रवीन्द्र जी
नमस्कार । यह जानकर प्रसन्नता हुई कि काठमांडू सम्मेलन बहुत सफल रहा और अपने आप में ऐतिहासिक भी।
इसके लिये आप और आपकी टीम बधाई की पात्र है।
मुझे इस बात का दुख रहा कि मैं वहाँ मौजूद न रह सका।
इस परिस्थिति में आप स्मृति चिन्ह, प्रमाण-पत्र पुस्तकें इत्यादि किस तरह भेजते हैं? यह मेरे जीवन की
अमूल्य धरोहर होगी। इसलिये आप मेरी उत्सुकता का अंदाजा लगा सकते हैं कि आपके Normal procedure का समुचित इंतजार
किये बिना लिखने को तत्पर हो उठा। मेरे योग्य सेवा भी लिखें।
मेरा पता है:
Harihar Jha, 2, Beilby Street, Moorabbin, Melbourne, Victoria, Australia - 3185
सादर
-हरिहर झा
मेलबोर्न ( आस्ट्रेलिया)