हैप्पी न्यू ईयर: नए साल पर खुलेगा इन नौकरियों का पिटारा

3 views
Skip to first unread message

Mr. Neelesh Kumar

unread,
Dec 31, 2013, 8:01:30 AM12/31/13
to nilesh rajak, onlinegr...@googlegroups.com

ग्रामीण बैंक में 871 पदों पर भर्ती

आर्यावर्त ग्रामीण बैंक (विजय खंड, गोमती नगर, लखनऊ, उ. प्र.) में कुल 871 पदों के लिए भारतीय नागर‌िकों से आवेदन आमंत्रित क‌िए गए हैं।

इन पदों के लिए पंजीकरण ऑनलाइन कराना होगा। पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 6 जनवरी, 2014 निर्धारित है। पदों के ‌अनुसार शैक्षिक अर्हताएं आईबीपीएस की वेबसाइट पर दी गई हैं।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार http://www.aryavart-rrb.com/recruitment.html पर लॉग ऑन करें और योग्‍यता संबंधी जानकारी के लिए http://www.ibps.in/ पर जाएं।


पशुपालन विभाग में 1198 पदों पर भर्ती

यूपी में पशुधन प्रसार अधिकारियों के कुल रिक्त 1198 पदों पर नियुक्ति से पूर्व प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं। कुल पदों में से 90 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती होगी जबकि 10 प्रतिशत पद विभागीय मण्डलीय कर्मचारियों के लिए आरक्षित है।

उम्मीदवार ने यूपी की बारहवीं की परीक्षा जीव विज्ञान या कृषि के साथ एक विषय के रूप में या सरकार द्वारा इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी, 2014, प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 11 जनवरी, 2014 तथा लिखित परीक्षा 2 फरवरी, 2014 निर्धारित है।

आवेदन करने तथा अन्य आवश्यक जानकारी के लिए आवेदक पशुपालन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार की वेबसाइट http://dahup.in/ पर लॉग ऑन करें।

रेलवे में नौकरी, 5775 पदों पर भर्ती

पश्चिम रेलवे में विभिन्न पदों पर कुल 5775 रिक्तियों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है।

इन पदों के लिए वेतनमान 5200 से 20200 रुपए ग्रेड पे 1800 रुपए निर्धार‌ित है। इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता के तहत उम्मीदवार ने 10वीं अथवा आईटीआई अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

आवेदन जमा ‌करने की अंतिम ‌तिथि 14 जनवरी, 2014 निर्धारित है। आवेदक निश्चित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर साधारण डाक द्वारा- सहायक कार्मिक अध‌िकारी (भर्ती), रेलवे भर्ती सेल, पश्चिम रेलवे, पार्सल डिपो, अलीभाई प्रेमजी मार्ग, ग्रांट रोड (पूर्व), मुंबई-400007 के पते पर भेजें।

अ‌धिक जानकारी के ‌लिए वेबसाइट http://www.rrc-wr.com/WebPages/Home.aspx पर लॉग ऑन करें।


यूपी ग्रामीण बैंक में नौकरी का मौका

इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक में कुल 282 पदों के लिए भारतीय नागर‌िकों से आवेदन आमंत्रित क‌िए गए हैं। इन पदों के लिए पंजीकरण ऑनलाइन कराना होगा। पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 3 जनवरी, 2014 निर्धारित है।

पद के ‌अनुसार शैक्षिक अर्हताएं आईबीपीएस की वेबसाइट पर दी गई हैं। उम्‍मीदवार के पास संबंधित शैक्षिक योग्यता के अतिरिक्‍त सितंबर-अक्तूबर 2013 में आईबीपीएस द्वारा आयोजित ऑनलाइन सम्म‌िलित ‌‌लिखित परीक्षा-सीडब्‍ल्यूई में निर्धारित अंक होने चाहिए।

मेरिट सूची के आधार पर ही आवेदकों को इंटरव्‍यू के लिए बुलाया जाएगा। आवेदन करने के लिए http://allahabadgraminbank.in/career.html पर लॉग ऑन करें और योग्‍यता संबंधी जानकारी के लिए http://www.ibps.in/ पर जाएं।


6 हजार से ज्यादा नौकरी, करें आवेदन

ह‌रियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा विभिन्न विभागों में कुल 6204 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है।

इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन किया जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जनवरी, 2014 निर्धारित है।

विभागों के अनुसार पदों के विवरण, आयु एवं शैक्षिक योग्यता, वेतनमान की जानकारी एवं आवेदन करने के लिए उम्मीदवार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट http://www.hssc.gov.in/advertisements.htm पर लॉग ऑन करें।


नौकरियों की सौगात, 4517 पदों पर भर्ती

पश्चिम मध्य रेलवे में विभिन्न पदों पर कुल 4517 रिक्तियों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता के तहत उम्मीदवार ने 10वीं अथवा आईटीआई अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

इन पदों के लिए वेतनमान के तौर पर 5200-20200 रुपये तथा ग्रेड पे 1800 रुपये निर्धारित है। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी, 2014 निर्धारित है।

आवेदन पत्र को निश्चित प्रारूप में भरकर 'सहायक कार्मिक अधिकारी/भर्ती, रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ, प‌श्चिम मध्य रेल, आर. बी.-III/422/1-2, नेहरू रेलवे कॉलोनी, हाऊबाग, जबलपुर, मध्यप्रदेश-482001 के पते पर भेजें।

अन्य आवश्यक जानकारी के लिए उम्मीदवार http://www.wcr.indianrailways.gov.in/ पर लॉग ऑन करें।

--

                                                                                               Neelesh Kumar
MP ONLINE Authorize Kiosk,
ADDRESS - Station Road Umaria (M.P.) 484661
       CONTACT OFFICE NO.-: 07653222509
       MOBILE NO.-: 9303367447
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages