जहाँ सुमति तहाँ सम्पति नाना; जहाँ कुमति तहाँ बिपति निदाना. 2. बताइए कल अच्छा था या आज... 3. What is a family 4. INDO PAK MATCH (Mahabharat)

16,023 views
Skip to first unread message

Ramanuj Asawa

unread,
Apr 1, 2011, 4:22:30 AM4/1/11
to NGP_PROF_...@googlegroups.com

जहाँ  सुमति  तहाँ सम्पति नाना; जहाँ कुमति तहाँ बिपति निदाना.

जिस  घर  में  आपसी  प्रेम  और  सद्भाव  होता  है  वहां सारे सुख और संपत्ति होती है और  जहाँ  आपस  में  द्वेष  और  वैमनष्य  होता  है  उस घर  के वासी दुखी व विपन्न हो जाते हैं.

जहाँ माता पिता अपनी संतानों को बोझ  समझते हैं वह संतानें भी समय आनेपर अपने माता पिता से दुर्व्यवहार करती है और उन्हें दाने दाने को मोहताज कर देती है.

और जहाँ माता पिता अपने बच्चों को प्रेम और सद्भाव के वातावरण में पालते हैं और उन्हें अपने कार्य कलापों द्वारा सही शिक्षा देते हैं, वो संतानें जिस भी कार्य को हाथ में लेती हैं उसमें सफलता प्राप्त करती हैं.

माता पिता जितनी भी संतानें हो उन्हें पलने पोसने और उनको व्यवस्थित रूप में स्थापित करने में कोई कसर नहीं छोड़ती है. वहीं पर माँ बाप बूढ़े हो जाने पर अपनी संतानों को बोझ लगने लग जाते हैं. इसमें पूर्व कर्म को छोड़ दिया जाय तो कहीं ना कहीं माँ बाप कि गलती भी हो सकती है, उन्होंने अपने संतानों को सही मूल्य नहीं दिए हों. या फिर उनका खुदका व्यवहार अपने माता पिता के प्रति अच्छा ना रहा हो जिसे देखा कर संतानों ने उन्हीं से यह शिक्षा पाई हो.

मैं कोई लेखक या समाज सुधारक नहीं हूँ. मेरे मन में जो विचार आते हैं उन्हें मैं सामने लाने कि कोशिश करता हूँ. मैं आप सब से अनुरोध करता हूँ कि वे भी अपने विचार और साथ में अपने अपने अनुभव लिखें जिससे मुझे मुद्दों को समझाने में सहायता मिले. मुझे अपने माता पिता का भरपूर प्यार (उनके रहने तक) मिला है और आशीर्वाद (उनके जाने के बाद) भी मिलता रहा है. मैंने अपने आज तक के जीवन में कभी असफलता का मुंह नहीं देखा. ऐसा कोई कार्य मेरे सामने आज तक नहीं आया जिसे मैं नहीं कर पाया. इसे मैं अपना सामर्थ्य नहीं मानता बल्कि अपने माता पिता का आशीर्वाद ही मानता हूँ.

हर व्यक्ति पर पितृ ऋण होता है और उसे चाहिए कि वह इसी जीवन में उससे मुक्त होने का प्रयास करे. मुझे सौभाग्यवश ऐसे कई लोग मिले हैं जो इन बातों में विश्वास रखते हैं और अमल करने में लगे हैं.

ग्रुप द्वारा लोगों तक पहुंचना, acupressure द्वारा दर्द निवारण, छात्रों को मार्गदर्शन, नौकरी प्राप्ति में सहायता, ज़रूरतमंदों को यथोचित धन सहायता देना और दूसरों को धन सहायता के लिए प्रेरित करना ऐसे कुछ कार्य है जो हम लोग कर रहे हैं.  

सभी से निवेदन है कि वे अपने विचार और अनुभव लिखें.



बताइए कल अच्छा था या आज...
 
From: nikhilesh thakar <nikhile...@gmail.com>

कल 

पहले हमें जेब खर्च के लिए 50 रुपये हर महीने मिला करते थे,

हम उसमें से न स्कूल की आधी छुट्टी में जमकर खाते थे,

बल्कि कुछ न कुछ बचा भी लेते थे...

आज

आज 50 हज़ार रुपये महीना कमाते हैं.

नहीं जानता कि ये रकम जाती कहां है,

बचाने की बात तो छोड़ दीजिए...


बताइए कल अच्छा था या आज...

....

कल

छह विषय हर साल, छह अलग-अलग टीचर,


आज

जब से काम शुरू किया है एक ही प्रोजेक्ट,

और सिर्फ एक मैनेजर...


बताइए कल अच्छा था या आज...

....

कल

हम पढ़ाई के वक्त नोट्स बनाया करते थे,

हम रैंक्स के लिए पढ़ते थे,


आज

हम इ-मेल्स खंगालते रहते हैं,

हमें अपनी रेटिंग्स (टीआरपी या सक्रियता नंबर) की फिक्र रहती है...


बताइए कल अच्छा था या आज...

....

कल

हम स्कूल के अपने साथियों को आज तक नहीं भूले हैं,


आज

हम नहीं जानते कि हमारे साथ वाले घर में कौन रहता है...


बताइए कल अच्छा था या आज...

....

कल

खेलने के बाद थके हारे होने पर भी,

हम अपना होम-वर्क करा करते थे...


आज

आज घर की किसे याद रहती है,

24 घंटे बस काम का ही प्रैशर रहता है...


बताइए कल अच्छा था या आज...

....

कल

हम हिस्ट्री और इकोनॉमिक्स पढ़ते थे,


आज

अब किताबों की बात तो छोड़ ही दीजिए,

हम अखबार भी सरसरी तौर पर ही देखते है्...


बताइए कल अच्छा था या आज...

.....

कल

हमारा जीवन में एक उद्देश्य था,

हमारे सिर पर टीचरों का हाथ रहता था,



आज

अब हमारे पास भविष्य के लिए न कोई आइडिया है,

और न ही हमें कोई कुछ बताने वाला है...


अब आप दिल पर हाथ रखकर बताइए,


कल अच्छा था या आज...

What is a Family ?


From: Vishal Mahesh <vishal...@yahoo.com>


F A M I L Y


I ran into a stranger as he passed by,

"Oh excuse me please" was my reply.



He said, "Please excuse me too;

I wasn't watching for you."



We were very polite, this stranger and I.

We went on our way and we said goodbye.



But at home a different story is told,

How we treat our loved ones, young and old.



Later that day, cooking the evening meal,

My son stood beside me very still.



When I turned, I nearly knocked him down.

"Move out of the way," I said with a frown.



He walked away, his little heart broken.

I didn't realize how harshly I'd spoken.



While I lay awake in bed,

God's still small voice came to me and said,



"
While dealing with a stranger,
common courtesy you use,
but the family you love, you seem to abuse.



Go and look on the kitchen floor,

You'll find some flowers there by the door.



Those are the flowers he brought for you.

He picked them himself: pink, yellow and blue.



He stood very quietly not to spoil the surprise,

you never saw the tears that filled his little eyes."



By this time, I felt very small,

And now my tears began to fall.



I quietly went and knelt by his bed;

"Wake up, little one, wake up," I said.



"Are these the flowers you picked for me?"

He smiled, "I found 'em, out by the tree.



I picked 'em because they're pretty like you.

I knew you'd like 'em, especially the blue."



I said, "Son, I'm very sorry for the way I acted today;

I shouldn't have yelled at you that way."

He said, "Oh, Mom, that's okay.

I love you anyway."



I said, "Son, I love you too,

and I do like the flowers, especially the blue."



FAMILY

Are you aware that if we died tomorrow, the company

that we are working for could easily replace us in

a matter of days.

But the family we left behind will feel the loss

for the rest of their lives.



And come to think of it, we pour ourselves more

into work than into our own family,
an unwise investment indeed,

don't you think?

So what is behind the story?



Do you know what the word FAMILY means?

FAMILY = (F)ATHER (A)ND (M)OTHER (I) (L)OVE (Y)OU



Pass this message to 7 people except you and me ...



You will receive a miracle tomorrow.
Don't ignore and God will bless you

 

 

 


From: Sandipan Biswas <sandip...@gmail.com>



cid:B2C755A7942F4923B9B75A03AEBB81E0@icicibankltd.com

 

 

 

196715_200517346647769_100000685164376_583876_8020478_n.jpg

 

Tum great ho Prabhu ……………………………………..kuch daya karo ……………………………….!!

 

--
Warm Regards and Best Wishes.

CS Ramanuj Asawa
Company Secretary by profession, Acupressure therapist by hobby, Human by nature, trying to alleviate the pains of suffering humanity.
cell 094228-03662
http://groups.google.co.in/group/ngp_prof_thinktank
http://painrelieffoundation.org
http://ramanujasawa.blogspot.com/
#205, Himalaya Enclave, 1, Shivajinagar,
NAGPUR 440010
Visit for pain relief/ training with prior Appointment
Mon - Fri  8 am  to 9.30 am

ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु  निरामयः
सर्वे  भद्राणि  पश्यन्तु, मा कश्चिद दुखभाग भवेत्.
May all be happy. May all enjoy health and freedom from disease.
May all have prosperity and good luck. May none suffer or fall on evil days.
 


image002.jpg
image001.jpg
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages