Fwd: Fw: शायद ज़िन्दगी बदल रही है!!

2 views
Skip to first unread message

pankaj agrawal

unread,
Sep 1, 2010, 2:02:54 AM9/1/10
to iiim-...@googlegroups.com






 शायद ज़िन्दगी बदल रही है!!

जब मैं छोटा था, शायद दुनिया बहुत बड़ी हुआ करती थी..
मुझे याद है मेरे घर से "स्कूल" तक का वो रास्ता, क्या क्या नहीं था
वहां
, चाट के ठेले, जलेबी की दुकान, बर्फ के गोले, सब कुछ,
अब वहां "मोबाइल शॉप", "विडियो पार्लर" हैं, फिर भी सब सूना है..
शायद अब दुनिया सिमट रही है...
/
/
/


जब मैं छोटा था, शायद शामे बहुत लम्बी हुआ करती थी.
मैं हाथ में पतंग की डोर पकडे, घंटो उडा करता था, वो लम्बी "साइकिल रेस",
वो बचपन के खेल, वो हर शाम थक के चूर हो जाना,
अब शाम नहीं होती, दिन ढलता है और सीधे रात हो जाती है.
शायद वक्त सिमट रहा है..

/
/


जब मैं छोटा था, शायद दोस्ती बहुत गहरी हुआ करती थी,
दिन भर वो हुज़ोम बनाकर खेलना, वो दोस्तों के घर का खानावो साथ रोना, अब भी मेरे कई दोस्त हैं,
पर दोस्ती जाने कहाँ है, जब भी "ट्रेफिक सिग्नल" पे मिलते हैं "हाई" करते
हैं
, और अपने अपने रास्ते चल देते हैं,
होली, दिवाली, जन्मदिन , नए साल पर बस SMS जाते हैं
शायद अब रिश्ते बदल रहें हैं..

/
/


जब मैं छोटा था, तब खेल भी अजीब हुआ करते थे,
छुपन छुपाई, लंगडी टांग, पोषम पा, कट थे केक, टिप्पी टीपी टाप.
अब इन्टरनेट, ऑफिस, हिल्म्स, से फुर्सत ही नहीं मिलती..
शायद ज़िन्दगी बदल रही है.
.
.
.


जिंदगी का सबसे बड़ा सच यही है.. जो अक्सर कबरिस्तान के बाहर बोर्ड पर
लिखा
होता है.
"
मंजिल तो यही थी, बस जिंदगी गुज़र गयी मेरी यहाँ आते आते "
.
.
.

जिंदगी का लम्हा बहुत छोटा सा है.
कल की कोई बुनियाद नहीं है
और
आने वाला कल सिर्फ सपने मैं ही हैं.
अब बच गए इस पल मैं..
तमन्नाओ से भरे इस जिंदगी मैं हम सिर्फ भाग रहे हैं..
इस जिंदगी को जियो की काटो-
 





--
Thanks & Regards
 
Pankaj Agrawal
Mobile : 09887852550
Vasundhara Media Pvt.Ltd
Flat no. 302, Tanwar Residency,
D-224, Tulsi Marg, Bani Park, Jaipur
Publishers of GO City Guides & Maps
Delhi | Jaipur | Hyderabad | Bangalore | Pune | Udaipur|

ashutosh dixit

unread,
Sep 1, 2010, 3:08:34 AM9/1/10
to iiim-...@googlegroups.com, panka...@gmail.com
Great Pankaj,
This mail is really very good and exactly the way our life is now, giving the exact sequences with the connections of the daily life, grt Hats Off to you boss.
 
Thanks & Regards
Ashutosh Dixit
VP(Operations)
9303283007, 08878715000
Bhartiya Institute Of Planning And Management
Indraprastha Institute Of Engineering And Technology
Delhi, Bhopal,Indore,Lucknow,Bangalore.


From: pankaj agrawal <panka...@gmail.com>
To: iiim-...@googlegroups.com
Sent: Wed, 1 September, 2010 11:32:54 AM
Subject: Fwd: Fw: शायद ज़िन्दगी बदल रही है!!

priyanka gupta

unread,
Sep 1, 2010, 10:57:05 AM9/1/10
to iiim-...@googlegroups.com
Hey Pankaj....
Dis mail is really very True...

Thanks for such a nice mail...

2010/8/31 pankaj agrawal <panka...@gmail.com>
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages