मेरी पिच्छली मेल में मैंने निवेदन किया था कि जिहें मेरे मेल नहीं सुहाते हैं वह कृपया UNSUBSCRIBE कर लें उस पर कुछ मित्रों का आग्रह आया कि मैं अपने काम को जारी रखूँ. हौसला अफजाई के लिए उन सबका धन्यवाद्.
"अहसान मेरे दिल पे तुम्हारा है दोस्तों"
http://www.youtube.com/watch?v=AqZjKe8p1gI
गाडियों के पीछे अच्छी खासी इबारतें लिखी होती है. एक मिनी ट्रक के पीछे लिखा था "मैं बड़ा होकर ट्रक बनूँगा".
मेरी इच्छा है कि "रहें न रहें हम महका करेंगे बन के कली बनके सबा बागे वफ़ा में."
http://www.youtube.com/watch?v=25Aif4z4r2E
मैं अपने दर्द निवारण की पद्धति को हर व्यक्ति तक पहुँचाऊँगा. पिछले कुछ दिनों में मैंने अपने कुछ मित्रों को फ़ोन किया और कुछ से मिल और उनसे कहा की अगर उनके लिस्ट में मेरा जैसा कोई और भी पागल हो तो बताएं. मेरा मतलब है कि जो मेरी तरह लोगों कि फिक्र करता रहता है. क्योंकि अब यह काम मेरे अकेले के बस का नहीं है. हमारी पद्धति सुगम है और कई लोग अब खुद का और दूसरों का दर्द दूर करने में लगे हुए हैं. तो अब जरूरत है कि उन लोगों कि खोज कि जाय जो हमारी सोच से इत्तेफाक रखते हैं और कुछ कर रहे हैं, कुछ करने में दूसरों कि मदद कर रहे हैं या कुछ करना चाहते है. तो भाइयों और बहनों, आपसे निवेदन है कि आपके ध्यान में ऐसा कोई हो तो हमें अवश्य सूचित करें. उनका नाम और फ़ोन नंबर और ईमेल id हमें भेजें. हम उनसे बात करेंगे और काम को आगे बढाएँगे.
"ए मालिक तेरे बन्दे हम
http://www.youtube.com/watch?v=m2CJZiP4_Sc
हम २९ अप्रैल से १ मे तक बंगलूर और मैसूर कि यात्रा पर जा रहे हैं. यदि कोई वहां पर हमसे दर्द निवारण कि पद्धति सीखना चाहे तो हमसे हमारे सेल फ़ोन पर संपर्क कर सकते हैं.
We will be visiting Bangalore during 29th April and
1st May, 2011. We will be leaving on 28th evening by Indigo Flight and
will be back on 2nd May by morning flight. Anyone interested interested in learning our pain relief therapy in Bangalore or Mysore may contact me on my cell 09422803662.
हम दर्द निवारण का काम एक सामाजिक जिम्मेदारी समझ कर कर रहे हैं. आप सबको पता हैं कि जब कोई बिना पैसे या किसी लाभ कि आशा के कोई काम करता है तो उसे अच्छी निगाहों से नहीं देखा जाता. या तो यह मन लिया जाता है कि इनको कोई काम नहीं है या फिर इनका कोई स्वार्थ है जो अभी नहीं बता रहे है. हमने अपनी दिनचर्या व्यवस्थित कर ली है. सुबह ८ बजे तक हम अपनी सुबह कि सैर और प्राणायाम कर आते हैं और तयार हो जाते हैं. ८ से १० बजे तक का समय दर्द निवारण के लिए मुक़र्रर किया हुवा है. १० से ५ बजे तक का समय ऑफिस का है. उसके बाद शाम कि सैर और खाना खा कर ९ बजे तक सो जाना. एक भाई का ईमेल आया था. उनके किसी मित्र को कोई दर्द है सो वह उन्हें लाना चाहते थे. मैंने कहा सुबह आठ बजे घर के दो सदस्य आ जाएँ हम ठीक भी कर देंगे और सिखा भी देंगे. उनकी दुबारा मेल आई कि उनके मित्र को सुबह का समय suit नहीं होगा तो क्या दोपहर २-३ बजे के बाद आ सकते है? मुझे बड़ी हैरत होती है ऐसी बातें सुनके. क्योंकि ऐसे लोग सचमुच मुझे पागल ही समझते हैं. तो जानते हैं मैंने क्या जवाब दिया?
Pain relief time is 8 am to 10 am. (Mon -Fri).
My office time is 10 am to 5 pm.
एक
आदमी छत्री लेने गया. थोडा सीधा/ भोला था. पत्नी चतुर थी. सोचा पति ठगा
जायेगा तो उसे सिखाया कि छतरी आधे दाम में मांगना. छत्री वाले ने दाम रु.
४० बताये. इसने बीस में माँगा. छत्री वाला ३५ में देने तैयार हो गया. इसने
१७.५० में माँगा. ऐसे ही चलता रहा. छत्री वाला जितना दाम बताता यह भाई साहब
सीधा आधे में मांगते. आखिर तंग आकर दुकानदार ने कहा मुफ्त में ले जाओ. तो
भाई ने क्या कहा, पता है? ...............
......................................
दो देता क्या?
उम्र से भले ही मैं पचास के पास पहुँच रहा हूँ पर दिल से सिर्फ सोलह का हूँ और बड़ा होना भी नहीं चाहता हूँ. इसीलिए जो जैसा दिल में आता है कह देता हूँ. और फिर माफ़ी भी मांग लेता हूँ. इरादा किसी को दुखाने का नहीं है पर "MESSAGE NEEDS TO BE CONVEYED".
मैं ऐसे जवाब नहीं देना चाहता लेकिन पूछने वाले ने सोचना तो चाहिए कि वह मांग क्या रहे हैं. यदि उनकी सहूलियत उनके दर्द से ज्यादा ऊंची है तो ठीक है. मतलब यह है कि हम दूसरों के लिए भी समय निकाल सकते हैं लेकिन उनको अपने लिए ही समय नहीं है. फिर जब अस्पताल जायेंगे तो वहां घंटों इंतजार भी कर लेंगे, रुपये भी खर्च करेंगे, इत्यादि.
इससे कतई यह न समझा जाय कि हम निराश हो रहे हैं. हम तो मानवीय पहलुओं पर विचार करते हैं और अपने अनुभव बांटने कि कोशिश करते हैं. आप भी अपने अनुभव लिखें. इसमें संकोच न करें. कई बार बातें मन में रखने से वह पीड़ा का रूप धारण कर लेती है.
"मेरा तो जो भी कदम है वो तेरी राह में है."
http://www.youtube.com/watch?v=8FY1FjVcmJE&feature=related
जाने वालों जरा मुड के देखो मुझे
http://www.youtube.com/watch?v=j0V18t_vWMg&feature=related
अगले महीने ६-७ तारीख को हम बिलासपुर में रहेंगे और उसके बाद १७-२१ को गोवा में रहेंगे. रायपुर वाले चाहें तो हमें ८ तारीख के लिए बुला सकते हैं.
From:
Bhushan Tembhekar <bhus...@sunflagsteel.com>
PAINTING LOOK ALIKE PHOTOGRAPHY BY ARTIST
ELAYARAJA
__._,_.___
__,_._,___
|
From:
Vilas Gajbhiye <vilas.g...@gmail.com>
--
Warm Regards and Best Wishes.
CS Ramanuj Asawa
Company Secretary by profession, Acupressure therapist by hobby, Human
by nature, trying to alleviate the pains of suffering humanity.
cell 094228-03662
email:asawar...@gmail.com