press note English and Hindi both

2 views
Skip to first unread message

Nieleesh Sshukla

unread,
Jul 27, 2024, 4:41:41 AM7/27/24
to national-newspapers-

Prime Minister Shri Narendra Modi Chairs 9th Niti Aayog Governing Council Meeting in New Delhi

 

Chief Minister Shri Bhupendra Patel Delivers an Impactful Presentation on Gujarat's Remarkable Development Journey

 

Gujarat is Committed to Realising Prime Minister’s Vision of Viksit Bharat by 2047: Chief Minister

 

Shri Bhupendra Patel-

  • We Are Determined to Transform Gujarat into a $3.5 Trillion Economy by 2047
  • Government of Gujarat has Formulated 'Gujarat@2047 Dynamic Document-Roadmap' to Realise the Vision of Viksit Gujarat for Viksit Bharat
  • Based on 2 Central Pillars of ‘Earning Well’ and ‘Living Well’, the Roadmap Aims to Enhance People’s Quality of Life and Foster Shared Economic Prosperity
  • Gujarat State Institution for Transformation (GRIT) will be established on the lines of Niti Aayog

 

Gandhinagar, 27 July 2024: Participating in the ninth meeting of the Niti Aayog Governing Council in New Delhi, chaired by Prime Minister Shri Narendra Modi, Chief Minister Shri Bhupendra Patel reaffirmed Gujarat's commitment to realising the Prime Minister’s vision of 'Viksit Bharat' by 2047.

In this context, the Chief Minister introduced the 'Gujarat@2047 Dynamic Document-Roadmap,' aimed at realising the goal of 'Viksit Gujarat' for a 'Viksit Bharat.' The roadmap, built on two pillars of 'Earning Well' and 'Living Well,' aims to enhance people's quality of life and bring economic prosperity.

The Chief Minister also announced the formation of a think tank, Gujarat State Institution for Transformation (GRIT), on the lines of NITI Aayog, to systematically achieve these goals. CM affirmed Gujarat's commitment to the development vision by adopting the Prime Minister’s 'GYAN' mantra, focusing on the advancement of the Garib (Poor), Yuva (Youth), Annadata (Farmers), and Naari (Women).

He noted that Gujarat, despite representing only 5% of the country’s population, contributed 8.3% to the country’s GDP in 2022-23. Gujarat is also advancing towards becoming a $3.5 trillion economy by 2047, he said. During the meeting, Chief Minister Shri Bhupendra Patel highlighted Gujarat's achievements in key areas such as PM Gati Shakti, Health, Nari Gaurav Niti, Shri Anna (Millet), Natural Farming, Digital Agriculture Mission, MSME, and Amrit Sarovar, and outlined the plans in place to reach the future goals.

 

The Chief Minister mentioned that an 'Atmanirbhar Bharat' can pave the way for 'Viksit Bharat' and urged for collective efforts to develop policies and strategies that would establish India as the world’s largest manufacturing hub. He also emphasized the need for world-class products that contribute to both the national and global supply chains. He further talked about how Gujarat is advancing the Prime Minister’s vision of Green Growth for Viksit Bharat.

He further said that during the Vibrant Summit in January 2024, Gujarat made a significant leap towards semiconductor self-reliance, setting up the nation’s first semiconductor chip manufacturing plant, which will benefit both the country and the global community. He also noted that India’s first semiconductor chip will be manufactured in Gujarat.

The Chief Minister emphasized that semiconductors, blockchain, and AI will be pivotal in advancing the skill ecosystem required for achieving the goal of 'Viksit Bharat by 2047'. The Gujarat government is committed to strengthening the younger generation for the Future Industries through 'Mukhyamantri Bhavishyalakshi Kaushalya Vikas Yojana.'

The Chief Minister also highlighted Gujarat's rapid progress in effective implementation of the Solar Rooftop Scheme and the development of the world's largest hybrid Renewable Energy park in Kutch, aligned with the Prime Minister’s vision for Green Growth.

He noted that the Gujarat government is equally prioritizing agriculture and non-agriculture sectors, facilitating the production of natural farm products in accordance with the global standards. The Chief Minister reported that over 43 lakh farmers have been trained in natural farming, with about 9 lakh practicing natural farming on more than 7 lakh acres. Lastly, the Chief Minister acknowledged that under Prime Minister Shri Narendra Modi's leadership, India has become the world’s fifth-largest economy and is on track to become the third-largest economy during his third term. The Chief Minister emphasized that Gujarat will make steadfast efforts toward realizing the vision of Viksit Bharat.

In addition to Hon’ble Chief Minister, Gujarat Chief Secretary Shri Raj Kumar also attended the 9th Niti Aayog Governing Council Meeting.

 

X-X-X


 

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में नई दिल्ली में नीति आयोग की 9वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक संपन्न

...............

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात की विकास गाथा की प्रभावशाली प्रस्तुति दी

...............

प्रधानमंत्री के विकसित भारत@2047 के संकल्प को साकार करने के लिए गुजरात पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैः मुख्यमंत्री

...............

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेलः-

 

·      गुजरात को 2047 तक 3.5 ट्रिलियन यूएस डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प

·      विकसित भारत के लिए विकसित गुजरात के ध्येय मंत्र के साथ राज्य सरकार ने गुजरात@2047 डायनेमिक डॉक्यूमेंट-रोडमैप तैयार किया

·      अर्निंग वेल और लिविंग वेल के दो प्रमुख स्तंभों पर आधारित इस रोडमैप से नागरिकों के जीवन स्तर को सर्वोत्तम और समृद्धि को अर्थव्यवस्था में सहभागी बनाएंगे

·      नीति आयोग के पैटर्न पर गुजरात राज्य इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मेशन (ग्रिट) की स्थापना की जाएगी

...............

       प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की नौवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने विकसित भारत@2047 के प्रधानमंत्री के संकल्प को साकार करने में गुजरात की संपूर्ण प्रतिबद्धता व्यक्त की।

मुख्यमंत्री ने इस संदर्भ में कहा कि विकसित भारत के लिए विकसित गुजरात के ध्येय मंत्र के साथ राज्य सरकार ने गुजरात@2047 डायनेमिक डॉक्यूमेंट-रोडमैप तैयार किया है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अर्निंग वेल और लिविंग वेल के दो प्रमुख स्तंभों पर आधारित इस रोडमैप के जरिए राज्य के लोगों के जीवन स्तर को सर्वोत्तम बनाने और उनकी समृद्धि को अर्थव्यवस्था में सहभागी बनाने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ना चाहती है।

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने इन लक्ष्यों को सुनियोजित और सुव्यवस्थित तरीके से हासिल करने के लिए के लिए थिंक टैंक के रूप में गुजरात राज्य इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मेशन (जीआरआईटी-ग्रिट) की स्थापना करने की मंशा व्यक्त की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात ने प्रधानमंत्री के विचार मंत्र ग्यान यानी गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति के विकास को आधार बनाकर विकसित भारत के लिए विकसित गुजरात का संकल्प किया है।

उन्होंने कहा कि देश की आबादी में लगभग पांच फीसदी हिस्सेदारी के साथ गुजरात ने वर्ष 2022-23 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 8.3 फीसदी का योगदान दिया है। इतना ही नहीं, देश की अर्थव्यवस्था में अपना अहम योगदान देने के लिए गुजरात 2047 तक 3.5 ट्रिलियन यूएस डॉलर की इकोनॉमी बनने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है।

बैठक में मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने पीएम गति शक्ति, स्वास्थ्य, नारी गौरव नीति, श्री अन्न (मिलेट), प्राकृतिक कृषि, डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) और अमृत सरोवर जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में राज्य सरकार की मौजूदा उपलब्धियों और भविष्य के विजन के लिए किए जा रहे ठोस आयोजन-उपायों की विस्तृत भूमिका दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत से ही विकसित भारत का मार्ग प्रशस्त हो सकता है। इसके लिए हमें सामूहिक प्रयासों से ऐसे निर्णय लेने होंगे और ऐसी नीतियां बनानी होंगी, ताकि हम दुनिया के सबसे बड़े मैन्युफैक्चरिंग हब बन सकें।

उन्होंने यह भी कहा कि हमारे उत्पाद विश्व स्तरीय होने चाहिए, जो देश की सप्लाई चेन का हिस्सा बनने के साथ-साथ ग्लोबल सप्लाई चेन में भी अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी दर्ज करा सकें।

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए इस विजन और विकसित भारत के लिए हरित विकास (ग्रीन ग्रोथ) के विचार को गुजरात आगे बढ़ा रहा है।

इस संबंध में उन्होंने आगे कहा कि जनवरी-2024 में आयोजित वाइब्रेंट समिट में गुजरात ने सेमीकंडक्टर सेक्टर में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक लंबी छलांग लगाई है, जिसका लाभ न केवल पूरे देश को बल्कि दुनिया को भी मिलेगा। यही नहीं, देश की पहली सेमीकंडक्टर चिप का भी उत्पादन भी गुजरात में होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित भारत@2047 के लिए आवश्यक स्किल इकोसिस्टम को गति देने के लिए राज्य सरकार ने सेमीकंडक्टर्स, ब्लॉकचेन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) जैसे भविष्य के क्षेत्रों में आज की युवा पीढ़ी को मुख्यमंत्री भविष्यलक्षी कौशल्य विकास योजना के माध्यम से अभी से ही प्रशिक्षित करने के प्रयासों पर फोकस किया है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए ग्रीन ग्रोथ के विचार को मूर्त रूप देने की दिशा में गुजरात सोलर रूफटॉप स्कीम के व्यापक कार्यान्वयन और कच्छ में निर्माणाधीन दुनिया के सबसे बड़े हाइब्रिड रिन्यूएबल एनर्जी पार्क के माध्यम से तेज गति से आगे बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने कृषि और गैर-कृषि, दोनों ही क्षेत्रों को समान रूप से महत्व दिया है। प्राकृतिक खेत उत्पादों को वैश्विक निर्यात की मांग के अनुरूप बनाया गया है। राज्य में 43 लाख से अधिक किसानों को प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण दिया गया है, जिनमें से लगभग 9 लाख किसान 7 लाख एकड़ से अधिक भूमि में प्राकृतिक खेती कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, और अब बतौर प्रधानमंत्री उनके तीसरे कार्यकाल में देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर है। इस लक्ष्य को हासिल करने में प्रधानमंत्री का विकसित भारत का विजन प्रेरणादायी सिद्ध होगा।

नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में मुख्यमंत्री ने यह आश्वासन दिया कि गुजरात विकसित भारत के इस विजन को साकार करने के लिए संकल्पबद्ध प्रयासों के साथ सहभागी होगा।

बैठक में मुख्यमंत्री के साथ गुजरात के मुख्य सचिव श्री राज कुमार भी मौजूद रहे।

 

 

X-X-X


--

With Kind Regards,

Nieleesh Sshukla
Joint  Director of Information,
Government of Gujarat,
New Delhi
9953710025 (M)
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages