ। दोनों की परफॉरमेंस या गति में कोई अन्तर नहीं है। अल्टीमेट भी नेटबुक पर आराम से चल रही है।

मैंने पहले होम प्रीमियम और अल्टीमेट की सिस्टम रिक्वायरमेंट्स चैक की, एक जैसी हैं। मुझे ऍक्सपी मोड तथा ऑटोमैटिक बैकअप सुविधा चाहिये थी जो कि प्रोफैशनल, ऍण्टरप्राइज तथा अल्टीमेट में ही उपलब्ध है इसलिये मैंने अल्टीमेट इंस्टाल करने की ठानी।

२ मई २०११ ५:३१ अपराह्न को, Amit Gupta <cool...@gmail.com> ने लिखा:

--
आपको यह संदेश इसलिए प्राप्त हुआ क्योंकि आपने Google समूह "पेंचकस" समूह की सदस्यता ली है.
इस समूह में पोस्ट करने के लिए, penc...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
इस समूह से सदस्यता समाप्त करने के लिए, penchkas+u...@googlegroups.com को ईमेल करें.
और विकल्पों के लिए, http://groups.google.com/group/penchkas?hl=hi पर इस समूह पर जाएं.



--
Shrish Benjwal Sharma (श्रीश बेंजवाल शर्मा)
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

If u can't beat them, join them.

ePandit: http://epandit.shrish.in/

Amit Gupta

unread,
May 15, 2011, 4:11:48 PM5/15/11
to penc...@googlegroups.com

एक्सपी मोड कितनी देर तक चला के रख सकते हो विन्डोज़ ७ में साथ-२ काम करते हुए? परफॉर्मेन्स में कोई अन्तर आता है १-२ घंटे बाद? रिक्वॉयरमेन्ट्स एक सी ही होंगी क्योंकि वो ऑपरेटिंग सिस्टम की होती हैं और वह एक ही है, वर्ज़न अलग होने का अर्थ सिर्फ़ यह है कि उस वर्ज़न की फीचर चालू हो गई। साथ ही मीडिया सेन्टर चला के देखना, परफॉर्मेन्स वैसी ही बढ़िया रहती है या धीमी होती है। कुछ तो फर्क होगा भई! :)
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages