ISO 15919:2001 Information and documentation -- Transliteration of
Devanagari and related Indic scripts into Latin characters
http://www.iso.org/iso/iso_catalogue/catalogue_tc/catalogue_detail.htm?csnumber=28333
-- हरिराम
यदि कोई ऑफ लाइन काम करनेवाला प्रोग्राम हो तो बतायें।
यह देवनागरी को ISO 15919 में परिवर्तित का रहा है। यह भी तो 'लैटिन' ही
है! वैसे इसमें हिन्दी (देवनागरी) को किसी अन्य 'लैटिन ' रूप में बदलने
की सुविधा नहीं है। यह सुविधा केवल मलयालम के लिये दी गयी है।
इसे 'सेव ऐज' करके डाउनलोड करके आफलाइन उपयोग करना मेहनत का काम है (सीधा
नहीं है)।
वैसे आईएएसटी भी लगभग ISO 15919 जैसा ही है और इसके लिये कई परिवर्तक
उपलब्ध हैं जिन्हें आप डाउनलोड करके आफलाइन भी उपयोग कर सकती हैं।