*Shiva* Dhyan Mantra
करचरण कृतं वाक्कायजं कर्मजं वा ।
श्रवणनयनजं वा मानसं वापराधं ॥
विहितमविहितं वा सर्वमेतत्क्षमस्व ।
जय जय करुणाब्धे *श्रीमहादेव शम्भो* ॥
Transliteration –
karacaraṇa kṛtaṃ vākkāyajaṃ karmajaṃ vā ।
śravaṇanayanajaṃ vā mānasaṃ vāparādhaṃ ।
vihitamavihitaṃ vā sarvametatkṣamasva ।
jaya jaya karuṇābdhe śrīmahādeva śambho ॥
English Translation –
Oh *Lord Shiva*, glory to you the greatest of all Gods, who is the ocean of kindness. Please forgive all the sins done by my hands or feet, or words, those born of my eyes, ears, and mind and those performed by my actions, knowingly or unknowingly.
Hindi translation –
हे *भगवान शिव*, आप दया के सागर हैं। कृपया मेरे हाथ या पैर, या शब्द, मेरी आँखों, कानों और दिमाग से पैदा हुई सभी गलतियों और मेरे कर्म, जो जाने या अनजाने में किए गए हैं, उन्हें क्षमा करें।