कांग्रेस का काला कारनामा : इशरत जहां का पूरा सच

10 views
Skip to first unread message

Shareyogesh

unread,
Jul 5, 2013, 12:30:16 PM7/5/13
to gajare_s_1977


मित्रों इस पोस्ट में मै आपको कुछ लिंक दे रहा हूँ जो प्रमाणित करते हैं कि इशरत जहां एक आतंकवादी थी..... अभी बहुत से लोग हैं जिनके मन में संदेह है.... इसलिए इस पोस्ट को इतना शेयर कीजिये कि कांग्रेस के अंधभक्त क्या कांग्रेस भी उनका नंगा सच सामने आने से काँप जाए :
इशरत जहां एक आतंकवादी थी, वह आतंकवादियों के लिये काम करती थी | सारा हिन्दुस्तान इस बात को जानता हैं, कांग्रेस पार्टी किस हद तक गिर गई हैं | सावधान... ? देशवासियों ये कोई छोटी बात नही है, कांग्रेस देश को गुमराह कर रही हैं | इशरत जहां को मीडिया, कुछ समाचर पत्र, सीबीआइ , वाले शहीद साबित कर रहे हैं, परन्तु... पब्लिक हैं सब जानती हैं | ऐसा करके आज कांग्रेस सरकार आतंकवादियों की हिम्मत बढ़ा रही हैं..... प्रमाण आप स्वयं भी देख लीजिये :

1) इस विडियो में अपने पाकिस्तानी आला कमान के साथ LeT के आतंकवादी अब्दुल घनी की फ़ोन वार्ता दिखाई गई है। जिसमे वो अब्दुल घनी को नरेन्द्र मोदी को मारने के लिए आतंकवादी हमले के निर्देश मिल रहे है। यह फ़ोन वार्ता भारत सरकार के IB के अधिकारियो ने रिकॉर्ड की थी। यह अब्दुल घनी वही आतंकवादी है जिसके साथ इशरत जहान काम कर रही थी और अब्दुल घनी की मौत इशरत जहां के साथ हुई थी। http://www.youtube.com/watch?v=JL63mz2wNbw

2) कांग्रेस का काला कारनामा : इशरत जहां का पूरा सच
http://readerblogs.navbharattimes.indiatimes.com/kharee-kharee/entry/क-ग-र-स-क-क-ल-क-रन-म-इशरत-जह-क-सच

3) Ishrat Jahan Was LeT Suicide Bomber: Headley | news.outlookindia.com
http://news.outlookindia.com/items.aspx?artid=686701

4) Ishrat, would-be Modi assassin, was an LeT fidayeen: Headley :http://www.indianexpress.com/news/ishrat-wouldbe-modi-assassin-was-an-let-f/642435/

5) Ishrat Jahan was an LeT fidayeen: Headley
http://articles.timesofindia.indiatimes.com/2010-07-05/india/28275895_1_ishrat-jahan-javed-sheikh-alias-pranesh-pillai

6) Ishrat Jahan was an LeT suicide bomber: Headley to NIA
http://www.ndtv.com/article/india/ishrat-jahan-was-an-let-suicide-bomber-headley-to-nia-35665

7) फर्जी एनकाउंटर में तोता जी अपराधी कौन
http://readerblogs.navbharattimes.indiatimes.com/kharee-kharee/entry/फर-ज-एनक-उ-टर-म-त-त-ज-अपर-ध-क-न1

8) 'इशरत जहां केसः CBI का एकमात्र एजेंडा मोदी को फंसाना' - Navbharat Times
http://navbharattimes.indiatimes.com/other-cities/patna/cbi-wants-to-trap-modi-in-ishrat-jahan-incounter-case-says-bjp/articleshow/20916248.cms

अगर इशरत जहां का एनकांउटर फर्जी था तो २००४ से लेकर आज तक कांग्रेस कहाँ सोई हुई थी ? इतने सालों में मोदी के ऊपर एक भी FIR क्यों नहीं की गयी ? अब जब कांग्रेस को साफ़- साफ़ दिखाई दे रहा है कि मोदी को अब रोक पाना असभंव है तो ऐसे में कांग्रेस मोदी को झूठे केस में फँसाने की कोशिश कर रही है..........!!!!!!
--

(नोट : यदि आपको मेरे मेल पसंद नहीं हैं / मेल नहीं चाहिये, तो कृपया उत्तर देकर अवश्य सूचित करें) 

--संजय कुमार मौर्य, अयोध्या, फैजाबाद, उ.प्र.

(सामाजिक और प्राकृतिक अर्थशाश्त्र विश्लेषक : भारत को युवाओ के नैतिक-विकास के साथ पशुधन-कृषि-योग-आयुर्वेद-सूर्यशक्ति-जलसंरक्षण-भूसंपदा के विवेकपूर्ण  उपयोग से विश्वशक्ति बनाया जा सकता है) 

आपने स्वयं और अपने परिवार के लिए सब कुछ किया, देश के लिए भी कुछ करिये,

क्या यह देश सिर्फ उन्ही लोगो का है जो सीमाओं पर मर जाते हैं??? सोचिये...... 

--




Get your own FREE website and domain with business email solutions, click here
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages