Call for International Recognition of Indian Astro-Sciences
Sangeeta Shukla Urges PM Modi to Declare “International Astro & Numerology Day”
Prominent Numerologist and Vastu Expert Smt. Sangeeta Shukla has made a significant appeal to the Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi, urging him to declare an “International Astro & Numerology Day” to promote and institutionalize India’s ancient wisdom globally.
Mrs. Shukla was recently felicitated by a leading Delhi-based organisation for her outstanding contribution in the field of Numerology and Vastu. She was addressing a gathering of astrologers, numerologists, and traditional science practitioners who came from across the country to deliberate on ways to promote and preserve India’s age-old astro-knowledge.
Speaking on the occasion, Smt. Shukla strongly advocated for a national-level programme under the aegis of the Government of India to honour astro-sciences, encourage ethical practices, and integrate traditional wisdom with modern national aspirations.
“Astrology and numerology are not mere belief systems,” she said. “They are ancient Indian sciences based on cosmic patterns and mathematical precision that provide practical guidance in life, health, career, and business.”
She highlighted that currently, lakhs of practitioners, learners, and consultants are silently contributing to this knowledge economy. With structured training and mainstream support, the sector has the potential to generate employment, uplift rural knowledge practitioners, and position India as a global leader in astro-sciences.
Smt. Shukla further called upon universities and academic institutions to introduce certified courses, diplomas, and research fellowships in astrology, numerology, and Vastu Shastra. This, she stated, would lend academic credibility, ensure quality, and empower a new generation of trained professionals to carry forward this ancient legacy responsibly.
“It’s time to bridge our past with the future. Let us align India’s spiritual soft power with scientific vision for Viksit Bharat @2047,” she concluded.
----
भारतीय ज्योतिष-शास्त्र को मिले अंतरराष्ट्रीय मान्यता
संगीता शुक्ला ने प्रधानमंत्री से की “अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष एवं न्यूमरोलॉजी दिवस” घोषित करने की अपील
नई दिल्ली: प्रख्यात न्यूमरोलॉजिस्ट एवं वास्तु विशेषज्ञ श्रीमती संगीता शुक्ला ने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से अपील की है कि वे भारत की प्राचीन वैज्ञानिक परंपराओं को वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठा दिलाने हेतु “अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष एवं न्यूमरोलॉजी दिवस” की घोषणा करें।
दिल्ली स्थित एक प्रमुख संगठन द्वारा न्यूमरोलॉजी और वास्तु के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए श्रीमती शुक्ला को हाल ही में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर देशभर से आए ज्योतिषाचार्यों और न्यूमरोलॉजिस्टों की सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें सरकार के स्तर पर राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए, जिससे इन प्राचीन शास्त्रों को सम्मान मिले, नैतिक आचरण को बढ़ावा मिले और इन्हें आधुनिक भारत की वैज्ञानिक सोच से जोड़ा जा सके।
“ज्योतिष और न्यूमरोलॉजी केवल आस्था या विश्वास नहीं, बल्कि गणितीय और खगोलीय सिद्धांतों पर आधारित प्राचीन भारतीय विज्ञान हैं,” उन्होंने कहा। “ये जीवन, स्वास्थ्य, करियर और व्यापार जैसे कई क्षेत्रों में दिशा और संतुलन प्रदान करते हैं।”
उन्होंने इस बात पर बल दिया कि वर्तमान में देशभर में लाखों ज्योतिष, न्यूमरोलॉजी और वास्तु विशेषज्ञ कार्यरत हैं, जो इस "शांत अर्थव्यवस्था" में अपना योगदान दे रहे हैं। यदि इसे संगठित रूप में बढ़ावा दिया जाए, तो यह क्षेत्र हजारों रोजगार पैदा कर सकता है, ग्रामीण ज्ञान परंपराओं को सशक्त बना सकता है और भारत को वैश्विक स्तर पर नेतृत्व प्रदान कर सकता है।
श्रीमती शुक्ला ने विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में प्रमाणित पाठ्यक्रम, डिप्लोमा और शोध कार्यक्रम शुरू करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उनका मानना है कि इससे इन विषयों को शैक्षणिक मान्यता मिलेगी, और एक नवीन, प्रशिक्षित पीढ़ी इस प्राचीन धरोहर को वैज्ञानिक और जिम्मेदार तरीके से आगे बढ़ा सकेगी।
“अब समय है कि हम अपने अतीत की संपदा को भविष्य की दिशा से जोड़ें। विकसित भारत @2047 की परिकल्पना तभी पूरी होगी जब हम अपनी आध्यात्मिक सॉफ्ट पावर को आधुनिक दृष्टि से जोड़ सकें,” उन्होंने कहा।
With Kind Regards,