True Love: Sacha Pyar

110 views
Skip to first unread message

Neha Khanna

unread,
Apr 9, 2013, 4:55:34 AM4/9/13
to lite...@googlegroups.com
~~~~~~सच्चा प्रेम~~~~~~ 

एक गरीब आदमी अपनी पत्नी के साथ रहता था। 
एक दिन पत्नी ने अपने लिए एक कंघे की फरमाइश की ताकि वह अपने लम्बे बालों की देखभाल ठीक से कर सके। पति ने बहुत दुखी मन से मना करते हुए बताया कि पैसे न होने के कारण वह अपनी घड़ी का टूटा हुआ पट्टा भी नहीं सुधरवा पा रहा है। पत्नी ने अपनी बात पर जोर नहीं दिया। पति काम पर जाते समय एक घड़ी-दुकान के सामने से गुजरा, उसने अपनी टूटी घड़ी कम दाम पर बेचकर एक कंघा खरीद लिया। 
शाम घर आते समय वह खुश था कि अपनी पत्नी को नया कंघा दे सकेगा किन्तु अपनी पत्नी के छोटे-छोटे बाल देखकर चकित रह गया। उसकी पत्नी अपने बाल बेचकर घड़ी का नया पट्टा हाथ में लेकर खड़ी थी। 
यह देखकर दोनों की आँखों से एक साथ आँसू बहने लगे। यह अश्रुपात अपना प्रयास के विफल होने के कारण न होकर एक दूसरे के प्रति पारस्परिक प्रेम के आधिक्य के कारण था। 
वास्तव में प्यार करना कुछ नहीं है, प्यार पाना कुछ उपलब्धि है। प्यार को अपने आप मिली वस्तु न मानें, प्यार पाने के लिए प्यार दें। 
Yeh mail usko zaroor forward karo jisko aap sacha pyar karte ho. Something good will happen soon.

-----------------
Enjoy beautiful Facebook posts.
Send Friend Request to Neha Khanna


Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages