मुझे लगता है की पीसी पर हिन्दी सपोर्ट अब काफी अच्छा हो चूका है. अब
शायद लोगों को मोबाइल ओ.एस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.
iphone पर तो कुछ भी करना शायद संभव न हो. पर ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम
जैसे की android, meego पर शायद कुछ किया जा सकता है.
मैं तो अब ज्यादा समय पीसी पर नहीं बिताता हूँ पर मुझे बहुत दुःख होता है
जब सामान्य लोग मोबाइल खरीदते है और उनको मजबूरी में अनाग्रेजी में ही सब
पढाना और लिखना पडता है.
कम से कम भारत देश में, जो की दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल बाजार है,
उसके लिए भारत सरकार को एक नियम लागू कर देना चाहिए की जो मोबाइल यूनीकोड
सपोर्ट नहीं करता है और जिसमे भारतीय भाषाओं में सन्देश आदी नहीं लिखा जा
सकता है, उसपे अतिरिक्त टैक्स लगाया जाए और जो मोबाइल सही प्रकार से
यूनीकोड सपोर्ट करते हैं उनको टैक्स से छूट दिया जाए.
उदाहरण के लिए, जैसे अमेरिका में इलेक्ट्रिक कार के लिए ओबामा सरकार ने
टैक्स में भारी छूट का प्रावधान रखा है, उसी प्रकार भारत में जो कमापनिया
भारती भाषाओं को सपोर्ट करती हैं उसे टैक्स में छूट देना चाहिए.
मैं यह सन्देश मोबाइल से भेजन चाहता था पर दुःख की बात है की यह सन्देश
लिखने के लिए भी मुझे पीसी का सहारा लेना पड़ा :(
हिमांशु
मेरे पास अभी इतने पैसे तो नही हैं कि मैं कोई एंड्राइड वाला फोन खरीद
सकूं। लेकिन मैं यह आपसे जानना चाहूंगा कि क्या कोई ऐसा साफ्टवेयर है जो
कि विंडोज़ में उस फोन को आभासी रूप से दिखा सके ताकि उसपर विकास कार्य
संभव हो पाए।
अंकुर
On Aug 16, 8:29 am, Anunad Singh <anu...@gmail.com> wrote:
> हिमांशु , आपकी राय से कोई भी भारतभाषाप्रेमी सहमत होगा किन्तु दुख इस बात का
> है कि भारत को भारत रहने देना कौन चाहता है? इस देश को इंगलिस्तान बनाने का
> खेल नेहरू के राज से ही जारी है। खुशी की बात है कि आप जैसे कुछ लोग अब तक हार
> नहीं माने हैं।
>
> -- अनुनाद सिंह
>
> ====================
>
> १६ अगस्त २०१० १२:१९ पूर्वाह्न को, हिमांशु सिंह
> <angular.veloc...@gmail.com>ने लिखा:
क्या कोई ऐसा साफ्टवेयर है जो
कि विंडोज़ में उस फोन को आभासी रूप से दिखा सके ताकि उसपर विकास कार्य
संभव हो पाए।
--
You received this message because you are subscribed to the Google Groups "Indicoms" group.
To post to this group, send email to indi...@googlegroups.com
To unsubscribe from this group, send email to indicoms-u...@googlegroups.com
For more options, visit this group at http://groups.google.com/group/indicoms?hl=en
------
Discussion group for Standardisation needs for Computing in Indian Languages/scripts.
आप लोग मीगो/नोकिया के लिए अगर कोड लिखना चाहते है तो उसके लिए शुरुआत करना और भी आसान है. अगर आप Qt में कोड लिखना जानते है तो आप नोकिया सिम्बियन और मीगो के लिए प्रोग्राम लिख सकते हैं.
android के लिए तो जावा की जानकारी जरूरी है. और यही शायद इसकी सबसे बड़ी कमजोरी है. बहुत प्रकार के प्रोग्राम तो android के लिए लिखे ही नहीं जा सकते. ....
नमस्ते,
मुझे लगता है की पीसी पर हिन्दी सपोर्ट अब काफी अच्छा हो चूका है. अब
शायद लोगों को मोबाइल ओ.एस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.
iphone पर तो कुछ भी करना शायद संभव न हो. पर ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम
जैसे की android, meego पर शायद कुछ किया जा सकता है.
मैं तो अब ज्यादा समय पीसी पर नहीं बिताता हूँ पर मुझे बहुत दुःख होता है
जब सामान्य लोग मोबाइल खरीदते है और उनको मजबूरी में अनाग्रेजी में ही सब
पढाना और लिखना पडता है.
कम से कम भारत देश में, जो की दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल बाजार है,
उसके लिए भारत सरकार को एक नियम लागू कर देना चाहिए की जो मोबाइल यूनीकोड
सपोर्ट नहीं करता है और जिसमे भारतीय भाषाओं में सन्देश आदी नहीं लिखा जा
सकता है, उसपे अतिरिक्त टैक्स लगाया जाए और जो मोबाइल सही प्रकार से
यूनीकोड सपोर्ट करते हैं उनको टैक्स से छूट दिया जाए.
उदाहरण के लिए, जैसे अमेरिका में इलेक्ट्रिक कार के लिए ओबामा सरकार ने
टैक्स में भारी छूट का प्रावधान रखा है, उसी प्रकार भारत में जो कमापनिया
भारती भाषाओं को सपोर्ट करती हैं उसे टैक्स में छूट देना चाहिए.
मैं यह सन्देश मोबाइल से भेजन चाहता था पर दुःख की बात है की यह सन्देश
लिखने के लिए भी मुझे पीसी का सहारा लेना पड़ा :(
हिमांशु
--
You received this message because you are subscribed to the Google Groups "Indicoms" group.
To post to this group, send email to indi...@googlegroups.com
To unsubscribe from this group, send email to indicoms-u...@googlegroups.com
For more options, visit this group at http://groups.google.com/group/indicoms?hl=en
------
Discussion group for Standardisation needs for Computing in Indian Languages/scripts.