Re: STOP REGULATION.........SAVE PROFESSION

5 views
Skip to first unread message

BINOD KUMAR BHARDWAJ

unread,
Aug 17, 2020, 9:44:40 PM8/17/20
to IIISLA TECHNICAL GROUP, SURVEYORS GYAN GANGA, dcsraju2019, ajay girdhar, rahul jadhav, vipin shukla, Tanmoy Sarkar, DULAL CHANDRA, skspillai2019, ccmsachinmulge, rajnishdesai, manoj, ARRAMESH R, Sanjay Kumar, PPANDIYAN PandiyanP, NARENDER KUMAR, Bright Surveyor, insurancesurveyorsin group, insurance surveyor, iiislabengal Independent, indian-insurance-sur eyors, indian-surveyors-for m, iiisla group
Dear All,
I strongly oppose the 2020 Regulation and will keep on doing it.
 Stop regulations to save profession.  

On Tue, 18 Aug 2020, 06:11 Jagjeet Singh, <jagjeet....@gmail.com> wrote:
प्रिय उमेश जी।

आपके द्वारा व्यक्त किये गए विचारों से काफ़ी हद तक सहमत हूँ। अब ठेकेदारों के विरुद्ध fir लिखवाने व एक्शन लेने का समय है चाहे वो कोई भी हों।

जगजीत सिंह
सर्वेयर
नोयडा

On Mon, 17 Aug, 2020, 11:48 PM Umesh Chandra, <umeshs...@gmail.com> wrote:

निर्मल जी मुझे ऐसा लगता है यह केवल एक चुनावी स्टंट  है क्योंकि चुनाव सर पर हैं इसे इसीलिए आप IRDA डर  दिखाकर  चुनाव जीतना चाहते हैं यदि Regulation 2020  में सच्चाई है   उसका आधार प्रस्तुत करें नियमन कहां है, सिफारिशें क्या हैं? आप कैसे आश्वस्त करते हैं कि ऐसी और ऐसी सिफारिशें हैं? आप किसी से विनियमन के खिलाफ कार्रवाई के लिए अपील करते हैं यदि कोई पूछता है कि विनियमन कहां है? जवाब होगा यह सकता है। लेकिन गुमराह करने के लिए बनाई गई धारणाओं और अनुमानों पर नहीं।

 मेरी वर्तमान काउंसिल से अनुरोध  है कि वह कोमा से बाहर निकले और हमें वर्तमान स्थिति से अवगत कराएं मुझे यह पता नहीं चल पा रहा है अभी तक की वर्तमान में सर्वेयर की क्या स्थिति चल रही है मैं आजकल देख रहा हूं जो लोग गूगल ग्रुप पर ज्यादा भाषण कर रहे हैं और सर्वेयर के हित में लिख रहे हैं वही लोग  ठेका प्रथा लागू कराना चाहते हैं

मुझे ऐसा लगता है कि हम सबको मिलकर ऐसे सर्वेयर के बारे आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए जो अपना लड़का भेज कर सर्वे कर आते हैं  अपने घर बैठा रहता है और  यह ठेकेदार सर्वेयर अपने घर से ढाई सौ 300 किलोमीटर दूर बैठा हुआ और 1 दिन में 50-100  सर्वे कर रहे हैं और वही गूगल पर सबसे ज्यादा चिल्ला रहे हैं वे यह चाहते हैं कि सारे सर्वेयर मर जाएं और मैं अकेला ही काम करता  मुझे ऐसी सर्वेयर के बारे में बताएं कि क्या कार्रवाई की जानी चाहिए    मेरी राय में ऐसे सर्वेयर की सदस्यता समाप्त हो जानी चाहिए

कृपया मुझे अवगत कराएं कि ऐसे सर्वेयर के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाए और कहां FIR दर्ज कराई जाए

और किन धाराओं में कराई जाए

हर सर्वेयर के एक निश्चित सर्वे  की समय सीमा होनी चाहिए 1 दिन में मैक्सिमम कितने सर्वे कर सकता है यदि वह उससे अधिक सर्वे करता है तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए वर्तमान में मैं देख रहा हूं बीमा कंपनी के अफसर लोग ऐसे कमाऊ सर्वेयर को काम दे रहे हैं

 

 जिनके लड़के आते हैं और वह काम करते हैं तो 25% में काम कर रहे हैं ऐसे सर्वेयर की सदस्यता खत्म होनी चाहिए और उनकी घोर निंदा की जानी चाहिए सभी सर्वेयर को समान काम मिलना चाहिए

 वर्तमान में कुछ बीमा कंपनियां ऑनलाइन सर्वे करा रही हैं    उनकी कोई समय सीमा नहीं है ₹1 से लेकर 1000000 तक का सर्वे ऑनलाइन हैं कृपया बताएं IIISLA  उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जाए

क्या यह कानूनी रूप से वैध है कृपा अवगत कराएं

 

की वर्तमान में जो कुछ भी काम बचा है  सरकारी कंपनियों के पास ही बचा हुआ है और यह काम भी जब तक ही है जब तक ठेकेदार सर्वेयर  नहीं आया  मुझे तो ऐसा लगता है कि हमारे काउंसिल मेंबर  और हमारे अध्यक्ष इतना पैसा कमा लिया है  उनकी सात पीढ़ियां आराम से खा सकती हैं वर्तमान में जो हम जैसे सर्वेयर  बचे हुए हैं वह आज रिटायरमेंट की ओर अग्रसर है क्योंकि काम बचा नहीं है सर्वे के अलावा कुछ कर नहीं सकते महेंद्र धोनी की तरह वर्तमान परिस्थितियों में रिटायरमेंट ले सकते हैं

 

ऐसे  बहुत सारे ऐसे ज्वलनशील मुद्दे हैं जिनके बारे में हमारे वर्तमान अध्यक्ष मौन धारण किए हुए हैं ना ही आईआरडीए को कुछ अवगत कराया गया है पॉलिसी होल्डर वर्तमान परिस्थिति में असहाय महसूस होता है क्योंकि उसका सुनने वाला कोई नहीं है

निर्मल जी यह मैं आपके खिलाफ नहीं लिख रहा हूं जो मेरे मन में विचार आ रहे हैं वह मैं आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूं मैं आपकी टीम का सदैव तहे दिल से समर्थन करता रहा हूं यह ड्राफ्ट जो आपने तैयार किया है वह मैं अपना भरकर अपने साइन से वित्त मंत्री को भेजूंगा

UMESH


On Mon, Aug 17, 2020 at 10:41 AM 'nirmal tripathi' via SURVEYORS GYAN GANGA <surveyors-...@googlegroups.com> wrote:
Dear Members,
Regulation 2020, like a death warrant can anytime be implemented. But we the Indians are in a habit of fighting till last breath. 
Your kind cooperation for only 2 hrs is needed for a life line to this dying profession. 
Friends today(Monday) on 17/08/2020 between 12:00 noon to 2:00PM, please stay connected to your mobile/computer to be a part of this decisive fight.
You shall receive the detailed plan through What’s App/ Mobile/email at scheduled time. 

 
Regulations 2020 का आगाज किसी भी क्षण, किसी भी समय हो सकता है! हमारे Profession पर जारी death warrant कभी भी हमको मिल सकता है! सुनिश्चित मौत के बाद भी अपनी अंतिम साँस तक लड़ने का ज़ज्बा हम सब हिंदुस्तानियों के अंदर है, हम अब भी हार नहीं मानेंगे, लड़ेंगे एक साथ मिलकर!
इस विषम परिस्थिति में आपका सहयोग, आपका विश्वास, आपका आत्मबल और आपके अमूल्य समय में से मात्र 2 घण्टे का योगदान कोमा में पड़े इस प्रोफेशन की सांसे लाने में मदद कर सकता है!
मित्रों  सोमवार दिनाँक 17 अगस्त 2020 को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक अपने ऑफिस या अपने घर पर अपने मोबाइल और अपने computer के साथ रहें और एक निर्णायक अभियान का हिस्सा बनें!     
 आगे की रणनीति/अभियान की सूचना आप लोगो को  email व WhatsApp पर समयानुसार दी जाएगी।      

 
विनम्र अनुरोध के साथ आपका,

निर्मल त्रिपाठी

 
 Regards,
 Nirmal Tripathi.
 Kanpur
 Cell-9415051660, 6387106907

--
You received this message because you are subscribed to the Google Groups "SURVEYORS GYAN GANGA" group.
To unsubscribe from this group and stop receiving emails from it, send an email to surveyors-gyan-g...@googlegroups.com.
To view this discussion on the web visit https://groups.google.com/d/msgid/surveyors-gyan-ganga/20200817051111.24857.qmail%40f4mail-235-81.rediffmail.com.









--
You received this message because you are subscribed to the Google Groups "IIISLA TECHNICAL GROUP" group.
To unsubscribe from this group and stop receiving emails from it, send an email to iiisla-technical-...@googlegroups.com.
To view this discussion on the web visit https://groups.google.com/d/msgid/iiisla-technical-group/CADYvcG2oCONdPNye0sE3ouiT5nqPUZrzACcDDib_ryRgvMKJ_A%40mail.gmail.com.

--
You received this message because you are subscribed to the Google Groups "IIISLA TECHNICAL GROUP" group.
To unsubscribe from this group and stop receiving emails from it, send an email to iiisla-technical-...@googlegroups.com.
To view this discussion on the web visit https://groups.google.com/d/msgid/iiisla-technical-group/CAAgn9EXRV8nZARGGYDXfr%3DHK0Aomxc49YX7UbJ0NQivBp%3Dqyzg%40mail.gmail.com.
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages