Today's Hindi News: “जयपुर : मेट्रो निर्माण के लिए एेसे तोडे गए मंदिर, जैसे औरंगजेब की सेना ने तोडे हों !” plus 11 more

1 view
Skip to first unread message

HJS Sevak

unread,
Apr 3, 2016, 8:41:35 AM4/3/16
to

Today's Hindi News: “जयपुर : मेट्रो निर्माण के लिए एेसे तोडे गए मंदिर, जैसे औरंगजेब की सेना ने तोडे हों !” plus 11 more




Please forward this newsletter to your friends, relatives and others

Link to Hindi News (Hindujagruti.org)

जयपुर : मेट्रो निर्माण के लिए अन्य धर्मियोंकी सहायता से एेसे तोडे गए मंदिर, जैसे औरंगजेब की सेना ने तोडे हों !

Posted: 03 Apr 2016 03:39 AM PDT

mandir_akraman
नगरीय विकास मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने कहा कि, छोटी चौपड से हटाए गए छह में से रोजगारेश्वर और हनुमान मंदिर ही आजादी से पूर्व के थे ।

केवल ‘हिन्दू राष्ट्र’ ही हमें ‘सुखसंपन्नता एवं गतवैभव’ पुनः प्राप्त कर दे सकता है – श्री. सुमित सागवेकर, हिन्दू जनजागृति समिति

Posted: 03 Apr 2016 03:27 AM PDT

Sumit-sagvekar
भांडुप के साईलीला मित्रमंडल के कार्यकर्ता स्थानीय निवासियोंसे धनराशि एकत्र न कर स्वयं ही धन का त्याग कर शिवजयंती मनाते हैं। इस वर्ष भी बडे उत्साह के साथ कार्यकर्ताओंने संगठितरूप से शिवजयंती उत्सव का आयोजन किया।

दारूल उलूम के फतवे पर योगी आदित्यनाथजी ने कहा, ‘विनाशकाले विपरीत बुद्धि’ !

Posted: 03 Apr 2016 12:57 AM PDT

yogi_adityanath
दारुल उलूम द्वारा ‘भारत माता की जय’ बोलने के विरूद्ध फतवा जारी किए जाने पर सांसद योगी आदित्यनाथजी भडक उठे हैं। उन्होंने कहा है कि, धरती हमारी माता है और हम सब इसके पुत्र हैं।

नई मुंबई-खारघर में ‘गोहत्या एवं गोमांस’ का यातायात बंद करने हेतु शिवसेना सांसद श्री. बारणे को ज्ञापन

Posted: 03 Apr 2016 12:30 AM PDT

khasdar_barane
नई मुंबई के खारघर में होनेवाली गोमांस की बढती यातायात पूरी तरह बंद हों तथा गोहत्या करनेवाले एवं गोमांस की यातायात करनेवालोंपर कठोर कार्रवाई होने हेतु खारघर के गोसेवक एवं हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा शिवसेना सांसद श्री. श्रीरंग आप्पा बारणे को ज्ञापन दिया गया।

शासकीय भूमि का उपयोग कैसे किया जाता है, इसकी आप जांच क्यों नहीं करते ? – मुंबई उच्च न्यायालयद्वारा महाराष्ट्र शासन को फटकार

Posted: 02 Apr 2016 10:27 PM PDT

hvp
शासकीय भूमि का दुरुपयोग, इस संदर्भ में हिन्दू विधिज्ञ परिषदद्वारा मुंबई उच्च न्यायालय में जनहित याचिका प्रविष्ट की थी। इस पर १ अप्रैल को सुनवाई करते समय न्यायालयद्वारा महाराष्ट्र शासन को विविध प्रश्न पूछते हुए फटकारा तथा शासन को कार्यपूर्ति का विवरण प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं !

संयुक्त राष्ट्र के सैनिकोंपर १०० से अधिक लडकियों का यौन उत्पीडन करने का आरोप

Posted: 02 Apr 2016 10:13 PM PDT

un_soldiers
संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी अब तक १०८ कथित पीडितों से पूछताछ कर चुके हैं । इनमें से अधिकतर कम उम्र की लडकियां हैं, जिनसे विदेशी सैनिकों ने बलात्कार किया, यौन उत्पीडन या उनका शोषण किया ।

ओडिशा में सुंदरगढ जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में हिन्दू जनजागृति समिति के प्रसारकार्य को अच्छा प्रतिसाद !

Posted: 02 Apr 2016 10:00 PM PDT

odisha_granth_pradarshan
हिन्दू जनजागृति समिति का 'धर्मं-प्रसार' कार्य के अंतर्गत ओडिशा में सुंदरगढ जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में महाशिवरात्रि के अवसर पर समितिद्वारा प्रसारकार्य किया गया।

भोर (जनपद पुणे) के श्री मांढरदेवी घाटी में एक धर्माभिमानी ने देवताओंका हो रहा अनादर रोका !

Posted: 02 Apr 2016 09:58 PM PDT

vidamban_rokhle
भोर-पुणे के श्री मांढरदेवी घाटी मार्ग पर एक छोटा सा मंदिर है। श्रद्धालुओंने इस मंदिर के सामने विविध देवताओंके चित्रों को उनके चौकट के साथ ही तितरबितर कर रखा था।

जिहादियोंद्वारा हत्या किए गए हिन्दू नेताओंके परिजनोंको न्याय दिलाएंगे – श्री. राधाकृष्णन, तमिलनाडू राज्यप्रमुख, शिवसेना

Posted: 02 Apr 2016 09:53 PM PDT

radhakrishnan
शिवसेना की मदुराई शाखाद्वारा २७ मार्च को एक सभा में बोलते हुए शिवसेना के राज्यप्रमुख श्री. राधाकृष्णन ने कहा कि, 'तमिलनाडू में जिहादियोंद्वारा हत्या किए गए हिन्दु नेताओंके परिजनोंको न्याय दिलाने के लिए शिवसेना प्रयास करेगी !'

इशरत जहां मुठभेड : सेवानिवृत आईपीएस अधिकारी डीजी वंजारा को गुजरात लौटने की अनुमती मिली

Posted: 02 Apr 2016 11:50 AM PDT

d_g_vanjara
विशेष सीबीआई न्यायालय ने इशरत जहां मुठभेड के मुख्य कथित आरोपी सेवानिवृत आईपीएस अधिकारी डीजी वंजारा को गुजरात में प्रवेश करने और वहां ठहरने की अनुमति देकर उनकी जमानत शर्ते मंजूर की है ।

मौलाना मसूद अजहर का मामला देता है, पाकिस्तान और चीन की ‘गहरी दोस्ती’ के स्पष्ट संकेत

Posted: 02 Apr 2016 11:40 AM PDT

pak_china
सुरक्षा परिषद की '१२६७ कमिटी' तक अजहर का मुद्दा पहुंच न पाए, इसके लिए पाकिस्तान के प्रयास से साफ स्पष्ट होता है कि, इस आतंकवादी को किस सिमा तक पाकिस्तान का समर्थन प्राप्त है ।

महिलाएं धर्म में बताए गए अपने अधिकारक्षेत्र में ही रहें – जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वतीजी महाराज

Posted: 02 Apr 2016 06:36 AM PDT

Swaroopananda-Saraswati320
शनिशिंगनापुर के श्री शनिदेव की वेदी पर महिलाओंको प्रवेश का प्रकरण : इस संदर्भ में शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वतीजी महाराज ने दैनिक सनातन प्रभात के प्रतिनिधि से वार्तालाप करते हुए कहा कि, 'मैं महिलाओंके विरोध में नहीं हूं।

Get Hindi News Daily (Hindujagruti.org) delivered by email


(Please check your SPAM folder for verification email by newsletter service)


To subscribe to our English Newsletter click here !


Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages