Today's Hindi News: “धुलिया (महाराष्ट्र) में राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन !” plus 9 more

1 view
Skip to first unread message

HJS Sevak

unread,
Mar 23, 2016, 9:08:29 AM3/23/16
to

Today's Hindi News: “धुलिया (महाराष्ट्र) में राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन !” plus 9 more




Please forward this newsletter to your friends, relatives and others

Link to Hindi News (Hindujagruti.org)

धुलिया (महाराष्ट्र) में राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन !

Posted: 23 Mar 2016 04:39 AM PDT

dhule_rha
लश्कर-ए-तोयबा की आतंकवादी इशरत जहां को तत्कालीन कांग्रेस शासन एवं तत्कालीन गृहमंत्री पी. चिदंबरम तथा केंद्रीय अपराध अन्वेषण विभाग के अधिकारियोंको कठोर दंड देने का आवाहन योग वेदांत सेवा समिति के डॉ. योगेश पाटिल ने यहां आयोजित राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन में १९ मार्च को किया।

जबलपूर : ‘खान क्लासेस’ के संचालकद्वारा १२ वी की छात्रा को प्रेमजाल में फंसाकर किया धर्मपरिवर्तन

Posted: 23 Mar 2016 02:47 AM PDT

khan_classes1
सिविल लाइन स्थित खान क्लासेस में धर्म परिवर्तन होने का समाचार हिन्दू धर्म सेना को प्राप्त हुआ । इसके बाद हिन्दुत्वनिष्ठ कार्यकर्ताआेंने तुरंत पुलिस में जाकर क्लासेस की तालाबंदी कर उसकी पडताल शुरु कर दी है ।

कन्हैया कुमार की तुलना ‘देशभक्त भगतसिंह’ से करना सारे हुतात्माओंका घोर अपमान – हिन्दू जनजागृति समिति

Posted: 23 Mar 2016 02:00 AM PDT

tharoor
हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे ने कांग्रेस के नेता शशि थरूरद्वारा थोर क्रांतिकारी भगतसिंह के विषय में दिए हुए अपमानजनक वक्तव्य के संदर्भ में यह प्रतिक्रिया व्यक्त की है !

भिवंडी (महाराष्ट्र) में ‘भारतमाता की जय’ घोषणा करते हुए अोवैसी को निलंबित करने की ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’द्वारा की मांग !

Posted: 23 Mar 2016 01:58 AM PDT

hindu_unity1
२० मार्च को सायं ५ बजे भिवंडी के टेमघर पाईपलाईन नाके के समीप राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन संपन्न हुआ । इस आंदोलन में विविध हिंदुत्वनिष्ठ संगठनोंके ११० धर्माभिमानी सम्मिलित हुए थे।

बल्लभगढ (हरियाना) में ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ !

Posted: 23 Mar 2016 01:52 AM PDT

vallabgad_rha320
'इशरत जहाँ प्रकरण में पी. चिदंबरम पर कार्रवाई करें', 'डॉ. यरल्लगदा लक्ष्मीप्रसाद को घोषित 'पद्मभूषण' पुरस्कार निरस्त करें' साथ ही 'मस्जिदोंपर लगाए गए अवैध भोंगे सदा के लिए निकालें' इन मांगोंको ले कर हरियाना के वल्लभगढ़ में २० मार्च के दिन 'राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन'किया गया।

जदयू के विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज ने कहा, ‘मैं हत्या की राजनीति करूंगा अथवा करवाऊंगा’ !

Posted: 22 Mar 2016 12:00 PM PDT

gopal_mandal
पहले हत्या की राजनीति करता था, परंतु बीच में इस तरह की राजनीति छोड दी थी । अब विरोधियों द्वारा लगातार मुझ पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है । अब मैं फिर हत्या की राजनीति करूंगा या करवाऊंगा ।"

जेएनयू में मनुस्मृति की प्रतियां जलाने पर छात्रोंने कहा, ‘आपत्त‍िजनक साहित्य जलाना हमारा अधि‍कार !’

Posted: 22 Mar 2016 11:50 AM PDT

manusmruti
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जेएनयू कैंपस में मनुस्मृति की प्रतियां जलाने पर आरोपी छात्रों ने प्रशासन के प्रश्नोंका सोमवार को उत्तर दिया। छात्रों ने कहा कि, आपत्तिजनक साहित्य को जलाना उनका अधिकार है।

कर्नाटक : मंदिर उत्सव में मुसलमान अधिकारी को निमंत्रित करनेका हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनोंद्वारा विरोध

Posted: 22 Mar 2016 11:40 AM PDT

mandir_hindi
कर्नाटक के पुत्तुर जिले में श्री महालिंगेश्वर मंदिर के आमंत्रण पर डिप्टी कमिश्नर एबी इब्राहिम का नाम छपने के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता इसका विरोध कर रहे हैं।

हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुलपति के घर अंबेडकर विद्यार्थी संघटना के छात्रोंद्वारा आक्रमण

Posted: 22 Mar 2016 09:12 AM PDT

vc_todfod
रोहित वेमुला प्रकरण के बाद लंबी छुट्टी से लौटे हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुलपति पी अप्पा राव के घर मंगलावार सुबह कुछ छात्रों ने आक्रमण कर दिया।

जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाने वाले छात्रों की पुलिस ने की पहचान

Posted: 22 Mar 2016 05:14 AM PDT

jnu_students
जेएनयू में लगाए गए देश विरोधी नारों के प्रकरण की जांच कर रही टीमों ने कुछ केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पढ रहे कश्मीरी छात्रों और कुछ व्यवसायीयोंकी भी पहचान की है।

Get Hindi News Daily (Hindujagruti.org) delivered by email


(Please check your SPAM folder for verification email by newsletter service)


To subscribe to our English Newsletter click here !


Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages