Subhash Gatade | 22 Feb 2025
Did Hindutva supremacists make devotees bathe in polluted sewage water during the Mahakumbh?
( Read the full article here : https://www.newsclick.in/should-faith-be-used-brush-away-filth
# ‘पवित्र स्नान’ का दूसरा पहलू : क्या महाकुंभ में सरकारी लापरवाही से लोग बेहद गंदे पानी में नहाते रहे? February 24, 2025 - सुभाष गाताडे
आस्था और गंदगी सहयात्री रहते आए हैं। …
इस सम्बन्ध में ताज़ी मिसाल महाकुंभ के बहाने से उजागर हुई है, जब केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की रिपोर्ट ने इस बात को उजागर किया कि किस तरह प्रयागराज के पानी में उन्हें उच्च स्तर पर मल के जीवाणु मिले हैं, जो किसी भी सूरत में नहाने योग्य नही है। ……निस्संदेह महाकुंभ के अवसर सीवेज युक्त पानी को लेकर उठे सवाल अब दबना मुश्किल है। सरकार जो भी प्रचार करे, अधिक से अधिक लोग अब इस बात का अनुभव करेंगे कि गंगा किनारे उन्होंने जो ‘पवित्र स्नान’ किया उस वक्त वह पानी कत्तई शुद्ध नहीं था। यात्रियों का एक छोटा सा हिस्सा अब यह कहने का साहस भी जुटाएगा कि किस तरह सत्ताधारी समूह ने उनकी धार्मिक आस्था का दोहन किया है।
(Read the full article here : https://janchowk.com/beech-bahas/the-other-aspect-of-the-holy-bath/)