1. आशा है आप स्वयं एवं अन्य सभी सुधि पाठक मेरी इस बकबक को अन्यथा नहीं लेंगे| 2. 10 Steps Loveing Yourself ....3. How to choose our leaders 4. Gems from Navjot Singh Siddhu 5. Iceberg from top to bottom? 6. SUGAR ANYONE?

14 views
Skip to first unread message

Ramanuj Asawa

unread,
Apr 14, 2011, 1:04:24 AM4/14/11
to NGP_PROF_...@googlegroups.com
सभी को सादर नमस्कार
बचपन से सुनता आ रहा था कि सब्र का फल मीठा होता है. मेहनत का फल मीठा होता है. और मैंने अपने जीवन में अनुभव भी किया है. कोशिश करो तो भगवान भी मिल जाता है यह भी सुना था. डॉ मीणा जी के मिलने से मेरी एक पुरानी इच्छा जरूर पूरी हुई है. मैं किसी ऐसे व्यक्ति कि तलाश में था जो अनुभवी हो लेकिन पूर्वाग्रह ग्रस्त ना हो. वैसे तो हर युग में बड़े बड़े लोग होते हैं लेकिन हम जैसे साधारण लोग उन तक पहुँच नहीं पाते है. क्योंकि जब तक वो बड़े नहीं होते हैं तब तक हमारी नज़र में ही नहीं आते हैं. और जब बड़े हो जाते हैं तो सारे लोगों कि नज़रें उनपर ही होती है, वह लोगों से घिरे होते हैं  और हम उनतक पहुँच नहीं पाते. अगर पहुँच भी गए तो सिर्फ दर्शन भर हो पाते हैं. अपने मन कि बात उनसे कहें ऐसा समय नहीं आता. यदि चिट्टी लिख भी दें तो ज़रूरी नहीं कि वह पढ़ें और हमें जवाब दें. और यदि एक बार जवाब दे भी दें तो हम उनसे यह अपेक्षा नहीं कर सकते कि वह हमारी हर बात सुने और उसका जवाब दें. अब डॉ साहब के मिलने से मेरी वह सारी समस्याएँ दूर हो गई है. वह ना केवल अनुभवी हैं बल्कि उन्हें इतिहास और प्रस्तुत समाज कि गहरी जानकारी भी है. लिखने में उनकी जो पकड़ है आपने पहले भी देखी है और इस मेल में भी देखेंगे.
अब मैं अपनी सारी गुत्थियाँ उनके सामने रख सकता हूँ और वह पलक झपकते ही सुलझा देंगे. जरूरी नहीं कि वह हर मेल का इतना जवाब दें लेकिन जिन बातों में मुझे कोई संशय हो वह जरूर हल करेंगे और मार्गदर्शन करेंगे ऐसी ना सिर्फ आशा ही है बल्कि पूर्ण विश्वास भी है.
आज के युग में जहाँ हर चीज को पैसे से तोला जाता है वहां ऐसे मार्गदर्शक कि बहुत बड़ी ज़रूरत है जो कि अपने हित को तो साधे ही पर लोकहित को भी आगे रखे. देखा जाय तो हमारी मुलभुत जरूरतें बहुत ज्यादा नहीं होती है लेकिन माया कि मृग मरीचिका के चलते हम हर पल छले जाता हैं और मज़े कि बात यह है कि हमको यह अहसास भी नहीं होता है कि हम छले जा रहे हैं. हर व्यक्ति हमारे पास अपना काम साधने ही आता है और साम, दाम, दंड और भेद के आगे कोई भी टिक नहीं पता है.     
कल १५ अप्रैल को हमारे विवाह कि २१वी सालगिरह है. हम लोग कल सुबह शेगांव के लिए चलेंगे और सोमवार को वापिस आयेंगे. पुलगांव से आकांक्षा बेटी को लेते हुए जायेंगे. चूँकि कुशल अभी बैंगलोर में है तो भगवान ने हमें आकांक्षा के रूप में पुत्री को भेज दिया है, जो हस्तरेखा के द्वारा बीमारियाँ जान लेती है और उनका इलाज सुझाती है और वह इसमें काफी माहिर हो गई है. पिछली बार भी वह हमारे साथ शेगांव आई थी और सैकड़ों लोगों का इलाज किया था. पिछले डेढ़ महीने से भी काम समय में उसने करीब ३००० लोगों का अकुप्रेसर द्वारा सफल इलाज पुलगांव और वर्धा में किया है. उसके पास तो अब बाहर गाँव से भी लोग आने लगे हैं. आप सब भी हमारे विवाह कि सालगिरह का जश्न मानाने के लिए आमंत्रित हैं. शेगांव में आनंद सागर में आप और आपके बच्चों सभी के लिए सबकुछ उपलब्ध है. 
.

From: Dr. Purushottam Meena <dr.purush...@yahoo.in>

आदरणीय श्री असावा जी,
नमस्कार|

आपकी आज की पोस्ट (मेल) में आपने अनेक सवाल उठाते हुए मेरे नाम का भी अनेक बार उल्लेख किया है| मैं अपना सौभाग्य मानता हूँ कि मैं पहला व्यक्ति हूँ, जिसने आपको, आपका मेल पढकर आगे से फोन किया| आशा करता हूँ कि मैं अन्तिम व्यक्ति नहीं होऊँगा|

आपने मेरे ‘निरंकुश’ नाम के बारे सवाल उठाया है तो मैं आपको पुरानी स्मृतियों के आधार पर इतना ही बता सकता हूँ| वर्ष 1979 की बात है, मैं जबरन एक कवि सम्मेलन में कविता पाठ करने के लिये खड़ा कर दिया गया| जैसे-तैसे मैंने मंच से एक कविता को पढा जो श्रीमती इन्दिरा गॉंधी के उस आह्वान पर थी, जिसमें कहा गया था कि

--एक ही जादू!
--कड़ी मेहनत!!
--पक्का इरादा!!!
--अनुशासन!!!!

मैंने इस नारे के विरुद्ध, श्रीमती गॉंधी के आह्वान के विरुद्ध तत्कालीन सामाजिक हालातों पर अपने विवेक के अनुसार लिखी गयी कविता को पढा| अब उस कविता को पढता हूँ कि तो मुझे ही मेरी वह कविता बहुत साधारण लगती है, बल्कि सच तो ये है कि उसमें अनेक प्रकार की खामियॉं और त्रुटियॉं भी हैं|

इस सबके उपरान्त भी उपस्थित श्रोताओं ने तो ताली बजायी ही, साथ ही साथ कविता सुनकर मंच पर आसीन एक कवि श्री मूलचन्द ‘नादान’ जी ने कहा कि ये बाल कवि तो बड़ा क्रोधी है, इसे ‘क्रोधी’ कवि का नाम दे दिया जाये| इतने में ही मंच पर उपस्थित श्री बंकट बिहारी ‘पागल’ जी बोले नादान जी आप तो वास्तव में ही नादान हैं| ये बाल कवि ‘क्रोधी’ नहीं साहसी और ‘निरंकुश’ है| इसे तो ‘निरंकुश’ कहा जाना चाहिये| बस तब से हम हो गये ‘निरंकुश’ और इसके बाद से हमारी कविताओं में ‘निरंकुश’ उपनाम शामिल हो गया| मैंने अन्य कोई जुगाड़ ‘निरंकुश’ लिखने के लिये नहीं किया| पता नहीं मैं कितना ‘निरंकुश‘ हूँ?

जहॉं तक महिला अत्याचारों की बात है तो ये बात पूरी तरह से निर्विवाद सही है कि आदिकाल से महिलाएँ पुरुषों के अत्याचारों (शारीरिक) को सहती रही हैं और बदले में पुरुषों को मानसिक पीड़ाएँ प्रतिफल स्वरूप प्रदान करती रही हैं| आज के हालात मुझसे अधिक अनुभवी बेहतर बतला सकते हैं|

जितना मैं जानता हूँ, आज भी औरतों की भी पिटाई होती है| आज भी औरतें सुसुराल में भी नहीं, बल्कि अपने पीहर में भी पूरे परिवार के समक्ष अपमानित और तिरस्कृत होती रहती हैं| पुरुषों द्वारा आज भी औरतों को दोयम दर्जे की नागरिक समझा जाता है| आज भी औरत असुरक्षित जीवन जीती है| असुरक्षा का भाव मानसिक विकारों को जन्म देता है| जिसके चलते औरतें अन्तरंग क्षणों में सहज नहीं रह पाती हैं| जिसके चलते सम्भोग में अतृप्तता की असहनीय पीड़ा (जिसे पुरुष के लिये समझ पाना लगभग सम्भव है) केवल स्त्री को सहनी होती है| परिणामस्वरूप हिस्टीरिया जैसे मानसिक रोग की शिकार केवल महिलाएँ (कुछ अपवादों को छोड़कर) ही होती हैं| पुरुष अभी भी विवाहेत्तर यौन-सम्बन्ध बनाने पर समाज में उतना आलोच्य नहीं है, जितनी कि स्त्री! आखिर क्यों? कौन है, जिम्मेदार इसके लिये?

इस सबसे इतर यह भी सौ फीसदी सही है कि स्त्री भी आज पुरुष पर अत्याचार करने लगी हैं| पुरुषों की पिटाई भी होती है| अब पुरुषों को मानसिक पीड़ा पहले की तुलना में अधिक झेलनी पड़ रही हैं| हार्ट अटैक किन्हीं अपवादों को छोड़कर केवल पुरुषों की बीमारी है| स्त्रियों की आजादी और सक्षमता का इससे भी आकलन किया जा सकता है कि अब तो पुरुष वैश्याएँ भी उपलब्ध हैं| इसके उपरान्त भी स्त्री अकेली अभी भी उस स्थिति में नहीं है कि वह पुरुष समाज का शोषण करने के लिये जिम्मेदार ठहराई जा सके|

जहॉं तक कानून का सहारा लेकर पति के परिवार या वरपक्ष को बर्बाद करने की बात है तो मेरी नजर में यह भी अर्द्धसत्य ही है| कोई भी स्त्री या पुरुष अकारण अपने वैवाहिक जीवन को नर्क नहीं बनाना चाहेगा| कोई भी लड़की अपने पति के परिवार को जेल में भिजवाने के लिये विवाह नहीं करती है|

वैसे तो इस बारे में एक पुस्तक लिखी जा सकती है, लेकिन संक्षेप में इतना ही कहना चाहूँगा कि ऐसी प्रत्येक समस्या के लिये अकेले स्त्री या पुरुष को या कानून को जिम्मेदार ठहराना अपरिपक्व और अर्द्धसत्य निष्कर्ष होगा|

हमारे समाज में हम जो कुछ देखते, सीखते और समझते है| हमें जैसा माहौल मिलता है, इन सब बातों से ही हम संस्कारित होते हैं| सार रूप में समाजशास्त्रीय भाषा में कहूँ तो हमारा जैसा समाजीकरण होता है, वैसे ही हम बनते हैं| मानवव्यवहारशास्त्री इस बात की पुष्टी करते हैं|

हम सभी जानते हैं, चाहे स्वीकारें या नहीं कि हमारा समाजीकरण तो समाज के यथार्थ हालातों के अनुसार होता है और हम विवाह के बाद या सार्वजनिक जीवन में परिणाम हमेशा आदर्श चाहते हैं, जो मुश्किल ही नहीं, अपितु असम्भव है| जिसके चलते समस्याएँ उत्पन्न होना स्वाभाविक है|

एक लड़का या लड़की या व्यक्ति समाज से ही सीखता है कि अपने घर की बात घर में ही रहने दी जावे| ऐसी कोई बात दूसरों को पता नहीं चलनी चाहिये, जिससे परिवार को समाज के सामने नीचा देखना पड़े| बेशक ऐसी बात बेटी का विवाह पूर्व गर्भवति हो जाना या बेटे द्वारा वैश्यावृत्ति करना या किसी अबोध लड़की को गर्भवति बना देना ही क्यों न हो! हमें सिखाया जाता है कि हम मुखौटे पहनकर जीवन को जियें|

इन्हीं सामाजिक मुखौटों के दुष्परिणाम हैं कि लड़की को विदाई के समय वधुपक्ष की स्त्रियों द्वारा मुखौटे लगाकर जीने की सलाह दी जाती है| मुझे एक महिला ने बताया विवाह में विदाई के समय दुल्हन को सलाह दी जातीहै कि ‘‘पति सिराने का सॉंप होता है, जो कभी भी डस सकता है|’’ 

अत: दुल्हन को सिखाया जाता है कि वह अपने विवाह पूर्व के और विवाह के बाद के किसी भी अन्तरंग सम्बन्ध के बारे में भूलकर भी अपने पति से चर्चा नहीं करे| इसी प्रकार पुरुष अभी भी एकाधिक स्त्रियों के साथ यौन-सम्बन्ध बनाना, अपने पौरुष को सिद्ध करने के लिये अपना अधिकार मानते हैं| ऐसी बातों को लेकर शैखी भी खूब बघारते रहते हैं|

ऐसे मुखौटे जब अचानक उघड़ते हैं (कोई भी बात लम्बे समय तक छुप नहीं सकती है) तो वही लोग जो हमें मुखौटे पहनाते हैं, हमारे सबसे बड़े हितैषी बनकर और हमारे सलाहकार बनकर हमें कानून का सहारा लेने के लिये उकसाते हैं| 

पुरुष की तुलना में स्त्री स्वभाव से अधिक संवेदनशील और भावुक होती है और साथ ही साथ यह भी समझने वाली बात है कि पति का घर छोड़ने के बाद पीहर में रहना स्त्री उसकी अपरिहार्य जरूरत (अपवादों को छोड़कर) होती है, ऐसे में पीहर वालों की तथा पीहर वालों के सलाहकारों की सलाह को मानकर, अपने पति या पति के परिवार के लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही के लिये न चाहते हुए भी सहमति देना; स्त्री की परिस्थितिजन्य विवशता होती| 

जिसके चलते केवल पतियों के परिवार ही नहीं, बल्कि पति-पत्नियों केदाम्पत्य जीवन भी बर्बाद होते हैं| उनके निर्दोष बच्चों के जीवन भी बर्बाद होते हैं, लेकिन हम दाम्पत्य जीवन एवं बच्चों के जीवन के बारे में चर्चा करने के बजाय केवल पति के परिवार को बर्बाद करने की चर्चा करने तक ही इस समस्या को उलझाकर रखते हैं| ऐसे मामलों को उलझाने में सक्रिय भूमिका निभाने वाले नब्बे प्रतिशत से अधिक सलाहकार पुरुष ही होते हैं|

पुरुषों ने पहले स्त्री पर अत्याचार किये हैं, उसका बदला लेने वाली बातकितनी सही या गलत है, इसकी चर्चा करने के बजाय मैं थौड़ा हटकर और इस विषय पर अपनी बात को समाप्त करने से पूर्व इतना कहना जरूरी समझता हूँ|

हर व्यक्ति अमीर होना चाहता है, फिर भी वह अमीरों की अमीरी से दिनरात जलता और कुढता रहता है और अमीरों को गालियॉं देता रहता है| परिणामस्वरूप वह और..और..और गरीब होता जाता है|

सनातन और प्राकृतिक सिद्धान्त यह है कि हम जिसके प्रति वितृष्णा रखेंगे, वह हमसे दूर और दूर, बल्कि बहुत दूर होता जायेगा और अन्त में एक दिन हमारी पहुँच से दूर हो जायेगा|

यदि हम स्त्री की आजादी या पुरुष की स्वछन्दता को स्त्री-पुरुष के नैसर्गिक प्यार के बीच में ‘‘सबसे बड़ी बाधा’’ के रूप में स्वीकार करके अंगीकार करने लगेंगे तो यही बात हमारे अन्त: मन में अर्थात हमारे अवचेतन में स्थापित हो जायेगी और एक बार जब कोई बात अवचेतन में स्थापित हो जाती है, तो हम चाहकर भी अपने अवचेतन के विरुद्ध नहीं जा सकते हैं|

जैसा कि मैं पूर्व में लिख चुका हूँ कि हमारे समाज ने हमें मुखौटे लगाकर जीना सिखा दिया है| जिसे हम बचपन से विवाह होने तक बार-बार सहजता से दौहराते हैं| एक प्रकार से यह दौहराव हमारे लिये सहज हो जाता है| इसी सहज अवचेतन मन को लेकर हम विवाह करते हैं| विवाह के बाद हम सप्तपदि (सात फैरों) के वचनों या निकाह के करार के अनुसार सही अर्थों में एक-दूसरे के करीब आने के बजाय, करीब आने का नाटक करने लगते हैं| यदि पति-पत्नी के बीच और कोई समस्या न भी हो तो भी यह आपसी नाटक और असल जीवन का अन्तर, आपसी दूरियॉं बढाने के लिये एक मात्र पर्याप्त कारण है| 

किधर से भी जाने-अनजाने नाटक का पर्दा गिरते ही सच्चाई उघड़ जाती है और जीवन का असली रंगमंच छोड़ने के बाद नाटकीय सलाहकारों का कानून नाटक शुरु हो जाता है| येन-कैन-प्रकारेण कानून को ढाल बनाकर पतिपक्ष को सबक सिखाने का नाटक शुरू हो जाता है| जिसे हम पत्नियों द्वारा पतियों के परिवारों की बर्बादी कहकर पतियों के प्रति सहानुभूति जताते हैं और हम जैसे लोग संगठन बनाकर ऐसे निरीह लोगों को बचाने की मुहित शुरू कर देते हैं|

यदि आप इसे अपनी मेल का हिस्सा बनायेंगे तो पाठकों को लगेगा है कि मैंने कुछ ज्यादा ही लिख दिया है| आशा है आप स्वयं एवं अन्य सभी सुधि पाठक मेरी इस बकबक को अन्यथा नहीं लेंगे|

शुभकामनाओं सहित|

डॉ. पुरुषोत्तम मीणा ‘निरंकुश’


From: Krishnamoorthy <knk...@omantel.net.om>


Sir
 
You are sharing information's which can change one persons vision , enthusiasm, building faith in oneself, reality , worldly knowledge, etc Even in our education system there are no syllabus of your standard of information .
 
 
 
Thanks & Reagrds
Krishnamoorthy
00968-99336846



From: mahesh rathi <mhsh...@yahoo.co.in>


Ten Steps to Loving Yourself.


1. Put an end to all criticism, it never achieves or changes anything. Acceptance of yourself is key, when you approve of yourself, positive changes will come in to your life.

2. Stop thinking scary thoughts! If you find yourself doing that, change it to a mental image that brings you pleasure. Maybe thinking of your dog, a flower, food whatever brings you peace

3. Be gentle , kind and patient. Treat yourself as you would your best friend, in fact be your best friend! Be gentle with yourself, be kind to yourself, and be patient with yourself as you learn to change your thinking

4. Be kind to your mind. Gently change your thoughts, let go of the self hatred you are expressing with your thoughts. Don't judge or hate yourself for having those thoughts, quietly and gently change them.

5. Praise yourself. Pat yourself on the back, criticism can only break your inner spirit. Praise will build it up, so praise yourself as much as you can.

6. Be supportive. You support friends in need, do the same for yourself. If you need help ask for it, that is a sign of true strength. Allowing others to help you is self nurturing.

7. Love the negatives in your life. Own it, acknowledge that you bought them into your life to fulfill a need. Thank them for the lessons they have bought, lovingly release them, and make room for the positive ones you are creating today.

8. Love and take care of your body. Ensure that you look after your body, as well as you look after your car! So many of us would not miss the cars service, or think of putting the wrong fuel or oil into the engine, but don't give a second thought to what we fuel our bodies with. Cherish your body, and it will serve you well

9. Look into the mirror. Really look into your eyes often, and express the love you feel for yourself, say it out loud. I love you, I really love you!

10. Do it now! Don't wait until the 'right' time to start loving yourself. The right time is now, not when you lose ten pounds, get a new job, or find a new partner. The time to start is now, all you need to do is the best you can.

I wonder how many ' I can't do that's ran through your head when reading this article? My reply to that is, if you think you can't, then you are right. Alternatively , if you think you can, then you are also right. They are thoughts, and thoughts can be changed. If your thoughts have not given you the life you want, then I lovingly suggest that you start loving yourself now.
 
" Never postpone joy! Enjoy each second, so every moment becomes, the golden moment of your life!"




From: vijay kumar <vija...@yahoo.co.in>

Hi Ramanuj,

Pl post this email in the group.

we all are participating in election to choose our leaders, have anybody thought of what happening afterward of election. all these elected leaders joining in New Delhi (State Capital) and bargaining each other and selecting one among them as the Prime Minister and Cabinet Ministers. All our daily life is well controlled by these Cabinet Ministers who intern get bribe from the Corporate world and work for them. We need to change this system, whow we can bargain for this.

We need multiple voting system in which all the party needs to pre determine their canditates for PM and all other Cabinet Positions. We will vote for our MP's as well as for all PM & cabinet positions and in case if one particular ministerial candidate of majority party is not able to win his MP position, then PM and President of India will have a discretionary power to choose one from his MP's panel, same will apply in case if one resign or disqualify.

In this way we can at least ensure that all our Finance, Telecom, Sports and Railway ministers work for people rather than to Radia-Tata-Reliance and company.

But if we propose this to our politicians, they will never agree to this, but we have an option.

We can go and attend election, but dont cast vote. once you marked your attendance in a polling booth and not proceeding for vote- still be counted and in case those attended and not voted is tallying with majority vote of the winning candidate, the election will be declared as void and all the candidates will be disqualified for the next round re election.

If this happends at least media will start enquiring reason and we can stand up for mutiple voting system.
 
k.vjay


From: harshwardhan karnawat <hwkar...@gmail.com>


  *Famous Quotes  by  Navjot Singh Siddhu :

1. That ball went so high it could have got an air hostess down with it.

2. There is light at the end of the tunnel for India,   but it's that of an incoming train which will run them over.

3. Experience is like a comb that life gives you when you are bald.

4. This quote was made after Ganguly called Dravid for a run and   midway sent him back. Dravid was run out in the third test against   the West Indies at Barbados ...  "Ganguly has thrown a drowning man both ends of the rope."

5.  Sri Lankan score is running like an Indian taximeter.

6.  Statistics are like miniskirts, they reveal more than what they hide.

7.  Wickets are like wives - you never know which way they will turn !

8.  He is like Indian three-wheeler, which will suck a lot of diesel but cannot go beyond 30 !

9.  The Indians are going to beat the Kiwis ! Let me tell you, my friend that the Kiwi is the only bird in the whole world, which does not have
wings !

12.  The Indians are finding the gaps like a pin in a haystack.

13.  The pitch is as dead as a dodo.

14.  Deep Dasgupta is as confused as a child is in a topless bar !

15.  The way Indian wickets are falling reminds me of the cycle stand at Rajendra Talkies in Patiala one falls and everything else falls !

16.  Indian team without Sachin is like giving Kiss without a Squeeze.

17.  You cannot make Omelets without breaking the eggs.

18.  Deep Dasgupta is not a Wicket Keeper, he is a goalkeeper.  He must be given a free transfer to Manchester United.

19.  He will fight a rattlesnake and give it the first two bites too.

20.  One, who doesn't throw the dice, can never expect to score a six.

21.  This quote was made after Eddie Nichols, the third umpire, ruled Shivnarine Chanderpaul 'NOT OUT' in the second test at Port of Spain, T&T ...  "Eddie Nichols is a man who cannot find his own buttocks with his two hands."

22.  Anybody can pilot a ship when the sea is calm.

23.  Nobody travels on the road to success without a puncture or two.

24.  You got to choose between tightening your belt - or losing your pants.

25.  The cat with gloves catches no mice.

26.  Age has been perfect fire extinguisher for flaming youth.

27.  You may have a heart of gold, but so does a hard-boiled egg.

28.  He is like a one-legged man in a bum kicking competition.

29.  The third umpires should be changed as often as nappies ... and for the same reason.

30.  Kumble's bowling at the moment is flat as a Dosa.


From: Dr Gita Chatterjee <drgitach...@gmail.com>

This is awesome!



This came from a Rig Manager

For Global Marine Drilling

In St. Johns , Newfoundland ...

They actually have to divert the path

Of these things away from the rig

By towing them with ships!


Anyway, in this particular case

The water was calm and
The sun was almost directly overhead
So that the diver was able to get into the water
And click this picture.

They estimated the weight at 300,000,000 tons.

Pretty Cool!! Pass it on



THE TITANIC DIDN'T HAVE A CHANCE!!!!




SUGAR ANYONE?

From: Atul Khemka <atulk...@rediffmail.com>

This is an impressive presentation, it speaks volumes; the visual images creates an instant effect and lasting memory. Make sure and share.
 4.2 gms = 1 teaspoon of sugar, so this looks like 1 cube is about the same!
 WHAT A UNIQUE WAY TO PRESENT THIS... 
Someone ought to get an award for this.
 
We know the facts, but this brings it into perspective quickly, doesn't it? Each cube is a teaspoonful
.







































From now on it's strawberries, carrots, Cheerios, Special K and corn for me.
 




'When someone shares something of value with you and you benefit from it, you have a moral obligation to share it with others.'


 

 

--
Warm Regards and Best Wishes.

CS Ramanuj Asawa
Company Secretary by profession, Acupressure therapist by hobby, Human by nature, trying to alleviate the pains of suffering humanity.
cell 094228-03662
http://groups.google.co.in/group/ngp_prof_thinktank
http://painrelieffoundation.com
http://ramanujasawa.blogspot.com/
#205, Himalaya Enclave, 1, Shivajinagar,
NAGPUR 440010
Visit for pain relief/ training with prior Appointment
Mon - Fri  8 am  to 9.30 am

ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु  निरामयः
सर्वे  भद्राणि  पश्यन्तु, मा कश्चिद दुखभाग भवेत्.
May all be happy. May all enjoy health and freedom from disease.
May all have prosperity and good luck. May none suffer or fall on evil days.
 http://www.youtube.com/watch?v=ज्ञझ्न्त४



image00666.jpg
image0131313.jpg
image0333333.jpg
image00111.jpg
image0141414.jpg
image0292929.jpg
image0161616.jpg
image0171717.jpg
image0323232.jpg
image00444.jpg
image0313131.jpg
image00222.jpg
image0121212.jpg
image0101010.jpg
image0343434.jpg
image0353535.jpg
image0202020.jpg
image0282828.jpg
image0151515.jpg
image0191919.jpg
image0212121.jpg
image00555.jpg
image0232323.jpg
image00333.jpg
image0222222.jpg
image00888.jpg
image0181818.jpg
image0262626.jpg
image0111111.jpg
image00777.jpg
image0242424.jpg
image0272727.jpg
image00999.jpg
image0363636.jpg
image0303030.jpg
image0252525.jpg
Press_Note_anna hajare..pdf
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages