मित्रों, वर्चुअल बॉक्स में कुछ ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टाल करने के लिये पीसी में हार्डवेयर वर्चुलाइजेशन सक्षम किया जाना अनिवार्य होता है, यदि अनिवार्य न हो तब भी संस्तुति कि जाती है कि गति तेज होगी।
मेरी ऍचपी मिनी में माइक्रोसॉफ्ट की साइट पर
इस लेख में बताये टूल (नॉट इनेबल्ड बताता है) और
Securable टूल से चैक किया (लॉक्ड बताता है) तो वर्चुलाइजेशन उपलब्ध बताया गया। लेख में HP के लिये बतायी प्रक्रिया अनुसार BIOS में System Configuration टैब में Virtualization Technology नामक विकल्प नहीं मिला। ऍचपी की साइट पर भी ऐसे ही बताया गया है, मैंने अपना बायोस भी अपडेट करके देख लिया परन्तु तब भी नहीं आया।
क्या कोई और तरीका है इसे सक्षम करने का या कहीं ऐसा तो नहीं कि मेरा मदरबोर्ड/प्रोसैसर इसके लिये सक्षम ही न हो, परन्तु ये दोनों टूल सक्षम तो बताते हैं बस डिसेबल हुआ कहते हैं।
मेरी नेटबुक HP Mini 110-3600TU है, प्रोसैसर Intel Atom N570 1.66 GHz है।
--
Shrish Benjwal Sharma (श्रीश बेंजवाल शर्मा)~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
If u can't beat them, join them.ePandit:
http://epandit.shrish.in/