Unicode Input with NumLock keys

5 views
Skip to first unread message

Hariraam

unread,
Apr 16, 2011, 11:40:21 AM4/16/11
to technic...@googlegroups.com, indi...@googlegroups.com
इस चर्चा का विषय बदल दिया, ताकि to the point बात हो।

बिना कोई कीबोर्ड या IME install किए किसी भी युनिकोडित वर्ण को MS word, तथा विण्डोज के word pad आदि में टाइप करने का तरीका है--
पहले NUM-Lock कुंजी दबाकर Numerical Keypad को चालू करें। फिर
ALT key दबाए रखकर जिस अक्षर को टाइप करना चाहते हैं, उसके युनिकोड के हेक्स कोड का डेसिमल कोड Numerical Keypad से टाइप करें।

यथा -- 'क' टाइप करना है तो 'क' के हेक्स युनिकोड (0915) का डेसिमल कोड
ALT+2325
दबाएँ तो 'क' टाइप हो जाएगा।


यह उपाय कुछ प्रोग्रामों में काम करता है, कुछ में नहीं।

सभी से निवेदन है कि टेस्ट करके बताएँ।

(2)

जैसा कि अनुराधा जी ने कहा--

कई लेपटाप में NumLock की सुविधा नहीं होती, उनमें इस प्रकार युनिकोड का इनपुट कैसे किया जाए?

तकनीकी के जानकार कोई युक्ति बताएँ?

-- हरिराम



On 12-04-2011 10:17, Anuradha R. wrote:
विनायक जी और श्रीश जी,
डेस्त टॉप पर तो ठीक है, जिसमें नंबर की दाहिनी ओर अलग से होते हैं और उनके 6,3 दबाने से प्रश्नचिन्ह आ जाता है। पर मैंने देखा, लैपटॉप पर, जिसमें अलग से नंबर कीज़ नहीं हैं, औक मुख्य की-बोर्ड पर ही संक्याएं हैं, उनमें यह तरीका काम नहीं करता।
कोई उपाय?
-अनुराधा

2011/4/12 ePandit | ई-पण्डित <sharma...@gmail.com>
विनायक जी ALT दबाये रखते हुये (while keeping ALT key down), न्यूमरिक कीपैड से क्रमशः 6,3 दबाने हैं। यदि किसी कारण से वाँछित चिह्न न आये तो 0,6,3 दबायें।



ePandit | ई-पण्डित

unread,
Apr 16, 2011, 11:53:42 PM4/16/11
to indi...@googlegroups.com
Open any word processor, type the Unicode hex co
de, select it and press ALT+X. It will be converted to equivalent
Unicode character.

This method will work on laptop/netbook too.

१६-४-११ को, Hariraam <hari...@gmail.com> ने लिखा:

>> <mailto:sharma...@gmail.com>>


>>
>> विनायक जी ALT दबाये रखते हुये (while keeping ALT key down), न्यूमरिक
>> कीपैड से क्रमशः 6,3 दबाने हैं। यदि किसी कारण से वाँछित चिह्न न आये तो
>> 0,6,3
>> दबायें।
>>
>>
>
>

> --
> You received this message because you are subscribed to the Google Groups
> "Indicoms" group.
> To post to this group, send email to indi...@googlegroups.com
> To unsubscribe from this group, send email to
> indicoms-u...@googlegroups.com
> For more options, visit this group at
> http://groups.google.com/group/indicoms?hl=en
> ------
> Discussion group for Standardisation needs for Computing in Indian
> Languages/scripts.
>


--
*Shrish Benjwal Sharma* *(श्रीश बेंजवाल शर्मा <http://hindi.shrish.in>)*
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
*If u can't beat them, join them.*

ePandit <http://epandit.shrish.in/>:* *http://epandit.shrish.in/

Hariraam

unread,
Apr 17, 2011, 3:50:58 PM4/17/11
to indi...@googlegroups.com, technic...@googlegroups.com
HEX code के बाद ALT+X दबाकर वर्ण टाइप करने की सुविधा सिर्फ MS word में है, अन्य
कहीं नहीं दिखी।
यथा ईमेल टाइप करते वक्त किसी ब्राऊजर या किसी ईमेल क्लाइंट में यह सुविधा नहीं मिलती।

किन्तु NUM-Lock से Alt+Decimal कोड सभी जगह काम करता दिखाई देता है। यहाँ तक कि
Dos में भी।

-- हरिराम

ePandit | ई-पण्डित

unread,
Apr 18, 2011, 1:26:14 AM4/18/11
to indi...@googlegroups.com
HEX code के बाद ALT+X  दबाकर वर्ण टाइप करने की सुविधा सिर्फ MS word में है, अन्य कहीं नहीं दिखी।

केवल ऍमऍस वर्ड ही नहीं किसी भी वर्ड प्रोसैसर यथा वर्डपैड (जो कि विण्डोज़ के साथ इनबिल्ट आता है) में हो जाता है। बाकी ये तो मैं पहले ही कह चुका हूँ कि केवल वर्ड प्रोसैसर में ही होगा सीधे ब्राउजर आदि में नहीं। लैपटॉप आदि पर काम चलाने के लिये इतना तो कॉपी-पेस्ट किया जा सकता है।

१८ अप्रैल २०११ १:२० पूर्वाह्न को, Hariraam <hari...@gmail.com> ने लिखा:
--
You received this message because you are subscribed to the Google Groups "Indicoms" group.
To post to this group, send email to indi...@googlegroups.com
To unsubscribe from this group, send email to indicoms-u...@googlegroups.com
For more options, visit this group at http://groups.google.com/group/indicoms?hl=en
------
Discussion group for Standardisation needs for Computing in Indian Languages/scripts.



--
Shrish Benjwal Sharma (श्रीश बेंजवाल शर्मा)
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

If u can't beat them, join them.

Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages