You do not have permission to delete messages in this group
Copy link
Report message
Show original message
Either email addresses are anonymous for this group or you need the view member email addresses permission to view the original message
to mad...@googlegroups.com
हमने सुना था भारतीय प्रधानमन्त्री मोदीजी स्थल मार्ग होकर पटना से जनकपुर
आने वाले है । बडी प्रशन्ता हो रही थी । कमसेकम भारतीय निर्माण नीति और
भारतीय ठेकेदार की रबैया का एक उदाहरण तो देखने को मिलता जनकपुर -भिठामोड
सडक खण्ड के रुपमे उनको । यहाँ के लोग बिते 5 बर्ष से किसतरह की जिन्दगी
गुजार रहे है, उसका एक छोटा नजारा तो मिलता । अब पता चलरहा है कि सडक की
स्थिति देख भारतीय अधिकारी स्थल मार्ग को सिफारिस नहि कर रहे है । खैर ए तो
उनकी बात है । मै तो कहता कि जनकपुर से मुहब्बत करने वाले श्री मोदी स्थल
मार्ग से आते तो अछा होता नहि तो अगर हवाई मार्ग से आते है तो कमसेकम हवाई
अड्डा पर अवतरण करे ताकि वहाँ से जानकी मन्दिर आने के दौरान एक छोटा ही
सहि (जनकपुर -जटही सडक खण्ड ) देखने को तो मिलेगा ? स्मरण रहे ए सडक भी
भारत के ही हिस्से का है । नहि तो बेहतर होगा बारह बिघा मे अवतरण करे और
जानकी जी का दर्शन करे और वापस जाय । वैसे श्री मोदी जी को हम जनकपुर बासी
हर हाल मे स्वागत के लिये आखे बिछाये बैठे है । आखिर वो हमारे पहुना जो
ठहरे और हम मिथिला के लोग अपने पाहुन को स्वागत करना भलिभाती जानते है
चाहे मैथिली के मिठे मिठे गीतो से हो या छप्पन ब्यन्जन से हो । स्वागत
स्वागत स्वागत !!!