यूटीआई म्यूच्यूअल फंड की यूटीआई एमएनसी फंड योजना में 30 % लाभांश घोषित किया गया है। जो कि यूनिट के सम मूल्य (10रूपये) पर प्रति यूनिट 3 रूपये के हिसाब से देय होगा। इस योजना में जिन निवेशकों ने लाभांश भुगतान विकल्प चुन रखा है, उन एवं वे सभी जो 25 मई तक योजना में निवेश करते हैं। लाभांश के पात्र होंगे।
रिकार्ड तिथि 25 मई 2007
डिविडेंड वारन्ट जारी होने की तिथि 5 जून है।