कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है...........

0 views
Skip to first unread message

desi chhora

unread,
Aug 4, 2010, 8:56:08 AM8/4/10
to bobyra...@gmail.com
कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है
मगर धरती की बेचैनी को बस बादल
समझता है
मै तुझसे दूर कैसा हू तू मुझसे दूर कैसी है
ये मेरा दिल
समझता है या तेरा दिल समझता है
मोहबत्त एक अहसासों की पावन सी कहानी है
कभी
कबीरा दीवाना था कभी मीरा दीवानी है
यहाँ सब लोग कहते है मेरी आँखों
में आसूं है
जो तू समझे तो मोती है जो ना समझे तो पानी है
मै जब भी
तेज़ चलता हू नज़ारे छूट जाते है
कोई जब रूप गढ़ता हू तो सांचे टूट जाते
है
मै रोता हू तो आकर लोग कन्धा थपथपाते है
मै हँसता हू तो अक्सर लोग
मुझसे रूठ जाते है
समंदर पीर का अन्दर लेकिन रो नहीं सकता
ये आसूं
प्यार का मोती इसको खो नहीं सकता
मेरी चाहत को दुल्हन तू बना लेना मगर
सुन ले
जो मेरा हो नहीं पाया वो तेरा हो नहीं सकता
भ्रमर कोई कुम्दनी
पर मचल बैठा तो हंगामा
हमारे दिल कोई ख्वाब पल बैठा तो हंगामा
अभी
तक डूब कर सुनते थे सब किस्सा मोह्बत्त का
मै किस्से को हक्कीकत में बदल
बैठा तो हंगामा
- तुम्हार देसी
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages