पानी हक़ समिति मीटिंग अहवाल - ४ नवम्बर २०१६

2 views
Skip to first unread message

Sitaram Shelar

unread,
Nov 4, 2016, 4:08:56 PM11/4/16
to pani-ha...@googlegroups.com
साथियों झिंदाबाद !

आज पानी हक़ समिति की बैठक १५ साथियोंकी सहयोगसे संपन्न हुई।  मुंबई मनपा के चुनाव फरवरी या मार्च २०१७ में होने जा रहे है।  और इस संदर्भसे "सभी के लिए पानी" का हक़ मिलवाने की अपनी लड़ाई को अभी तेज करना जरूरी है इस बात पर सभी की सहमति हुई।  

पुरे नवम्बर महीने भर के अभियान  का जिम्मेदारी पूर्वक नियोजन किया गया है।  आप सभी के सहयोग के बिना यह सफल होना नामुमकिन है।  सभी अपनी क्षमताओंका योगदान करें।  

१- पानी आवेदन सप्ताह
  • ७ नवम्बर, सोमवार से १२ नवम्बर तक, हम २०० साल के पहले और बाद की सभी बस्तियों के ऑनलाइन पानी आवेदन भरेंगे। 
  • टी आय एस एस - एम् वार्ड प्रोजेक्ट के कार्यालय से यह काम ७ नवम्बर दोपहर २ बजे से शुरू होगा। 
  • ९ नवम्बर को सुबह ११ बजे से साथी राजू  वंजारे घर बनाओ- घर बचाओ आंदोलन के कार्यालय से ऑनलाइन पानी आवेदन भरेंगे। 
  • और साथी अपनी बस्तियों में इस बात को बताएं और ज्यादा से ज्यादा आवेदन रजिस्टर करें।  
  • इस मुहीम की जानकारी तमाम लोगों तक पहुँचाने साथी अविनाश कदम एक आवाहन पानी हक़ समिति के लेटर हेड पर लिखकर देंगे।  (५ नवम्बर तक)
  • मुंबई मनपा पर दबाव बनाने सभी आवेदनों के साथ पानी हक़ समिति का एक आवेदन पत्र जाना भी जरूरी है।  साथी अविनाश इसे लिखेंगे।  

२ - मुम्बई मनपा के जल अभियंता से मीटिंग :
  • अलग अलग बस्तियोंके पानी की समस्या और उसके स्वरुप, उपाय विभिन्न है।  यह सभी हमें जल अभियंता के साथ मीटिंग लेकर सुलझाने की कोशिश करेंगे।  
  • खास तौर पर मुंबई पोर्ट ट्रस्ट, सीआरझेड की जमीं पे बसी बस्तियाँ , अँधेरी, मलाड, कोलाबा, चेंबूर, विक्रोळी, छेड़ा  नगर  और मानखुर्द की बस्तियों के मसले। 
  • मीटिंग के लिए खत लिखने की जिम्मेदारी साथी सिताराम शेलार के पास है।  
  • यह मीटिंग १५ या १६ नवम्बर को आयोजित करने की कोशिश है।  
३ - "मुंबई मनपा नेता और आयुक्त को पानी पिलाओ" कार्यक्रम :
  • अभी तक हम पानी मांगने मनपा और राज्य शासन के पास कईबार गए हैं।  उच्चन्यायालय के आदेशोंके बावजूद मनपा को सभी को पानी का हक़ देने की दानत नहीं आयी।  हम तो पानी पिलाने को अच्छा काम मानने वाले नागरिक हैं  इसलिए अब की बार हम जो पानी पि रहे हैं वही अपनी बस्तियोंसे भरकर मुम्बई मनपा के नेता और आयुक्त को पिलाने का कार्यक्रम तय हुआ है।  
  • यह कार्यक्रम २८ नवम्बर को दोपहर १  बजे से ४ बजे मनपा मुख्य कार्यालय (हेड ऑफिस) के गेट पर होगा। 
  • इस कार्यक्रम मैं हजारों की तादाद मैं बस्तीवासी महिला , बच्चे, युवा  और पुरुष शामिल होंगे।  हम सभी को बस्तियों मैं इसकी बात कर ज्यादासे ज्यादा लोगों को मनपा को पानी पिलाने लेकर आना हैं।  
  • इस कार्यक्रम के लिए नारे बनाने में हम सभी सहयोग देंगे।  इसको अंतिम जिम्मेदार साथी राजू , शिला ताई और नितिन कुबल रहेंगे।  
  • बस्तियों में बांटने  के लिए एक पत्रक  और माध्यमों को निवेदन लिखने की  जिम्मेदारी साथी अविनाश ने ली है।   
४ - सामाजिक - माध्यमोंमें जागरूकता अभियान :
  • यूट्यूब , व्हाट्सएप्प  और ट्वीटर इस के जरिये पानी के हक़ की बात ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जाये इसलिए हम १० छोटे विडियो बनाए ऐसा तय हुआ।  
  • साथी सारांश एक अडवेर्टीस्मेंट कंपनी में काम करते है।  वह इस काम में सहयोग देंगे और १२ नवम्बर तक यह फिल्मे पूरी हो जाएँगी।  
  • इसमें साथी अविनाश ने आज मीटिंग में पानी के मसले पर गाया हुआ एक बढ़िया गाना भी शामिल होगा।  
  • साथी पंकज इसने वीडियो शूटिंग में सहयोग देंगे।  
५ -  मुंबई के पानी की कहानी - चित्र प्रदर्शनी :
  • मुम्बई में पानी की दिक्कत और अपना संघर्ष इसको एक कहानी में पीरों कर मुंबई के पानी की कहानी लिखी जाएगी।  इस कहानी में फोटो सबसे अहम् भूमिका निभाएंगे।  
  • इसमें फोटो निकालने में साथी पंकज भूमिका बजायेंगे।  साथी जेनिफर ने कुछ फोटो निकाले है वह भी शेयर करेंगी। 
  • और साथी अपने अपने बस्तियोंके पानी के फोटो भेजें तो सहयोग होगा।  
  • इसे हम बस्तियों में , सार्वजनिक जगहों पर और इन्टरनेट पर भी शेर कर सकते हैं।  
६ - जनहित याचिका के बारे में साथी एडवोकेट मिहिर देसाई जी मुलाकात :
  • ९ से १२ नवम्बर के दौरान यह मुलाकात होगी।  
  • साथी सीताराम इसे आयोजित करेंगे।  
  • साथी अविनाश, जयमती, शांति, सीताराम और राजन इस मीटिंग को उपस्थित होंगे।  
७ - पानी  हक़ समिति की अगली मीटिंग :
  • पानी हक़ समिति की अगली मीटिंग ११ नवम्बर २०१६ को दोपहर ४ बजे मुम्बई मनपा के मुख्य कार्यालय के गेट पर होगी।  
  • इस मीटिंग में ज्यादा से ज्यादा साथी आएं और हाथ बताएं यह उम्मीद है।  
कुछ रहा गया हों या दुरुस्त करना हों तो उपस्थित साथी जोड़ दें।  

पानी हमारा आपका !  नहीं किसी सरकारका !!  





--
Deliberation and debate is the way you stir the soul of our democracy. - Jesse Jackson
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
Sitaram Shelar

9833252472
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages