ऍचपी मिनी नेटबुक में हार्डवेयर वर्चुलाइजेशन सक्षम करना

3 views
Skip to first unread message

ePandit | ई-पण्डित

unread,
Oct 19, 2011, 9:11:37 PM10/19/11
to पेंचकस
मित्रों, वर्चुअल बॉक्स में कुछ ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टाल करने के लिये पीसी में हार्डवेयर वर्चुलाइजेशन सक्षम किया जाना अनिवार्य होता है, यदि अनिवार्य न हो तब भी संस्तुति कि जाती है कि गति तेज होगी।

मेरी ऍचपी मिनी में माइक्रोसॉफ्ट की साइट पर इस लेख में बताये टूल (नॉट इनेबल्ड बताता है) और Securable टूल से चैक किया (लॉक्ड बताता है) तो वर्चुलाइजेशन उपलब्ध बताया गया। लेख में HP के लिये बतायी प्रक्रिया अनुसार BIOS में System Configuration टैब में Virtualization Technology नामक विकल्प नहीं मिला। ऍचपी की साइट पर भी ऐसे ही बताया गया है, मैंने अपना बायोस भी अपडेट करके देख लिया परन्तु तब भी नहीं आया।

क्या कोई और तरीका है इसे सक्षम करने का या कहीं ऐसा तो नहीं कि मेरा मदरबोर्ड/प्रोसैसर इसके लिये सक्षम ही न हो, परन्तु ये दोनों टूल सक्षम तो बताते हैं बस डिसेबल हुआ कहते हैं।

मेरी नेटबुक HP Mini 110-3600TU है, प्रोसैसर Intel Atom N570 1.66 GHz है।

--
Shrish Benjwal Sharma (श्रीश बेंजवाल शर्मा)
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
If u can't beat them, join them.

ePandit: http://epandit.shrish.in/

ePandit | ई-पण्डित

unread,
Oct 19, 2011, 9:23:20 PM10/19/11
to पेंचकस
यह पेज भी कहता है कि मेरे प्रोसैसर में वर्चुलाइजेशन है।
http://www.cpu-world.com/CPUs/Atom/Intel-Atom%20N570.html

साथ ही ऍचपी के इस पेज के अनसुार यदि वर्चुलाइजेशन न होता तो माइक्रोसॉफ्ट के टूल द्वारा Hardware-assisted Virtualization is not enabled on this computer  की जगह This computer does not have hardware-assisted Virtualization  का सन्देश दिया जाना चाहिये था।

तो यदि वर्चुलाइजेशन फीचर है, परन्तु बायोस में कहीं इसे सक्षम करने का कोई विकल्प मिलता नहीं तो क्या किया जाय?


२० अक्तूबर २०११ ६:४१ पूर्वाह्न को, ePandit | ई-पण्डित <sharma...@gmail.com> ने लिखा:

ePandit | ई-पण्डित

unread,
Oct 19, 2011, 9:39:50 PM10/19/11
to पेंचकस
अब तो बिलकुल पक्का हो गया, इन भाईसाहब ने भी कह दिया है।
Intel® Processor Identification Utility

आखिर सक्षम कैसे किया जाये?

२० अक्तूबर २०११ ६:५३ पूर्वाह्न को, ePandit | ई-पण्डित <sharma...@gmail.com> ने लिखा:

narayan prasad

unread,
Oct 20, 2011, 4:58:08 AM10/20/11
to penc...@googlegroups.com
पण्डित जी,
   कृपया संस्तुति का अर्थ बताएँ । धन्यवाद ।
--- नारायण प्रसाद

2011/10/20 ePandit | ई-पण्डित <sharma...@gmail.com>

ankurgupta555

unread,
Oct 20, 2011, 5:13:45 AM10/20/11
to पेंचकस
नारायण भाई,

संस्तुति = अनुशंसा

narayan prasad

unread,
Oct 20, 2011, 6:09:17 AM10/20/11
to penc...@googlegroups.com
धन्यवाद जी ।
प्रसंग के अनुसार मैं भी यही अर्थ लगा रहा था । फिर भी 'दिलजमई' कर लेना चाहता था ।
---नारायण प्रसाद

2011/10/20 ankurgupta555 <ankurg...@gmail.com>
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages