यूटीआई एमएनसी फंड योजना में 30% लाभांश घोषित

3 views
Skip to first unread message

Neeraj Sharmaa

unread,
May 23, 2007, 6:10:19 AM5/23/07
to inves...@googlegroups.com

यूटीआई म्‍यूच्‍यूअल फंड की यूटीआई एमएनसी फंड योजना में 30 %  लाभांश घोषित किया गया है। जो कि यूनिट के सम मूल्‍य (10रूपये) पर प्रति यूनिट 3 रूपये के हिसाब से देय होगा। इस योजना में जिन निवेशकों ने लाभांश भुगतान विकल्‍प चुन रखा है, उन एवं वे सभी जो 25 मई तक  योजना में निवेश करते हैं। लाभांश के पात्र होंगे।

 

रिकार्ड तिथि 25 मई 2007

डिविडेंड वारन्‍ट जारी होने की तिथि 5 जून है।

Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages