Today's Hindi News: “धर्मांध महिला को गर्भगृह में घुसाकर तृप्ति देसाईद्वारा श्री महालक्ष्मी मंदिर को भ्रष्ट करने का षड्यंत्र ! – हिंदू जनजागृति समिति” plus 14 more

1 view
Skip to first unread message

HJS Sevak

unread,
Apr 17, 2016, 8:51:01 AM4/17/16
to

Today's Hindi News: “धर्मांध हिला को गर्भगृह में घुसाकर तृप्ति देसाईद्वारा श्री महालक्ष्मी मंदिर को भ्रष्ट करने का षड्यंत्र ! – हिंदू जनजागृति समिति” plus 14 more


Please forward this newsletter to your friends, relatives and others

Get Hindi News Daily (Hindujagruti.org) delivered by email

Link to Hindi News (Hindujagruti.org)

धर्मांध महिला को गर्भगृह में घुसाकर तृप्ति देसाईद्वारा श्री महालक्ष्मी मंदिर को भ्रष्ट करने का षड्यंत्र ! – हिंदू जनजागृति समिति

Posted: 17 Apr 2016 03:09 AM PDT

hjs_logo
भूमाता ब्रिगेड की श्रीमती तृप्ति देसाई ने अपने धर्मांध महिला सहयोगी के साथ कोल्हापुर के श्री महालक्ष्मी मंदिर के गर्भगृह में घुसने का प्रयास किया था, ऐसा आरोप हिंदू जनजागृति समिति ने एक प्रसिद्धि पत्रकद्वारा किया है ! श्रीमती देसाई के साथ आए हुए आंदोलनकारियों में भूमाता ब्रिगेड की सलीमा गुलाब मुल्ला नामक धर्मांध महिला का भी सहयोग था !

कोल्हापुर में श्री अंबाबाई देवस्थान शांति समितिद्वारा आयोजित फेरी के लिए पुलिस ने अनुमति नहीं दी !

Posted: 17 Apr 2016 03:03 AM PDT

police_chaukashi
भूमाता ब्रिगेड की ओर से १३ अप्रैल को श्रीमती तृप्ति देसाईद्वारा कोल्हापुर में कथित 'विजयी फेरी' का आयोजन किया गया था। श्री अंबाबाई देवस्थान शांति समिति ने इस फेरी के मार्ग पर (एक विरोध के रूप में) फेरी निकालने की अनुमति मांगी तो नहीं दी ! महत्त्वपूर्ण यह कि, श्रीमती देसाईद्वारा भी 'विजयी फेरी' निकालने हेतु पुलिस से कोई अनुमति, मांगी ही नहीं गई थी !

श्री महालक्ष्मी मंदिर के गर्भगृह में घुसने का प्रकरण : आंदोलन की आगे की दिशा निश्चित करने हेतू धर्माभिमानियोंकी बैठक

Posted: 17 Apr 2016 02:59 AM PDT

kolhapur_baithak320
१३ अप्रैल को हिंदू श्रद्धाभंजक श्रीमती तृप्ति देसाई को श्री महालक्ष्मी देवी का दर्शन कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने भागदौड की। इस समय पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओंसे अपमानजनक व्यवहार किया। उसकी निंदा कर अगले आंदोलन की दिशा सुनिश्चित करने हेतू यहां के हिंदू एकता के कार्यालय में श्री अंबाबाई देवस्थान शांति समिति के नेतृत्त्व में एक बैठक बुलाई गई थी। प्रस्तुत कर रहें हैं, इसी बैठक का वृत्तांत . . .

त्र्यंबकेश्‍वर के मंदिर के न्यासी, पुजारी, ग्रामवासियोंसहित २५० लोगोंपर अपराध प्रविष्ट

Posted: 17 Apr 2016 02:39 AM PDT

trimbakeshwar-temple
त्र्यंबकेश्‍वर के मंदिर के गर्भगृह में महिलाएं प्रवेश न करने की इस मंदिर की परंपरा है । उसको तोडते हुए १३ एवं १४ अप्रैल को स्वराज्य महिला संगठन की वनिता गुट्टे, साथ ही अन्य आंदोलनकारी महिलाआें ने गर्भगृह में घुसने का प्रयास किया; परंतु वहां के श्रद्धालुआें ने उन्हें ऐसा करने से रोका । इस प्रकरण के अंतर्गत त्र्यंबकेश्‍वर के मंदिर के न्यासी, पुजारी, ग्रामवासियोंसहित २५० लोगोंपर अपराध प्रविष्ट किया गया है ।

भाग्यनगर में श्रीरामनवमी की शोभायात्रा में हिन्दुसंगठन का अविष्कार !

Posted: 17 Apr 2016 02:09 AM PDT

bhagyanagar_shobyatra320
प्रतिवर्ष के अनुसार १५ अप्रैल को श्रीरामनवमी के निमित्त यहां के पुराने शहर से हिन्दुआें की भव्य शोभायात्रा निकाली गई । ढोल-ताशों के शोर में निकली इस शोभायात्रा में १ लाख हिन्दुआें ने सम्मिलित होकर हिन्दुसंगठन का अविष्कार ही किया ।

गोरक्षा कानून बनाने को संघर्ष करेगी विहिप-बजरंग दल

Posted: 16 Apr 2016 11:47 PM PDT

vhp-bajrang-dal
अ‌र्द्धकुंभ मेला क्षेत्र के गौरीशंकर द्वीप पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के उत्तराखंड के प्रथम प्रांत अधिवेशन में शनिवार को गोरक्षा के लिए कानून बनाए जाने पर विमर्श किया और संघर्ष की रूपरेखा तैयार की गई।

कन्हैया कुमार का बौद्धिक दिवालीयापन, कहा – ‘जिन्ना से पहले वीर सावरकरजी ने की थी देश के बंटवारे की बात !’

Posted: 16 Apr 2016 11:26 PM PDT

kanhaiya_kumar
जेएनयू अध्‍यक्ष कन्‍हैया कुमार ने कहा है कि, भारत से अलग पाकिस्‍तान बनाने की अवधारणा मोहम्‍मद अली जिन्‍ना के बजाय सबसे पहले वीर सावरकरजी ने रखी थी।

नारी के प्रति आदर व कृतज्ञता के भाव से होती है उन्नति – स्वामी संवित् सोमगिरिजी महाराज

Posted: 16 Apr 2016 10:52 PM PDT

kanya_pujan320
श्रीलालेश्वर महादेव मन्दिर, शिवमठ, शिवबाड़ी, बीकानेर में स्वामी संवित् सोमगिरिजी महाराज के सान्निध्य में नवरात्रि कन्या पूजन उत्सव के अन्तर्गत मन्दिर परिसर में देवी स्वरूप १४० कन्याओं का सम्पूर्ण विधान एवं हर्षोल्लास के साथ मातृ-शक्ति द्वारा पूजन-अर्चन किया गया।

श्रीमती तृप्ति देसाई का श्री अंबाबाई (श्री महालक्ष्मी) मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करने का प्रयास असफल !

Posted: 16 Apr 2016 10:02 PM PDT

trupti_desai_mahalakshmi
१३ अप्रैल सायंकाल, बड़ी देर में श्रीमती तृप्ति देसाई ने कोल्हापुर की श्री अंबाबाई (श्री महालक्ष्मी) गर्भगृह में जाने का प्रयास किया, तो उस समय पुलिस ने उन्हें त्वरित बाहर खींचा। पुलिस संरक्षण में बाहर आते समय संतप्त देवीभक्तोंने श्रीमती देसाई पर लातों-घूसों के प्रहार किए। उस समय उन पर स्याही भी फेंकी गई !

महाराष्ट्र की महिला तथा बालविकास मंत्री श्रीमती पंकजा मुंडे की पत्रकार परिषद

Posted: 16 Apr 2016 09:51 PM PDT

pankaja-munde-press
धर्म-धर्म में कलह उत्पन्न करने के बाद अब स्त्री-पुरुषों में कलह उत्पन्न करने के प्रयास शुरू हो गये है ! महिलाओंको किसी मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करवाने की अपेक्षा, 'आज महिलाओंपर होनेवाले बलात्कार रोकना, महिलाओंकी क्षमता वृद्धिंगत करना, महिलाओंका आदर करने का प्रयास करना तथा उन पर होनेवाले अत्याचार प्रतिबंधित करना अति आवश्यक है !' - श्रीमती पंकजा मुंडे, महाराष्ट्र की महिला तथा बालविकास मंत्री

उत्तर प्रदेश : पुलिस प्रशासन ने रामनवमी पर शोभायात्रा निकालने की अनुमती नही दी !

Posted: 16 Apr 2016 12:10 PM PDT

police_chaukashi
भाजपा और हिन्दू संगठनों को पुलिस प्रशासन ने रामनवमी पर शोभायात्रा नहीं निकालने दी । शोभायात्रा निकालने को लेकर रस्साकशी के बीच बात बिगड गई ।

बिहार : रामनवमी शोभायात्रा पर जिहादीयोंने किया पथराव, कर्इ लोग घायल

Posted: 16 Apr 2016 12:00 PM PDT

shobhayatra_pathrav
रामनवमी के अवसर पर निकाली गर्इ शोभा यात्रा के दौरान गोपालगंज व सिवान में चार जगह दो गुटों में जमकर पथराव हुआ । इन घटनाओं में कई लोग घायल हो गए । सिवान में उपद्रवियों ने फायरिंग की ।

जापान में फिर से भूकंप, २९ की मौत, बडे प्रमाण पर तबाही

Posted: 16 Apr 2016 11:36 AM PDT

earthquake_1445861307
दक्षिणी जापान में आज तड़के फिर से आए शक्तिशाली भूकंप में कम से कम २९ लोग मारे गए और बड़ी इमारतें नष्ट हो गयीं । इससे पहले आए भूकंप में नौ लोगों की मौत के बाद फिर से आए भूकंप के कारण बड़े पैमाने पर भूस्खलन भी हुआ।

हिंदूद्वेषी डॉ. जाकीर नाईक की मलेशिया यात्रा पर प्रतिबंध लगाने की, वहां के हिंदुओंकी मांग !

Posted: 16 Apr 2016 11:30 AM PDT

Zakir_naik320
मलेशिया के हिंदुत्वनिष्ठ एवं सेवाभावी संस्था हिंदराफ मक्कल सक्थी संगठन ने मलेशियन शासन को पत्र लिखकर डॉ. जाकीर हुसेन इस हिंदू द्वेषी दार्शनिक विचारक को मलेशिया में प्रवेश नहीं करने दिया जाए, ऐसी मांग की है !

माध्यम के प्रश्न पर भाजपा शासन दिये गये आश्वासन का पालन करे ! – श्री. रमेश शिंदे, हिंदू जनजागृति समिति

Posted: 16 Apr 2016 11:30 AM PDT

Ramesh Shinde
भाजपा शासन को मातृभाषा प्रेमियोंको दिए हुए आश्‍वासन का पालन करना चाहिए। भाजपा, संस्कृति को प्रोत्साहित करनेवाला तथा तत्त्व के आधार पर चलनेवाला है, ऐसा कहा जाता है; किंतु भाजपा की ओर से जनता का अपेक्षाभंग हुआ है ! भाजपा ने दिये गये आश्वासनोंकी पूर्ति करनी चाहिये ! - श्री. रमेश शिंदे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, हिंदू जनजागृति समिति


Get Hindi News Daily (Hindujagruti.org) delivered by email


(Please check your SPAM folder for verification email by newsletter service)


To subscribe to our English Newsletter click here !

Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages