Groups keyboard shortcuts have been updated
Dismiss
See shortcuts

Are Dwarpalo Lyrics

1 view
Skip to first unread message

lyrics

unread,
Mar 27, 2025, 1:08:45 AMMar 27
to lyrics

देखो देखो ये गरीबी, ये गरीबी का हाल….
कृष्ण के द्वार पे, विश्वास लेके आया हु,
मेरे बचपन यार है … मेरा श्याम
बस यही सोच के आस लेके आया हूँ !

अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो
की दर पे सुदामा गरीब आ गया है॥
भटकते भटकते न जाने कहा से ॥
तुम्हारे महल के करीब आ गया है॥

न सर पे है पगड़ी , न तन पे है जामा
बता दो कन्हैया से नाम है सुदामा ॥
तुम एक बार मोहन से जाकर के कह दो ,
कि मिलने सखा बदनसीब आ गया है ॥
अरे द्वारपालों ……

Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages